वन आरक्षी एग्जाम मॉडल पेपर - 01

वन आरक्षी एग्जाम मॉडल पेपर – 01

61. चावल के खेत से कौन सी गैस का उत्सर्जन होता है?
(A) इथेन
(B) नाइट्रोजन
(C) मीथेन
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

62. वनस्पति विज्ञान का पिता कौन है?
(A) ट्रैवरीनस
(B) प्लिनी द एल्डर
(C) लिनिअस
(D) थियोफ्रास्टस

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

63. पौधों की आंतरिक संरचना के अध्ययन को कहा जाता है:
(A) वर्गीकरण
(B) कृषिविज्ञान
(C) एनाटॉमी
(D) आकृति विज्ञान

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

64. भारतीय बॉटनिकल गार्डन_______ में स्थित है:
(A) लखनऊ
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) इलाहाबाद

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

65. वनस्पति घी बनाने के लिए प्रयोग होने वाली गैस है-
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) सल्फर
(D) हाइड्रोजन

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

66. सामान्य फसले उगाने के लिए उर्वर भूमि का PH मान क्या है?
(A) 4 से 5
(B) 5 से 6
(C) 6 से 7
(D) 7 से 8

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

67. भारत में फसल बीमा योजना किस वर्ष शुरू हुई?
(A) 1985 में
(B) 1995 में
(C) 2005 में
(D) 2015 में

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

68. भारत में चावल की खेती के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल किस राज्य का है?
(A) पंजाब
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उत्तरप्रदेश
(D) महाराष्ट्र

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

69. भारत का ‘शक्कर का प्याला’ किस राज्य को कहां जाता है?
(A) पंजाब
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तरप्रदेश
(D) महाराष्ट्र

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

70. भारतीय ‘हरित क्रान्ति’ की जन्म स्थली कहां है?
(A) पंतनगर
(B) लखनऊ
(C) हैदराबाद
(D) दिल्ली

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

71. लौंग की सर्वाधिक खेती कहां होती है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

72.  विश्व में कपास की कृषि के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल किस देश में पाया जाता है?
(A) ब्राजील
(B) चीन
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) भारत

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

73. देश में ‘कृषक दिवस’ प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 23 दिसम्बर
(B) 23 जनवरी
(C) 25 दिसम्बर
(D) 10 जून

Show Answer

Answer- A
Note:-
23 दिसम्बर, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर, जिन्हें कृषकों का मसीहा कहा जाता है, ‘कृषक दिवस’  रूप में मनाया जाता हैं

Hide Answer

74. विश्व उपभोक्ता दिवस(World Consumers Right Day) कब मनाया जाता है?
(A) 28 दिसम्बर
(B) 15 जनवरी
(C) 25 दिसम्बर
(D) 15 मार्च

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

75. निम्नलिखित में से खरीफ की फसल कौनसी नही हैं?
(A) धान
(B) गन्ना
(C) तिलहन
(D) मटर

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

76. सुनहरी क्रांति का सम्बन्ध है?
(A) फल उत्पादन
(B) मासाला उत्पादन
(C) तिलहन उत्पादन
(D) अंडा उत्पादन

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

77. 1 एकड़  कितने वर्ग फूट के बराबर होता है?
(A) 25,500 वर्ग फूट
(B) 16,000 वर्ग फूट
(C) 20,000 वर्ग फूट
(D) 43,560 वर्ग फूट

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

78. ‘नाट्य शास्त्र किसने लिखा?
(A) भवभूति
(B) मातंग
(C) भरतमुनि
(D) भारवि

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

79. मन्त्रि परिषद के सदस्य सामूहिक रूप से उत्तरदायी होते हैं:
(A) लोकसभा के प्रति
(B) राज्यसभा के प्रति
(C) राज्यसभा व लोकसभा दोनों के प्रति
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

80. ‘राष्ट्रीय विकास परिषद्’ का अध्यक्ष कौन है?
(A) प्रधान मंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) उप-राष्ट्रपति
(D) उद्योग मंत्री

Show Answer

Answer- A

Hide Answer