6. 25 राज्यों की विधानसभाओं में पारित हुआ एसजीएसटी (GST) बिल
विस्तार: आगामी 1 जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने की कोशिश के तहत अब तक 25 राज्यों की विधानसभाएं एसजीएसटी बिल पारित कर चुकी हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और केरल समेत सात राज्यों ने एसजीएसटी को मंज़ूरी नहीं दी है। दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीएसटी का विरोध करने की बात कही है।
7. ‘ग्लोबल रिटेल इंडेक्स’ में चीन को पछाड़कर भारत शीर्ष पर।
विस्तार: 2017 के ‘ग्लोबल रिटेल डेवलपमेंट इंडेक्स’ के अनुसार, कारोबारी सुगमता के मामले में 30 विकासशील देशों की सूची में चीन को पछाड़कर भारत शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, एफडीआई नियमों में ढील और मांग में बढ़ोतरी से ऐसा हुआ है। बतौर रिपोर्ट, 2020 तक भारत के रिटेल सेक्टर के दोगुना होने की उम्मीद है।
8. नाटो समूह का 29वां सदस्य बना दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देश मोंटेनेग्रो।
विस्तार: दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देश मोंटेनेग्रो आधिकारिक तौर पर नाटो का 29वां सदस्य बन गया है। अमेरिकी विदेश विभाग में आयोजित एक कार्यक्रम में मोंटेनेग्रो के विदेश मंत्री को सदस्यता पत्र सौंपा गया। इसी साल 28 अप्रैल को मोंटेनेग्रो की संसद ने 46-0 मतों के आधार पर नाटो सदस्यता का समर्थन किया था। हालांकि, 35 सांसदों ने मतदान का बहिष्कार किया था।
9. शेर बहादुर देउबा चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए।
विस्तार: वरिष्ठ नेपाली नेता शेर बहादुर देउबा चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए हैं। नेपाल में गठबंधन की शर्तों के मुताबिक, 24 मई को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड ने पीएम पद छोड़ा था। 70 वर्षीय देउबा 1995 से 1997 फिर 2001 से 2002 और 2004 से 2005 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
10. 17 जुलाई को होंगे राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव, परिणाम 20 जुलाई को
विस्तार: मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम ज़ैदी ने बुधवार को बताया कि ज़रूरत पड़ने पर राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होंगे और परिणाम की घोषणा 20 जुलाई को की जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 जून होगी। गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है।