UPSSSC PET exam paper 29 October 2023 - Shift 2 Official Answer Key

UPSSSC PET exam paper 29 October 2023 – Shift 2 Official Answer Key

61. अकबरनामा का ______ खंड अकबर के प्रशासन, घर, सेना, राजस्व (आय) और उसके साम्राज्य के भूगोल से संबंधित है जिसे आइने अकबरी के नाम से जाना जाता है ।
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) चौथा
(D) तीसरा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

62. भारत में स्थित किस हड़प्पा स्थल में हाकरा मृदभांड के भंडार शामिल हैं जो सिंधु घाटी सभ्यता के शुरुआती चरणों से पहले की बसावट की विशेषता है?

(A) राखीगढ़ी
(B) कालीबंगन
(C) रोपड
(D) धौलावीरा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

63. माना जाता है कि गौतम सिद्धार्थ (गौतम बुद्ध) ने अंतिम अनुभूति के लिए बोधगया जाने से पहले छह साल तक निम्नलिखित में से किस स्थान पर पवित्रतापूर्वक ध्यान किया था ?
(A) लुम्बिनी
(B) सारनाथ
(C) डुगेश्वरी गुफा
(D) कुशीनगर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

64. निम्नलिखित में से कौन सी हर्षवर्द्धन की पहली राजधानी थी?
(A) पाटलिपुत्र
(B) थानेसर
(C) वैशाली
(D) मगध

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

65. सुभाष चंद्र बोस ने 1944 में मोइरांग में आईएनए (INA) ध्वज फहराया था । वह शहर अब निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है ?
(A) सिक्किम
(B) लद्दाख
(C) मिजोरम
(D) मणिपुर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

66. निम्नलिखित में से कौन सी नदी ऐतिहासिक रूप से कर्नाटक के दक्षिण में बंटवाल नदी के रूप में जानी ‘जाती थी ?
(A) नेत्रावती नदी
(B) गौतमी नदी
(C) कालिंदी नदी
(D) पोन्नैयार नदी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

67. 1851 में, गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी निम्नलिखित में से किस राज्य का वर्णन “एक चेरी जो एक दिन हमारे मुँह में गिरेगी” के रूप में किया था ?
(A) सतारा
(B) कन्नौज
(C) अवध
(D) झाँसी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

68. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान कांग्रेस मंत्रालयों ने कब इस्तीफा दिया ?
(A) 1938
(B) 1939
(C) 1941
(D) 1940

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

69. 1942 में विंस्टन चर्चिल द्वारा गांधीजी और कांग्रेस के साथ समझौता करने का प्रयास करने के लिए किसे भारत भेजा गया था ?
(A) सर स्टैफ़ोर्ड क्रिप्स
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड माउंटबेटन
(D) लॉर्ड लिनलिथगो

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

70. भारतीय मुसलमान चाहते थे कि खलीफा को तत्कालीन तुर्की साम्राज्य में मुस्लिम पवित्र स्थानों पर नियंत्रण बनाए रखने की अनुमति दी जाए। इस साम्राज्य को निम्नलिखित में से किस नाम से भी जाना जाता था ?
(A) क्विंग
(B) उमय्यद
(C) ओटोमन
(D) सासैनियन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.