करेंट अफेयर्स (15 अप्रैल – 22 अप्रैल 2017)

11. मार्च में थोक महंगाई घटकर 5.70% पर आई।
विस्तार : – 
सरकार द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च में थोक महंगाई दर मासिक आधार पर घटकर 5.70% रही जबकि फरवरी में थोक महंगाई दर 6.55% थी। वहीं, मार्च में खाने-पीने की वस्तुओं की थोक महंगाई 2.69% से बढ़कर 3.12% रही। हालांकि, इस दौरान मासिक आधार पर ईंधन की थोक महंगाई दर 21.02% से घटकर 18.16% रही।

12. फरारी के F1 ड्राइवर वेटेल ने बहरीन ग्रां.प्री. का खिताब जीता।
विस्तार : – 
फरारी के फॉर्मूला वन ड्राइवर सेबेस्टियन वेटेल ने रविवार को ब्रिटिश प्रतिद्वंद्वी और तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन लुईस हैमिल्टन को हराकर बहरीन ग्रां.प्री. का खिताब जीत लिया। पोल पोज़िशन से शुरुआत करने वाले मर्सिडीज़ के वालटेरी बोटास तीसरे स्थान पर रहे। इस जीत के साथ वेटेल ने ड्राइवरों की विश्व चैंपियनशिप में 7 अंकों की बढ़त बना ली है।

13. ऑस्ट्रेलिया में ‘457 वीज़ा’ समाप्त, अधिकतर भारतीय करते हैं प्रयोग।
विस्तार : – 
ऑस्ट्रेलिया ने 95,000 से अधिक अस्थाई विदेशी कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे वीज़ा कार्यक्रम ‘457 वीज़ा’ को समाप्त कर दिया है और इन कर्मचारियों में ज़्यादातर भारतीय हैं। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने कहा, “आस्ट्रेलियाई कामगारों को अपने देश में रोज़गार में प्राथमिकता मिलनी चाहिए।” दरअसल, इस वीज़ा के ज़रिए विदेशी कर्मचारी अस्थाई तौर पर अॉस्ट्रेलिया में आते हैं।

14. उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें।
विस्तार : – 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि राज्य में नए नियमों के मुताबिक अब शराब की दुकानें दोपहर 3 बजे से लेकर रात 9 बजे तक ही खुलेंगी। गौरतलब है कि इस फैसले से पहले राज्य में शराब की दुकानों के खुलने का समय सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक था।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.