51. कच्चे आमों में निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
(A) फॉर्मिक एसिड
(B) बेन्ज़ोइक एसिड
(C) टार्टरिक एसिड
(D) एसीटिक एसिड
Show Answer
Hide Answer
52. निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग भूमिगत जल दबाव को मापने और जल गुणवत्ता परीक्षण के लिए पानी का नमूना लेने के लिए किया जाता है ?
(A) पीज़ोमीटर
(B) गेज ऐडैप्टर
(C) बैरोमीटर
(D) मैनोमीटर
Show Answer
Hide Answer
53. मानव मस्तिष्क में दो न्यूरॉन्स के बीच के अंतर को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?
(A) अक्षतंतु (एक्सॉन)
(B) आवेग (इम्पल्स)
(C) द्रुमाश्म ( डेंड्राइट)
(D) सिनैप्स
Show Answer
Hide Answer
54. गीता की राय में, उसका वजन 55 किलोग्राम से अधिक लेकिन 62 किलोग्राम से कम है। गीता की माँ गीता से सहमत नहीं है और वह सोचती है कि गीता का वजन 50 किलोग्राम से अधिक लेकिन 60 किलोग्राम से कम है । उसके भाई का मानना है, कि उनका वजन 58 किलोग्राम से ज्यादा नहीं हो सकता । यदि वे सभी अपने अनुमान में सही हैं, तो गीता के विभिन्न संभावित वजनों का औसत क्या है ?
(A) 56.5 किलोग्राम
(B) अपर्याप्य डेटा
(C) 56 किलोग्राम
(D) 57 किलोग्राम
Show Answer
Hide Answer
55.
(A) 0.8
(B) 3.25
(C) 2.40
(D) 1.45
Show Answer
Hide Answer
56. ‘हाथ को हाथ न सूझना’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(A) कुछ काम न सूझना ।
(B) भौंचक रह जाना ।
(C) बहुत घना अँधेरा होना ।
(D) असमंजस में पड़ना ।
Show Answer
Hide Answer
57. पितृ + इच्छा के योग से कौन सा शब्द बनेगा ?
(A) पित्रीच्छा
(B) पित्रिच्छा
(C) पितृच्छा
(D) पितरूच्छा
Show Answer
Hide Answer
58. निम्न में से किस विकल्प में सभी शब्द ‘तरंगिणी’ शब्द के पर्यायवाची हैं ?
(A) वनिता, कामिनी, आपगा
(B) निर्झरिणी, निमग्ना, विभावरी
(C) सरिता, तटिनी, निम्नगा
(D) ललना, रमणी, सरिता
Show Answer
Hide Answer
59. निम्नलिखित में से किस विकल्प में वाक्यांश के लिए एक शब्द सही नहीं है ?
(A) पूर्णिमा की रात – कुहू
(B) ऐसी भूमि जो उपजाऊ न हो – ऊसर
(C) शिव का धनुष – पिनाक से
(D) गिरने से कुछ ही बची इमारत – ध्वंसावशेष
Show Answer
Hide Answer
60. निम्नलिखित में से रचनाकार और उनकी रचना के अनुसार कौन सा युग्म गलत है ?
(A) जयशंकर प्रसाद – लोकायतन
(B) मुंशी प्रेमचंद – गोदान
(C) वात्स्यायन – कामसूत्र
(D) बाणभट्ट – कादम्बरी
Show Answer
Hide Answer