UPSSSC PET exam paper 29 October 2023 - Shift 2 Official Answer Key

UPSSSC PET exam paper 29 October 2023 – Shift 2 Official Answer Key

21. हाल ही में निम्नलिखित में से किस देश ने “घोस्ट शार्क” नामक एक स्वायत्त रोबोटिक अंडरसी वॉरफेयर वाहन को डिजाइन और निर्माण किया है ?
(A) भारत
(B) जर्मनी
(C) न्यूजीलैंड
(D) ऑस्ट्रेलिया

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

22. घोड़े की नाल के आकार की पातालकोट घाटी का रमणीय दृश्य प्रदान करने वाला तामिया हिल स्टेशन भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है ?

(A) कर्नाटक
(B) गोवा
(C) पुडुचेरी
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

23. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत आसियान का क्षेत्रीय सम्भाषण भागीदार (पार्टनर) बना ?
(A) 2012
(B) 1996
(C) 1992
(D) 1995

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

24. तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार भूमि, समुद्र और वायु पर साहसिक कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान है। इस पुरस्कार के लिए नकद पुरस्कार राशि क्या है ?
(A) 05 लाख
(B) 15 लाख
(C) 20 लाख
(D) 10 लाख

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

25. नीतिसार (राजनीति के तत्व) जिसमें कौटिल्य के अर्थशास्त्र का प्रारंभिक मूल पाठ शामिल है, निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखा गया था ?
(A) कामन्दक
(B) वीरसेन
(C) विष्णुगुप्त
(D) श्री हर्ष

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

26. निम्नलिखित में से कौन सा दिन हर साल अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 13 अगस्त
(B) 31 अक्टूबर
(C) 13 अक्टूबर
(D) 11 जुलाई

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

27. निम्नलिखित देशों को उनकी राजधानियों से सुमेलित कीजिए :
(i) जाम्बिया (a) हवाना
(ii) क्यूबा (b) मनामा
(iii) रवांडा (c) लुसाका
(iv) बहरीन (d) किंगाली
(A) (i)-(d), (ii)-(a), (iii)-(b), (iv)-(c)
(B) (i)-(b), (ii)-(d), (iii)-(a), (iv)-(c)
(C) (i)-(c), (ii)-(a), (iii)-(d), (iv)-(b)
(D) (i)-(b), (ii)-(d), (iii)-(c), (iv)-(a)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

28. झोटी चिता और मुरुजा फर्श और दीवारों पर सुंदर पैटर्न बनाने की सफेद कला हैं। यह भारत के लखित में से किस राज्य की कला है ?
(A) ओडिशा
(B) केरल
(C) छत्तीसगढ़
(D) तमिलनाडु

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

29. भारत के महान त्रिकोणमितीय सर्वेक्षण का काम 10 अप्रैल, 1802 को मद्रास में शुरू हुआ जब मद्रास देशांतर से संबंधित एक आधारभूत माप किया गया था । वर्तमान में मद्रास वेधशाला को – किस नाम से जाना जाता है ?
(A) योजना और वास्तुकला स्कूल
(B) भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान
(C) भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान
(D) रमन अनुसंधान संस्थान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

30. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का पहला DBOT (डिज़ाइन, निर्माण, संचालन और हस्तांतरण) मॉडल आउटडोर स्टेडियम है ?
(A) स्पोर्ट्स हब, तिरुवनंतपुरम
(B) जवाहरलाल नेहरू अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, कोच्चि
(C) कोझिकोड कॉर्पोरेशन ईएमएस स्टेडियम, कोझिकोड
(D) महात्मा गांधी स्टेडियम, सेलम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.