उत्तराखंड लोकसेवा आयोग सामान्य अध्ययन हल प्रश्नपत्र

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग परीक्षा – 2012 सामान्य अध्ययन हल प्रश्नपत्र

41. निम्नलिखित में से किसको भारतीय संविधान की आत्मा कहा गया है ?
(a) मौलिक अधिकार
(b) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त
(c) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(d) उद्देशिका

42. लोकसभा सचिवालय प्रत्यक्ष रूप से किसकी देखरेख में कार्य करता है ?
(a) गृह मंत्रालय
(b) संसदीय कार्य मंत्रालय
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) लोकसभा अध्यक्ष

43. निम्न में से किसकी नियुक्ति राज्य का राज्यपाल नहीं करता ?
(a) मुख्यमंत्री
(b) सदस्य, राज्य लोक सेवा आयोग
(c) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(d) महान्यायवादी

44. निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत भारतीय संविधान सभा का गठन किया गया ?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(b) क्रिप्स प्रस्ताव, 1942
(c) कैबिनेटमिशन योजना, 1946
(d) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947

45. भारतीय संसद में निम्न में से कौन सम्मिलित है ?
(a) राष्ट्रपति, लोकसभा एवं राज्यसभा
(b) लोकसभा, राज्यसभा एवं प्रधानमंत्री
(c) लोकसभा, राज्यसभा एवं संसदीय कार्य मंत्री
(d) लोकसभा, राज्यसभा एवं संसदीय सचिवालय

46. संसद के दोनों सदनों को संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है :
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत का उपराष्ट्रपति
(c) भारत का प्रधानमंत्री
(d) लोकसभा अध्यक्ष

47. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितना होता है ?
(a) पाँच वर्ष
(b) छः वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
(c) पाँच वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
(d) भारत के राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त

48. जनहित याचिका (पी.आई.एल.) कहाँ पर प्रस्तुत की जा सकती है ?
(a) केवल भारत के सर्वोच्च न्यायालय में
(b) केवल राज्यों के उच्च न्यायालयों में
(c) केन्द्रीय प्रशासनिक प्राधिकरणों में
(d) उच्च न्यायालयों एवं सर्वोच्च न्यायालय दोनों में

49. 1962 के चीन युद्ध से पूर्व उत्तराखण्ड की किस जनजाति के तिब्बत के साथ व्यापारिक सम्बन्ध थे ?
(a)
राजि
(b) भोटिया
(c) बोक्सा
(d) जौनसार

50. ‘गढ़देश सेवा संघ’ का गठन किसने किया ?
(a)
श्रीदेव सुमन
(b) बद्रीदत्त पाण्डे
(c) रामपाल
(d) गोपीचन्द

51. ‘उत्तराखण्ड क्रान्ति दल’ के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(a)
डी.डी. पंत
(b) बद्रीदत्त पाण्डे
(c) दिवाकर भट्ट
(d) मथुराप्रसाद बमराडा

52. ‘उत्तराखण्ड के गांधी के रूप में किसे जाना जाता है ?
(a)
गौरा देवी
(b) सुन्दरलाल बहुगुणा
(c) माधोसिंह भण्डारी
(d) इन्द्रमणी बडोनी

53. एक व्यक्ति पंचायत का चुनाव लड़ सकता है यदि उसने पूर्ण कर ली है
(a) 25 वर्ष की आयु
(b) 30 वर्ष की आयु
(c) 21 वर्ष की आयु
(d) 18 वर्ष की आयु

54. संविधान के किस संशोधन के अन्तर्गत अन्य पिछडा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है ?

(a) 92वें
(b) 93 वें
(c) 94वें
(d) 96 वें

55. राज्यपाल को पद व गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(c) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(d) मुख्यमन्त्री

56. निम्न में से किस राज्य ने सर्वप्रथम लोकायुक्त संस्था की स्थापना की ?
(a)
राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c)
बिहार
(d) गुजरात

57. निम्न में से किस आयोग / समिति ने स्थानीय संस्था ऑम्बुड्समैन बनाने का सुझाव दिया ?
(a) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(b) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग
(c) बलवन्तराय मेहता समिति
(d) अशोक मेहता समिति

58. निम्न में से कौन सी एक समिति भारत में पंचायत राज व्यवस्था से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) दिनेश गोस्वामी समिति
(b) एल.एम. सिंघवी समिति
(c) सादिक अली समिति
(d) अशोक मेहता समिति

59. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत शिक्षण संस्थाओं में, जिसमें गैर-सरकारी व गैर-अनुदान प्राप्त भी सम्मिलित हैं. अन्य पिछड़ों, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षण की सुविधा प्रदान की गई है ?
(a)
अनुच्छेद 15(4)
(b)
अनुच्छेद 15(5)
(c)
अनुच्छेद 16(4)
(d) अनुच्छेद 16(5)

60. 86वें संशोधन द्वारा प्रस्तावित शिक्षा का अधिकार’ किस वर्ष से लागू किया गया ?
(a) 2002 से
(b) 2004 से
(c) 2008 से
(d) 2010 से