21. “गढ़वाल पेन्टिंग्स” पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) धनश्याम सिंह गुप्त
(B) एच. जी. वाल्टन
(C) मोलाराम
(D) मुकुन्दी लाल
Show Answer
Hide Answer
22. लाल टिब्बा पर्यटक स्थल कहां है?
(A) नैनीताल
(B) मंसूरी
(C) रानीखेत
(D) टिहरी
Show Answer
Hide Answer
23. बेदनी बुग्याल कहाँ स्थित है ?
(A) चमोली
(B) पिथौरागढ़
(C) रुद्रप्रयाग
(D) टिहरी
Show Answer
Hide Answer
24. टिहरी नगर में ‘शैमियर नाट्य क्लब’ की स्थापना किसने की थी ?
(A) भवानी दत्त उनियाल
(B) चक्रधर जुयाल
(C) शिव नारायण सिंह
(D) जोध सिंह नेगी
Show Answer
Hide Answer
25. नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान को विश्व ध्रोहर सूची में कब शामिल किया गया ?
(A) 1990
(B) 1988
(C) 1983
(D) 2004
Show Answer
Hide Answer
26. दून घाटी कहाँ स्थित हैं ?
(A) बाहरी हिमालय की तलहटी में
(B) निचले हिमालय क्षेत्र में
(C) ऊपरी हिमालय क्षेत्र में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
27. रूस के सहयोग से निर्मित एंटीबॉयोटिक मेडिसिन्स मेन्युफेक्चरिंग फैक्ट्री किस जिले में स्थित है?
(A) देहरादून
(B) ऋषिकेश
(C) नैनीताल
(D) उत्तरकाशी
Show Answer
Hide Answer
28. नैनीताल स्थित राजभवन की नींव कब रखी गई ?
(A) 17 जनवरी, 1897
(B) 22 जून, 1988
(C) 27 अप्रैल, 1897
(D) 20 मई, 1877
Show Answer
Hide Answer
29. सम्यक जीविका पुरस्कार (Right Livelihood Award) से किस आन्दोलन को सम्मानित किया गया?
(A) चिपको आन्दोलन
(B) ढोला पालकी आन्दोलन
(C) कुली बेगार आन्दोलन
(D) मैती आन्दोलन
Show Answer
Hide Answer
30. जवाहरलाल नेहरू पर्वतारोहण संस्थान कहाँ है?
(A) देहरादून
(B) उत्तरकाशी
(C) चामोली
(D) अल्मोड़ा
Show Answer
Hide Answer
31. किसी एक वस्तु को 39 ₹ में बेंच कर किसी दुकानदार को 30% का लाभ होता है। इसे कितने दाम पर बेचने पर 10% लाभ प्राप्त होगा?
(A) 31 ₹
(B) 32.5 ₹
(C) 30 ₹
(D) 33 ₹
Show Answer
Note:- 130% = 39 ₹
110%=(39*110)/130 = 33 ₹
Hide Answer
32. एक व्यक्ति एक दिन में किसी पुस्तक का 1/3 भाग पढ़ता है। दूसरे दिन वह पहले दिन का ½ पढ़ता है। तीसरे दिन 75 पृष्ठ बचते हैं, तो पुस्तक में कितने पृष्ठ हैं?
(B) 150
(C) 225
(D) 250
Show Answer
Note:-
मान ले की कुल पृष्ठ x हैं|
x – x/3 – x/6 = 75
x = 150
Hide Answer
33. यदि A और B मिलकर किसी कार्य को 15 दिन में पूरा करते हैं और B अकेले उस कार्य को 20 दिन में पूरा करता है, तो A को अकेले उस कार्य को करने में कितना समय लगेगा?
(A) 60
(B) 45
(C) 40
(D) 30
Show Answer
Note:- आवश्यक दिन = (20 * 15)/(20 – 15) = 60 दिन
Hide Answer
34. 120 मी. लम्बाई वाली ट्रेन 45 किमी/घंटा से चलते हुए 230 मी. लम्बे प्लेटफार्म को कितने समय में पार करेंगी?
(A) 36 सेकेण्ड
(B) 28 सेकेण्ड
(C) 14 सेकेण्ड
(D) 18 सेकेण्ड
Show Answer
Note:- पार करने में समय = (120 + 230)/(45 * 5/18) = 28 सेकेण्ड
Hide Answer
35. एक कक्षा में 40 लड़कों की औसत आयु 15 है। कक्षा में 18 लड़कों के एक समूह की औसत आयु 16 है और कक्षा में अन्य 12 लड़कों की औसत आयु 14 है। कक्षा में शेष लड़कों की औसत आयु क्या है?
(A) 15.25 वर्ष
(B) 14.4 वर्ष
(C) 14.75 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Note:-
कुल आयु 40 × 15 = 600
इस प्रकार, 18 × 16 + (12 + 14) = 456
शेष छात्र 10 है और उनकी औसत आयु =600-456= 144÷ 10=14.4
Hide Answer
36. एक वर्गीय पार्क बाहरी ओर से 5 मीटर चौड़े मार्ग से घिरा हुआ है। यदि मार्ग का क्षेत्रफल 1700 वर्ग मीटर है तो पार्क का क्षेत्रफल क्या है?
(A) 3600 वर्ग मीटर
(B) 4900 वर्ग मीटर
(C) 5625 वर्ग मीटर
(D) 6400 वर्ग मीटर
Show Answer
Note:-
मान पार्क की साइड = x मी.
मार्ग का क्षेत्रफल = 2 {(x + 10)5 + 5x}
1700=2(10x+50)
x = (850 – 50)/10 = 80 मीटर
क्षेत्रफल = 80²=6400 वर्ग मीटर
Hide Answer
37. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में गलत संख्या को चुनिये।
110, 156, 210, 272, 342, 424
(A) 424
(B) 210
(C) 272
(D) 342
Show Answer
Note:- श्रृंखला है 102+10, 122+12, 142+14, 162+16, 182+18, 202+20
इसलिए 424 संख्या के स्थान पर 420 होना चाहिए।
Hide Answer
38. शब्दकोष में कौन सा शब्द पहले आएगा?
(A) Carrom
(B) Cramming
(C) Carrier
(D) Cartoon
Show Answer
Note:- Carrier, Carrom, Cartoon, Cramming
Hide Answer
39. विकास एक बिंदु से पूर्व की ओर 20 मीटर चलना शुरु करती है और फिर दायें मुडती है, और 10 मीटर चलती है, फिर बाएं मुडती है और 5 मीटर चलती है, फिर अपने दायें मुडती है और 5 मीटर चलती है। वह प्रारंभिक बिंदु से किस दिशा की ओर है?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम
Show Answer
Note:-
Hide Answer
40. दिए गए विकल्प में से विषम अक्षर का चयन कीजिये –
(A) KP
(B) MR
(C) HR
(D) GL
Show Answer
Note:- सभी अक्षरों के मध्य 5 अक्षरों का अंतर है
Hide Answer
Sir UBTER Post code 252-Assistant librarian ka paper upload kare.
.Aur librarian se related model papers and previous papers bhi update kare.
best
GR8
Please provide ukpcs full study material ,and syllabus of all exam.
This website is very useful so please also add this material in hindi & english
aansu ka bahuvachan rup kya hoga