UPSSSC PET exam paper 29 October 2023 - Shift 2 Official Answer Key

UPSSSC PET exam paper 29 October 2023 – Shift 2 Official Answer Key

निम्नलिखित लाइन चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें (प्र. 41-45) :
नीचे पाँच ट्रेनों की जोड़ी दी गई है। प्रत्येक जोड़ी की लंबाई का योग और विपरीत दिशा में यात्रा करते समय प्रत्येक जोड़ी में ट्रेनों द्वारा एक दूसरे को पार करने में लगने वाले समय का योग रेखा ग्राफ (लाइन ग्राफ) में दिया गया है ।
लंबाई (डेकामीटर में) और विपरीत दिशा में यात्रा करते समय एक दूसरे को पार करने में लगने वाला समय (सेकंड में) । (1 डेकामीटर = 10 मीटर)
question number 41

41. ट्रेन A द्वारा ट्रेन C को पार करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए यदि वे एक ही दिशा में यात्रा कर रही हैं।

(A) 86 सेकंड
(B) 80 सेकंड
(C) 73 सेकंड
(D) 90 सेकंड

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

42. यदि ट्रेन B और ट्रेन D दोनों विपरीत दिशा में यात्रा कर रही हैं तो उनके द्वारा एक दूसरे को पार करने में लिया गया अनुमानित समय ज्ञात कीजिए ।
(A) 12.69 सेकंड
(B) 7.68 सेकंड
(C) 18.4 सेकंड
(D) 9.78 सेकंड

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

43. यदि ट्रेन E एक निश्चित लंबाई के प्लेटफॉर्म को 50 सेकंड में पार करती है तो ट्रेन D द्वारा उसी प्लेटफॉर्म को पार करने में लिया गया अनुमानित समय ज्ञात कीजिए ।
(A) 102.5 सेकंड
(B) 91.82 सेकंड
(C) 110.5 सेकंड
(D) 78.9 सेकंड

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

44. ट्रेन A पटना से दिल्ली की यात्रा कर रही थी जबकि ट्रेन D दिल्ली से पटना की यात्रा कर रही थी। ट्रेन A, ट्रेन D के 2 घंटे बाद चलती है । यदि दोनों ट्रेनें दिल्ली से 297 किमी की दूरी पर मिलती हैं, तो पटना से दिल्ली के बीच की अनुमानित दूरी ज्ञात करें ।
(A) 489.7 किमी
(B) 448.7 किमी
(C) 529.2 किमी
(D) 505.8 किमी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

45. ट्रेन B और ट्रेन C स्टेशन X से स्टेशन Y जो एक दूसरे से 414 किमी दूर है, तक यात्रा कर रही थी । यदि दोनों एक ही समय पर स्टेशन Y पर पहुँची तो ज्ञात कीजिए कि ट्रेन C के (लगभग) कितने समय बाद, ट्रेन B ने स्टेशन X को छोड़ा होगा ?
(A) 5.96 घंटे
(B) 6.29 घंटे
(C) 5.12 घंटे
(D) 4.87 घंटे

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

निम्नलिखित पाई चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें (प्र. 46-50)
निम्नलिखित पाई चार्ट विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में भारत की जनसंख्या के वितरण (% में) के बारे में जानकारी देता है :
question number 46

46. यदि भारत की कुल जनसंख्या 125 करोड़ है, तो दक्षिण क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र की जनसंख्या का अनुमानित योग (करोड़ों में) क्या है ?
(A) 62.13
(B) 48.75
(C) 42.17
(D) 52.67

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

47. यदि भारत के पूर्वी क्षेत्र की कुल जनसंख्या 126.5 मिलियन है, तो भारत के उत्तरी क्षेत्र की कुल जनसंख्या लगभग कितनी है ? (मिलियन में)
(A) 90.62
(B) 80.96
(C) 73.26
(D) 101.36

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

48. भारत के उत्तरी क्षेत्र की कुल जनसंख्या पूर्वी क्षेत्र की कुल जनसंख्या से कितने प्रतिशत कम है ?
(A) 42%
(B) 26%
(C) 48%
(D) 36%

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

49. भारत में पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 13 : 12 है और केन्द्रीय क्षेत्र में पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 9 : 7 है। केन्द्रीय क्षेत्र में महिलाओं की संख्या भारत की महिलाओं की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है ?
question number 49

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

50. पश्चिम क्षेत्र की कुल जनसंख्या का 50% पुरुष हैं जो भारत में पुरुषों की कुल जनसंख्या के 10% के बराबर है और यदि पश्चिम क्षेत्र में महिलाओं की कुल जनसंख्या 50 मिलियन है, तो भारत में पुरुषों की कुल जनसंख्या कितनी है ?
(A) 550 मिलियन
(B) 450 मिलियन
(C) 575 मिलियन
(D) 500 मिलियन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.