UPSSSC PET exam paper 28 October 2023 - Shift 2 Official Answer Key

UPSSSC PET exam paper 28 October 2023 – Shift 2 Official Answer Key

(प्र. 11-15) : डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न के उत्तर दें :
तालिका एक दुकानदार द्वारा बेची गई वस्तुओं और उनकी कीमतों और लाभ को दर्शाती है।
question number 11

11. दुकानदार ने एक ग्राहक को 2 शर्ट, 3 चश्मे, और 1 किताब बेची । उसका अनुमानित औसत लाभ क्या है ?
(A) ₹60.12
(B) ₹47.75
(C) ₹52.15
(D) ₹56

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

12. स्नेहा ने 1 शर्ट, 2 बैग और 1 पैंट खरीदा और दुकानदार ने अंकित मूल्य पर 5% अतिरिक्त छूट दी, दुकानदार का अनुमानित कुल लाभ ज्ञात कीजिए ।
(A) 72.3
(B) 78.45
(C) 65.9
(D) 80.95

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

13. चश्मे का अंकित मूल्य पुस्तक के अंकित मूल्य से लगभग कितना प्रतिशत अधिक है ?
(A) 56.59%
(B) 62.19%
(C) 87.15%
(D) 50%

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

14. यदि अँगूठी का लागत मूल्य शर्ट के लागत मूल्य से 30% अधिक है और दुकानदार 35% छूट देकर 25% अर्जित करना चाहता है, तो अंकित मूल्य क्या होगा ?

(A) ₹650
(B) ₹840
(C) ₹800
(D) ₹710

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

15. दुकानदार द्वारा बेचे गए चश्मे और किताब पर छूट प्रतिशत का अनुपात क्या है ?
(A) 25 : 16
(B) 16 : 25
(C) 57 : 91
(D) 91 : 57

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

(प्र. 16-20 ) : प्रश्न निम्नलिखित तालिका चार्ट पर आधारित हैं जो एक ट्रेडिंग कंपनी के 2015-16 से 2020-21 तक उसके चार उत्पादों P, Q, R और S पर विज्ञापन व्यय (₹ करोड़ में) को दर्शाता है । ( लाभ – बिक्री – विज्ञापन व्यय)
question number 16
दिए गए वर्षों के लिए बिक्री इस प्रकार है :
question number 16

16. किस वर्ष में उत्पाद Q का लाभ सबसे अधिक है, यदि इसकी बिक्री हर साल कुल बिक्री का 20% है ?
(A) 2020-21
(B) 2016-17
(C) 2018-19
(D) 2019-20

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

17. यदि वर्ष 2016-17 में सभी उत्पादों के लिए विज्ञापन व्यय आधा हो जाता है और 2020-21 में दोगुना हो जाता है और अन्य वर्षों के लिए यह समान रहता है, तो किस वर्ष के दौरान लाभ सबसे अधिक है ?
(A) 2017-18
(B) 2018-19
(C) 2020-21
(D) 2019-20

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

18. दिए गए वर्षों में, उत्पाद S का विज्ञापन व्यय P और R के मिलाकर विज्ञापन व्यय के प्रतिशत के रूप में किस वर्ष में सबसे कम है ?
(A) 2017-18
(B) 2018-19
(C) 2020-21
(D) 2016-17

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

19. यदि वर्ष 2020-21 में उत्पादों P, Q, R और S की बिक्री का अनुपात 2 : 5 : 1 : 2 है, तो S का लाभ उसी वर्ष Q के लाभ का लगभग कितना प्रतिशत है ?
(A) 33.33%
(B) 22.85%
(C) 45.38%
(D) 38.33%

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

20. 2021-22 में कंपनी की बिक्री 30% घट गई । 2021-22 के लिए कुल विज्ञापन खर्च उसी दर से बढ़े, जिस दर से 2019-20 से 2020-21 तक कुल विज्ञापन खर्च बढ़े थे । 2021-22 के लिए अनुमानित लाभ क्या है ?
(A) ₹400.12 करोड़
(B) ₹212.225 करोड़
(C) ₹520.122 करोड़
(D) ₹300 करोड़

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.