UPSSSC PET exam paper 29 October 2023 - Shift 2 Official Answer Key

UPSSSC PET exam paper 29 October 2023 – Shift 2 Official Answer Key

निम्नलिखित तालिका चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें (प्र. 51-55)
निम्नलिखित तालिका विभिन्न दुकानों द्वारा विभिन्न पुस्तकों पर दी गई छूट % को दर्शाती है । सभी दुकानों पर प्रत्येक पुस्तक का अंकित मूल्य समान है।
question number 51

51. दुकान 1 में पुस्तक A का विक्रय मूल्य ₹395 है और दुकान 2 और 3 में विक्रय मूल्य का अंतर ₹ 36.825 दुकान 2 में लगभग छूट कितने प्रतिशत है ?
(A) 12.5%
(B) 16.98%
(C) 1.26%
(D) 14.13%

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

52. दुकान 2 और 3 में पुस्तक B का औसत विक्रय मूल्य ₹594 है। दुकान 2 में पुस्तक B का विक्रय मूल्य क्या है ?

(A) ₹ 580.5
(B) ₹ 650
(C) ₹ 576.5
(C) ₹ 598

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

53. किताब A बेचने पर दुकान 1 को 10% का लाभ होता है । उसी पुस्तक पर दुकान 3 द्वारा प्राप्त किया गया अनुमानित लाभ / हानि प्रतिशत क्या है ? (निकटतम पूर्णांक तक पूर्णांकित करें ।)
(A) 4%
(B) 1%
(C) 6%
(D) 2%

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

54. दुकान 2 और 3 में पुस्तक D का औसत विक्रय मूल्य ₹1,480 है। पुस्तक D का अंकित मूल्य क्या है ?
(A) ₹1,750
(B) ₹1,800
(C) ₹1,600
(D) ₹1,940

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

55. दुकान 1 और 2 में पुस्तक C पर छूट प्रतिशत का अनुपात 3: 2 है। यदि स्टोर 1 में विक्रय मूल्य ₹ 220 है, तो दुकान 2 में विक्रय मूल्य लगभग कितना है ?
(A) ₹286
(B) ₹230
(C) ₹279
(D) ₹198

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें (प्र. 56-60)
निम्नलिखित तालिका 5 महीनों के लिए 3 परिवारों के फोन बिल (P), बिजली बिल (E) और पानी के बिल, (W) के बिलों की राशि (₹ में) दर्शाती है :
question number 56

56. मई महीने के लिए दिए गए आँकड़ों के अनुसार जन महीने में परिवार ‘X’ द्वारा फोन का बिल, बिजली का बिल और पानी का बिल पर भुगतान की गई राशि में 12%, 16% और 25% की वृद्धि हुई थी। जून माह में उसके तीनों बिलों पर भुगतान की गई कुल राशि ज्ञात कीजिए ।
(A) 2465
(B) 2662
(C) 2356
(D) 2672

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

57. फरवरी माह में तीनों परिवारों द्वारा बिजली बिलों पर भुगतान की गई कुल राशि और अप्रैल माह में तीनों परिवारों द्वारा फोन बिलों पर भुगतान की गई कुल राशि के बीच कितना अंतर है ?
(A) 1500
(B) 550
(C) 1250
(D) 1400

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

58. जनवरी में बिजली पर सबसे अधिक राशि का भुगतान करने वाले परिवार के फोन बिल और बिजली बिल पर भुगतान की गई कुल राशि के बीच अनुपात क्या है ?
(A) 63 : 71
(B) 3 : 4
(C) 2 : 5
(D) 335 : 435

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

59. परिवार ‘X’ द्वारा पानी के बिलों पर भुगतान की गई औसत राशि परिवार ‘Y’ द्वारा पानी के बिलों पर भुगतान की गई औसत राशि से कितनी अधिक/कम है ?
(A) 210
(B) 220
(C) 190
(D) 240

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

60. परिवार ‘Y’ द्वारा फोन बिलों पर भुगतान की गई राशि, दिए गए महीनों में उसकी बिजली बिलों पर भुगतान की गई राशि से लगभग कितने प्रतिशत अधिक है ?
(A) 18%
(B) 12%
(C) 21%
(D) 15%

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.