21. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक साक्षरता दर वाला राज्य है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मणिपुर
(c) राजस्थान
(d) मिजोरम
22. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ? जैवमण्डल आरक्षी क्षेत्र राज्य
(a) सिमिलिपाल – ओडिशा
(b) नोकरेक – मेघालय
(c) अगस्त्यमलाई – केरल
(d) कंचनजंघा – हिमाचल प्रदेश
23. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची–I (उद्योग) सूची–II (अवस्थिति)
A. उर्वरक i. कोटा
B. काँच ii. उदयपुर
C. सीमेन्ट iii. जयपर
D. कृत्रिम रेशम iv. श्री गंगानगर
कूट :
A B C D
(a) iv iii ii i
(b) i iv iii ii
(c) ii i iv iii
(d) iii ii i iv
24. निम्नलिखित में से कौनसी नदी सरदार सरोवर परियोजना से सम्बन्धित है ?
(a) नर्मदा
(b) ताप्ती (तापी)
(c) गोदावरी
(d) कावेरी
25. भारत के रेखा मानचित्र पर (a) (b) (c) और (d) चार कोयला क्षेत्रों को प्रदर्शित किया गया है । इनमें से किस एक को मानचित्र पर सही नहीं दिखाया गया है?

(a) सतपुड़ा
(b) सोन घाटी
(c) कारबा
(d) कणपुरा
26. निम्नलिखित समूहों में कौन सा पूर्व से पश्चिम की ओर पर्वत शिखरों का सही क्रम है ?
(a) एवरेस्ट, कंचनजंगा, अन्नपूर्णा, धौलागिरि
(b) कंचनजंगा, एवरेस्ट, अन्नपूर्णा, धौलागिरि
(c) कंचनजंगा, धौलागिरि, अन्नपूर्णा, एवरेस्ट
(d) एवरेस्ट, कंचनजंगा, धौलागिरि, अन्नपूर्णा
27. निम्नलिखित में से कौन भारत के राज्यों का उनके क्षेत्रफल के अवरोही क्रम में सही क्रम है ?
(a) उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ, झारखण्ड, हिमाचल प्रदेश
(b) झारखण्ड, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़
(c) छत्तीसगढ़, झारखण्ड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड
(d) हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, झारखण्ड, छत्तीसगढ
28. निम्नलिखित में से कौनसी नदी गंगा नदी में बाएँ से नहीं मिलती है ?
(a) गोमती
(b) घाघरा
(c) कोसी
(d) सोन
29. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (समुद्री बन्दरगाह) सूची-II (राज्य)
A. अलेपी i. तमिलनाडु
B. इन्नोर ii. ओडिशा
C. पारादीप iii. केरल
D. काकीनाड़ा iv. आन्ध्र प्रदेश
कूट:
A B C D
(a) iii i ii iv
(b) iv ii i iii
(c) i iv iii i
(d) i iii iv ii
30. भारत के दक्कन के पठार पर बैसाल्ट-निर्मित लावा शैलों का निर्माण हुआ है
(a) क्रिटेशियस युग में
(b) प्लीस्टोसीन युग में
(c) कार्बोनीफेरस युग में
(d) मायोसीन युग में
31. 1946 में स्थापित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के सदस्य के रूप में सम्मिलित प्रथम भारतीय कौन थे ?
(a) श्रीमती सरोजिनी नायडू
(b) श्रीमती हंसा मेहता
(c) श्रीमती विजय लक्ष्मी पंडित
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
32. ‘स्टार्ट-I’ एवं ‘स्टार्ट-II’ सन्धियाँ हस्ताक्षरित की गई
(a) अमेरिका व सोवियत संघ के मध्य
(b) अमेरिका व चीन के मध्य
(c) सोवियत संघ व चीन के मध्य
(d) उपरोक्त में से किसी के मध्य नहीं
33. भारत में मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ ?
(a) 1990 में
(b) 1991 में
(c) 1992 में
(d) 1993 में
34. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस समझौते के अन्तर्गत हुई ?
(a) ब्रेटन वुड्स समझौता
(b) ब्रेटन स्टोन समझौता
(c) एस. वुड्स समझौता
(d) यू. थांट समझौता
35. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) को स्थापना कब हुई ?
(a) 1984 में
(b) 1987 में
(c) 1985 में
(d) 1989 में
36. राज्य विधान सभा निम्नलिखित में से किनके निर्वाचन में भाग लेती है ?
I. भारत के राष्ट्रपति के
II. भारत के उपराष्ट्रपति के
III. राज्यसभा के सदस्यों के
IV. राज्य विधान परिषद के सदस्यों के
सही उत्तर चुनिये :
(a) I, II एवं III
(b) I, III एवं IV
(c) I एवं III
(d) I, II एवं IV
37. उत्तरांचल (वर्तमान उत्तराखण्ड) के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(a) श्रीमती मारग्रेट अल्वा
(b) श्री सुदर्शन अग्रवाल
(c) श्री बी.एल. जोशी
(d) श्री सुरजीत सिंह बरनाला
38. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा शहरी स्थानीय शासन की संवैधानिक दर्जा दिया गया ?
(a) 72वां
(b) 73वां
(c) 74वां
(d) 71वां
39. भारत के सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार किसके द्वारा बढ़ाया जा सकता है ?
(a) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(b) संसद द्वारा प्रस्ताव पारित करके
(c) संसद द्वारा विधि बनाकर
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श करके राष्ट्रपति द्वारा
40. मन्त्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) राज्यसभा
(d) लोक सभा
Study fry is the best website.
Thanks a lot.
This is very useful site. I like this site