UPSSSC PET exam paper 29 October 2023 - Shift 2 Official Answer Key

UPSSSC PET exam paper 29 October 2023 – Shift 2 Official Answer Key

81. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद मुख्यमंत्री के कर्तव्यों को परिभाषित करता है ?
(A) अनुच्छेद 162
(B) अनुच्छेद 170
(E) अनुच्छेद 165
(D) अनुच्छेद 167

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

82. 13 दिसंबर, 1946 को संविधान सभा में “उद्देश्य प्रस्ताव (ऑब्जेक्टिव रिसोल्यूशन)” किसके द्वारा पेश किया गया था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) सरोजिनी नायडू
(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

83. किस अनुच्छेद के तहत आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों को भी निलंबित किया जा सकता है ?
(A) अनुच्छेद 356
(B) अनुच्छेद 359
(C) अनुच्छेद 344
(D) अनुच्छेद 345

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

84. ब्रिटिश प्रधानमंत्री रामसे मैकडोनाल्ड द्वारा बनाया गया सांप्रदायिक पुरस्कार निम्नलिखित में से किसका परिणाम था ?
(A) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
(B) प्रथम गोलमेज सम्मेलन
(C) भारत सरकार अधिनियम 1919
(D) पूना समझौता, 1932

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

85. लैक्टोमीटर निम्नलिखित में से किस सिद्धांत / नियम पर कार्य करता है?
(A) पास्कल का सिद्धांत
(B) न्यूटन का श्यानता का नियम
(C) बर्नूली का सिद्धांत
(D) आर्किमिडीज़ का सिद्धांत

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

86 ‘लोकतंत्र और विकास के लिए पंचायती राज संस्थानों के पुनरुद्धार’ पर एक अवधारणा पत्र तैयार करने के लिए किस समिति को नियुक्त किया गया था ?

(A) राजेश पंत विशेषज्ञ समिति
(B) वाघुल समिति
(C) शिवरामन समिति
(D) एल. एम. सिंघवी समिति

Show Answer

Answer –

Hide Answer

87. भोजन के डिब्बों (cans) पर जिंक के स्थान पर निम्नलिखित में से किस धातु का लेप लगाया जाता है ?
(A) लोहा
(B) मैग्नीशियम
(C) सीसा
(D) टिन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

88. आग के पास किस रसायन का अत्यधिक सूखा पाउडर छोड़ने से CO2 निकलता है ?
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(C) पोटैशियम फॉस्फेट
(D) सोडियम बाइकार्बोनेट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

89. देसी घी की कीमत में 25% की वृद्धि हुई है। एक परिवार को देसी घी की खपत कितने प्रतिशत कम करनी चाहिए ताकि इस खाते में खर्च न बढ़े ?
(A) 18%
(B) 20%
(C) 16%
(D) 24%

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

90. निम्नलिखित में से {(341)491 × (625)317 × (6374)1793) के गुणनफल में इकाई अंक कौन सा हैं ?
(A) 0
(B) 3
(C) 8
(D) 7

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.