87 खगोलिकी से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

87 खगोलिकी से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

61. यूरेनस (अरुण) सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा में …………. लेता है।
(a) 84 वर्ष
(b) 36 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 48 वर्ष

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

62. निम्नलिखित में से किस ग्रह का घूर्णन अक्ष अत्यधिक झुका हुआ है?
(a) पृथ्वी
(b) अरुण
(c) वरुण
(d) बृहस्पति

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

63. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर है?
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) वरूण
(d) अरुण

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

64. यूरेनस के कितने उपग्रह हैं?
(a) 16
(b) 33
(c) 27
(d) 24

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

65. सौरमण्डल का सबसे ठण्डा ग्रह है
(a) नेप्च्यू न
(b) जुपिटर
(c) मार्स
(d) सेटर्न

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

66. वर्ष दीर्घतम होता है

(a) प्लूटो पर
(b) गुरु पर
(c) नेप्च्यून पर
(d) पृथ्वी पर

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

67. इण्टरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन द्वारा वर्ष 2006 में दी गई एक नई परिभाषा के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह नहीं है?

(a) यूरेनस
(b) नेप्च्यून
(c) प्लूटो
(d) जुपिटर

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

68. किस ग्रह को बौना ग्रह कहा जाता है?
(a) पृथ्वी
(b) बृहस्पति
(c) प्लूटो
(d) शनि

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

69. हाइड्रोजन, हीलियम तथा मीथेन प्रमुख गैसें हैं, जो विद्यमान होती हैं
(a) यूरेनस, नेप्च्यून तथा प्लूटो पर
(b) बृहस्पति, शनि तथा मंगल पर
(c) यूरेनस, नेप्च्यून तथा शुक्र पर
(d) मंगल तथा शुक्र पर

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

70. सौर प्रणाली के ग्रहों को उनके आकार के आधार पर निम्नलिखित में कौन-सा क्रम दिया जाता है?
(a) बृहस्पति, शनि, पृथ्वी, बुध
(b) शनि, बृहस्पति, बुध, पृथ्वी
(c) बुध, पृथ्वी, बृहस्पति, शनि
(d) पृथ्वी, बुध, शनि, बृहस्पति

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

71. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(a) सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह – बृहस्पति
(b) सौरमण्डल का सबसे छोटा ग्रह – बुध
(c) सौरमण्डल का सर्वाधिक चमकीला ग्रह – शुक्र
(d) सौरमण्डल का मन्दतम गति वाला ग्रह – मंगल

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

72. ‘सी ऑफ ट्रांक्विलिटी’ कहाँ पर है?
(a) पृथ्वी
(b) सूर्य
(c) जुपिटर
(d) चन्द्रमा

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

73. मनुष्य ने जब चन्द्रमा पर कदम रखा था, उस समय किसने कहा था, “एक आदमी के लिए यह छोटा कदम है, परन्तु मानवता के लिए एक बड़ी छलांग है।”
(a) इन्दिरा गाँधी
(b) एडविन एल्ड्रिन
(c) रिचर्ड एम. निक्सन
(d) नील आर्मस्ट्रांग

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

74. चन्द्रमा का प्रकाश पृथ्वी तक कितने समय में पहुँचता है?
(a) 500 सेकण्ड में
(b) 400 सेकण्ड में
(c) 1 घण्टे में
(d) 1.34 सेकण्ड में

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

75. चन्द्रमा पृथ्वी से अधिक चमकदार दिखाई देता है
(a) अपसौर
(b) उपसौर
(c) उपभू
(d) अपभू

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

76. चन्द्रमा से एक व्यक्ति को आकाश दिखेगा
(a) नीला
(b) नारंगी
(d) काला
(c) सफेद

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

77. ‘ब्लू मून’ परिघटना होती है
(a) जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हों।
(b) जब एक कैलेण्डर वर्ष में दो लगातार माहों में चार पूर्णिमाएँ हों।
(c) जब एक ही कैलेण्डर वर्ष में तीन बार एक ही माह में दो पूर्णिमाएँ हों।
(d) उपरोक्त में से किसी से भी नहीं।

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

78. चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी है।
(a) 384 हजार किमी
(b) 300 हजार किमी.
(c) 446 हजार किमी.
(d) 350 हजार किमी.

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

79. जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है, तो
(a) उसका भार बढ़ जाता है।
(b) उसका भार घट जाता है।
(c) उसके भार में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
(d) वह पूर्ण रूप से भार रहित हो जाती है।

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

80. चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक-दूसरे की बात नहीं सुन सकते हैं, क्योंकि
(a) चन्द्रमा पर उनके कान काम करना बन्द कर देते हैं।
(b) चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं है।
(c) चन्द्रमा पर वे विशेष प्रकार के अन्तरिक्ष सूट पहने रहते हैं।
(d) चन्द्रमा पर ध्वनि बहुत ही मन्द गति से चलती है।

Show Answer

Answer – b

Hide Answer