UPSSSC PET exam paper 29 October 2023 - Shift 2 Official Answer Key

UPSSSC PET exam paper 29 October 2023 – Shift 2 Official Answer Key

91. फ्लोरोसेंट ट्यूब और सीएफएल (CFL) में निम्नलिखित में से किस धातु का वाष्प होता है जो प्रकृति में विषैला होता है ?

(A) टंगस्टन
(B) पारा
(C) एल्युमिनियम
(D) टाइटैनियम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

92. स्फिग्मोमैनोमीटर का उपयोग निम्नलिखित में से किसे मापने के लिए किया जाता है ?
(A) रक्तचाप
(B) स्वर-रज्जु
(C) रक्त में ग्लूकोज की सांद्रता
(D) कंकाल की मांसपेशी द्वारा विद्युत गतिविधि

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

93. (-27) × (-16) + (-27) × (-14 ) का मान है
(A) 810
(B) – 1110
(C) 1110
(D) -810

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

94. यदि (0.04)2 ÷ (0.008) × (0.2)6 = (0.2)Y, तो Y ज्ञात कीजिए ।
(A) 7
(B) 17
(C) 6
(D) 16

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

95. यदि 12 + 22 + 32 + ….. + 102 = 385, तो 32 + 62 + 92 + ……. + 302 बराबर है
(A) 1155
(B) 3465
(C) 770
(D) 2310

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

96. ‘चाँदी का जूता मारना’ मुहावरे का सही अर्थ निम्न में से कौन सा है ?
(A) रिश्वत देना ।
(B) परवाह न करना ।
(C) बहुत पीटना
(D) आनन्द मनाना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

97. ‘भारतीय आत्मा’ किस कवि का उपनाम है ?
(A) विद्यापति ठाकुर
(B) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) हरिराम व्यास

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

98. ‘उर्मिलेश’ शब्द का संधि-विच्छेद चयन कीजिए ।
(A) उर्मिला + ईश
(B) उर्मिल + ईश
(C) उर्मिल + एश
(D) उर्मिला + एश

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

99. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द पर्यायवाची नहीं हैं ?
(A) विशिख, तीर, इषु
(B) निशीथ, मध्यरात्र, वासर
(C) कैवल्य, निर्वाण, अपवर्ग
(D) अश्म, प्रस्तर, शिला

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

100. निम्नलिखित में से किस विकल्प में शब्द श्रुतिसम भिन्नार्थक का सही अर्थ भेद नहीं है ?
शब्द युग्म अर्थ-भेद
(A) श्वपच – स्वपच चाण्डाल – स्वयं भोजन बनाने वाला
(B) प्रवाल- प्रवार मूँगा – वस्त्र
(C) हुति – हूति
हवन – बुलावा
(D) धाति – थाती धरोहर – स्थिरता

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.