81. सऊदी अरब साम्राज्य ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर दक्षिण पूर्व एशिया में मैत्री और सहयोग की संधि (टीएसी) में शामिल होने के दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(A) नेपीडॉ, म्यांमार
(B) बैंकॉक, थाईलैंड
(C) जकार्ता, इंडोनेशिया
(D) वियतनाम, कंबोडिया
Show Answer
Hide Answer
82. पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की स्थापना के लिए सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(A) मुंबई
(B) तेहरान
(C) कतार
(D) बगदाद
Show Answer
Hide Answer
83. भारत के पहले नियोजित आधुनिक शहर की आधिकारिक भाषा निम्नलिखित में से कौन सी है ?
(A) पंजाबी
(B) हरियाणवी
(C) हिंदी
(D) अंग्रेजी
Show Answer
Hide Answer
84. निम्नलिखित में से किससे संबंधित एकमात्र उदाहरण है, जब भारत के राष्ट्रपति ने अपनी वीटो शक्ति का प्रयोग किया ?
(A) दहेज निषेध विधेयक
(B) भारतीय डाकघर (संशोधन) विधेयक
(C) पीईपीएसयू (PEPSU) विनियोग विधेयक
(D) हिंदू कोड विधेयक
Show Answer
Hide Answer
85. खाशाबा दादासाहेब जाधव निम्नलिखित में से किस खेल में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे ?
(A) एथ्लेटिक्स
(B) शूटिंग
(C) कुश्ती
(D) तैराकी
Show Answer
Hide Answer
86. राष्ट्रीय समुद्र – विज्ञान संस्थान (NIO) का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस स्थान पर है ?
(A) डोना पौला, गोवा
(B) विशाखापट्नम, आंध्र प्रदेश
(C) मुंबई, महाराष्ट्र
(D) कोच्चि, केरल
Show Answer
Hide Answer
87. निम्नलिखित में से किस भारतीय स्वतंत्रता सेनानी ने “हिंट्स फॉर सेल्फ-कल्चर” नामक पुस्तक लिखी थी ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) लाला हरदयाल
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
Show Answer
Hide Answer
88. उस जलडमरूमध्य का नाम बताइए जो जावा सागर को हिन्द महासागर से जोड़ता है ।
(A) बोस्फोरस जलडमरूमध्य
(B) मलक्का जलडमरूमध्य
(C) सुंडा जलडमरूमध्य
(D) फॉर्मोसा जलडमरूमध्य
Show Answer
Hide Answer
89. ऋषि मनु के अनुसार, पुरानी पवित्र नदियों सरस्वती और दृषद्वती के बीच का भूभाग ________ के नाम से जाना जाता था ।
(A) इंद्रप्रस्थ
(B) तक्षशिला
(C) वर्णावत
(D) ब्रह्मवर्त
Show Answer
Hide Answer
90. गुजरात के छोटाउदेपुर क्षेत्र में आमतौर पर पिथौरा को प्रसाद के रूप में केवल पुरुषों द्वारा बनाए गए भित्ति चित्र (Wall Murals) अर्पण किये जाते हैं । यहाँ, “पिथौरा” का अर्थ ________ है ।
(A) अन्न के देवता
(B) वन के देवता
(C) लकड़ी के देवता
(D) अग्नि के देवता
Show Answer
Hide Answer