सहायक अभियोजन अधिकारी (Assistant Prosecuting Officer – APO) साल्व्ड पेपर 2016, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission- UKPSC) द्वारा वर्ष 2016 में सहायक अभियोजन अधिकारी की भर्ती हेतु हुए एग्जाम का प्रथम प्रश्न पत्र – सामन्य अध्ययन (General Studies) हिंदी पेपर पूर्ण प्रश्नों (with all Questions) व उत्तर कुंजी (Answer Key) के साथ निचे दिया गया है।
कुल प्रश्न – 100
प्रश्न पत्र – प्रथम (सामान्य अध्ययन)
परीक्षा आयोजक – उत्तराखंड लोक सेवा आयोग
परीक्षा वर्ष – 2016
[ सहायक अभियोजन अधिकारी द्वितीय प्रश्न पत्र – विधि (Law) यहाँ उपलब्ध है।]
सहायक अभियोजन अधिकारी साल्व्ड पेपर 2016
प्रश्न पत्र – I
सामान्य अध्ययन (General Studies)
1. 29 फरवरी, 2016 को, किसने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया ?
(a) श्री अरीजित पसायात
(b) श्री ए.के. सिकरी
(c) श्री टी.एस. ठाकुर
(d) श्री एच.एल. दत्तू
Show Answer
Hide Answer
2. T-20 एशिया कप 2016, जो बांग्लादेश में आयोजित हुआ, किस देश ने उसे जीता ?
(a) पाकिस्तान
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) भारत
Show Answer
Hide Answer
3. 2016 की शुरुआत में किस राज्य ने पंचायती राज चुनाव आयोजित किये जिसमें चुनाव लड़ने की योग्यता में मैट्रिक पास होने की शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य थी ?
(b) हरियाणा
(c) दिल्ली
(d) केरल
Show Answer
Hide Answer
4. फरवरी 2016 में किस देश का संसद भवन विश्व में पहला ऐसा भवन बना जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा के जरिये चलने वाला है ?
(a) पाकिस्तान
(b) चीन
(c) कनाडा
(d) इंग्लैण्ड
Show Answer
Hide Answer
5. भारत किस देश के लड़ाकू जेट विमान रफेल’ खरीदेगा ?
(a) रूस
(b) यू.एस.ए.
(c) फ्रांस
(d) इंग्लैण्ड
Show Answer
Hide Answer
6. फरवरी, 2014 में भारत के किस शहर में पहली मोनोरेल का परीक्षण हुआ ?
(a) अहमदाबाद
(b) मुम्बई
(c) बेंगलुरु
(d) मैसूर
Show Answer
Hide Answer
7. कौन सा भारतीय शहर अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का अब स्थायी स्थल बन गया है ?
(a) गोवा
(b) मुम्बई
(c) नई दिल्ली
(d) पुणे
Show Answer
Hide Answer
8. मधेसी आन्दोलन किस देश से सम्बन्धित है ?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) म्यांमार
(d) भूटान
Show Answer
Hide Answer
9. शक सम्वत महीनों का सही क्रम है :
(a) फाल्गुन, पौष, भाद्रपद, ज्येष्ठ
(b) पौष, फाल्गुन, ज्येष्ठ, भाद्रपद
(c) भाद्रपद, फाल्गुन, ज्येष्ट, पौष
(d) ज्येष्ठ, भाद्रपद, पौष, फाल्गुन
Show Answer
Hide Answer
10. बशर अल असद राष्ट्रपति है
(a) यू.ए.ई.
(b) सीरिया
(c) मलेशिया
(d) साइप्रस
Show Answer
Hide Answer
11. निम्नलिखित देशों में से किसके साथ उत्तराखण्ड, सिक्किम, बंगाल, उत्तर प्रदेश तथा बिहार सभी राज्यों की सीमाएँ लगती हैं ?
(a) चीन
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) नेपाल
Show Answer
Hide Answer
12. 2016 में बांग्लादेश में आयोजित अण्डर-19 आई.सी.सी. क्रिकेट वल्र्ड कप में वेस्ट इंडीज ने किस देश को हरा कर फाईनल जीता था ?
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
Show Answer
Hide Answer
13. फरवरी, 2016 में सिल्क रोड ट्रेन समाचारों में थी, जो पहुँची से चलकर ।
(a) मास्को, काबुल
(b) श्रीनगर, कन्याकुमारी
(c) तेहरान, चीन
(d) काबुल, दिल्ली
Show Answer
Hide Answer
14. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें श्री पवन चैमलिंग सबसे लम्बे समय तक मुख्य मंत्री बन गये ?
(a) सिक्किम
(b) असम
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
15. ‘द टर्बुलेंट इयर्स’ के लेखक हैं
(a) प्रणव मुखर्जी
(b) शोभा डे
(c) सोनिया गांधी
(d) एल.के. आडवानी
Show Answer
Hide Answer
16. द्वितीय बौद्ध संगीति आयोजित हुई
(a) वैशाली
(b) उज्जैन
(c) पाटलिपुत्र
(d) कन्नौज
Show Answer
Hide Answer
17. गौतमबुद्ध ने किस स्थान पर ज्ञान प्राप्त किया ?
(a) राजगृह में
(b) लुम्बिनी में
(c) श्रावस्ती
(d) बोधगया में
Show Answer
Hide Answer
18. अर्थशास्त्र में दिए गए तीर्थों की संख्या है
(a) चौदह
(b) सोलह
(c) अठारह
(d) इक्कीस
Show Answer
Hide Answer
19. कनिष्क बौद्ध धर्म की किस शाखा का अनुयायी था ?
(a) हिनयान
(b) महायान
(c) वज्रायन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
20. निम्नलिखित में से किस शासक की उपाधि ‘कविराज’ थी ?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) समुद्रगुप्त
(c) स्कन्दगुप्त
(d) कनिष्क
Show Answer
Hide Answer
Question no.29 right answer is c pune
Tilak founded the first home rule league at the Bombay provincial congress at Belgaum in April,1916.
https://en.wikipedia.org/wiki/Indian_Home_Rule_movement
Sir stenographar paper mai ccc manga hai kya
good collection of study material