HSSC Female Constable exam 19/09/2021 (Answer Key)

HSSC Female Constable exam 19/09/2021 (Answer Key) Shift 1

61. रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में किस भार वर्ग में रजत पदक जीता ?
(A) पुरुषों के 65 किग्रा फ्री स्टाइल
(B) पुरुषों के 74 किग्रा फ्री स्टाइल
(C) पुरुषों के 57 किग्रा फ्री स्टाइल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

62. एक हजार बाइट (सटीक 1024) के लगभग एक इकाई कहलाती है।
(A) गीगाबाइट
(B) किलोबाइट
(C) टेराबाइट
(D) मेगाबाइट

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

63. 3 – 3 + 3 – 3 ….. 101 बार =
(A) 0
(B) -3
(C) 3
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

64. नीति आयोग द्वारा जारी एमडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 में हरियाणा का प्राप्त स्कोर क्या है ?
(A) 57
(B) 47
(C) 67
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस सूअरों के काटने से पूर्व एनेस्थिसिया के लिए प्रयोग की जाती है?
(A) हैलोवेन
(B) डिस्फलोरेन
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

66. _____ वर्ल्ड वाइड वेब पर हाइपरमीडिया का प्रकाशन करने के लिए एक भाषा है।
(A) C++
(B) Hypermedia
(C) C
(D) HTML

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

67. हरियाणा सशस्त्र पुलिस में ____ बटालियन होती है।
(A) 1
(B) 5
(C) 4
(D) 2

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

68. एक व्यक्ति दक्षिण की ओर 30 मीटर चलता है, फिर अपने दाएं मुड़ते हुए 30 मीटर चलता है, फिर बाएं मुड़ता है और 20 मीटर चलता है, फिर बाएं मुड़ता है और 30 मीटर चलता है। वह अपने आरंभिक बिंदु से कितना दूर है?
(A) 80 मीटर
(B) 30 मीटर
(C) 50 मीटर
(D) 20 मीटर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

69. वर्ष 1955 में एस.आर. राव ने किस हड़प्पा स्थल की खुदाई शुरू की थी?
(A) धोलावीरा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) कालीबंगन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

70. एक सुबह सूर्योदय के बाद, सुरेश एक खंभे की ओर मुख करके खड़ा है। खंभे की छाया उसके बिल्कुल दाएँ पड़ती है। वह किस दिशा में मुख करके खड़ा है?
(A) दक्षिण
(B) पूर्व
(C) आँकड़े अपर्याप्त है
(D) पश्चिम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

71. हरियाणा पुलिस की भूमिका और कार्य
(A) जन व्यवस्था को परिरक्षित रखना
(B) जीवन और सम्पत्ति की रक्षा
(C) अपराध को रोकना और पता लगाना
(D) उक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

72. निम्नलिखित में से हरियाणा का कौन-सा त्यौहार नवसंवत्सर उत्सव के 6 दिनों के बाद मनाया जाता है और बासोडा त्यौहार कहलाता है?

(A) तीज
(B) सलोनी
(C) सिलीसेट
(D) भडलिया नवमी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

73. किले में 2000 सैनिकों के लिए 20 दिनों का पर्याप्त भोजन उपलब्ध है, लेकिन कुछ सैनिकों का स्थानांतरण करके दूसरे किले पर भेज दिया जाता है और खाना 25 दिनों तक चलता है। कितने सैनिकों का स्थानांतरण किया गया था?
(A) 400
(B) 525
(C) 500
(D) 450

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

74. 16 लड़कों की एक पंक्ति में जब प्रकाश को बायीं ओर दो स्थान खिसकाया जाता है, उसका स्थान बाएं छोर से 7 वाँ हो जाता है । पंक्ति के दाएं छोर से उसका पहले का स्थान क्या था?
(A) 9वाँ
(B) 7वाँ
(C) 10वाँ
(D) 8वाँ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

75. केंद्र सरकार की मंत्रीपरिषद केवल ___ के बाद अस्तित्व में आती है।
(A) विभागों का आबंटन
(B) संसद का विश्वास जीतना
(C) प्रधानमंत्री ने कार्यालय की शपथ ली है
(D) सभी मंत्रियों ने कार्यालय की शपथ ली है

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

76. वह विकल्प चुनिए जो दिए गए संयोजन के दर्पण प्रतिबिंब से निकटता से मिलता है।
TARAIN1014A
question number 76

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

77. मस्का डोमेस्टिका किस वर्ग से संबंधित है।
(A) स्तनपायी
(B) इनसेक्ट
(C) एकबीजपत्री
(D) द्विबीजपत्री

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

78. वर्तमान में हरियाणा में कितने जिले है ?
(A) 22
(B) 20
(C) 25
(D) उपर्युक्त में से कोई

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

79. ____ एक विशिष्ट क्षेत्र में चार या अधिक लोगों में एकत्र होने पर रोक लगाता है।
(A) भारतीय दंड संहिता की धारा 144
(B) नागरिक दंड संहिता की धारा 144
(C) आपराधिक दंड संहिता की धारा 144
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. निम्नलिखित में से किसे थैली-कवक कहते हैं ?
(A) बैसिडियोमाइसीट्स
(B) ड्यूटेरोमाइसीट्स
(C) एस्कोमाइसीट्स
(D) फाइकोमाइसीट्स

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

81. एक आदमी 5 मिनट में 600 मीटर लंबी सड़क को पार करता है। किमी प्रति घंटा में उसकी चाल कितनी है?
(A) 7.2
(B) 3.6
(C) 10
(D) 8.4

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

82. चंडीगढ़ की मुख्य योजना ____ के समरूप है।
(A) मानव शरीर
(B) फूल
(C) पक्षी
(D) कंठहार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

83. E, C का पुत्र है। D, C का पति है। B और G, D के क्रमश: एक मात्र भाई और पुत्री हैं। F, E और की मौसी है। B का E से क्या संबंध है?
(A) भतीजी
(B) चाचा
(C) चाची
(D) भतीजा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

84. “WH 1270” चौधरी चरन सिंह हरियाणा एग्रिकल्चरल यूनिवर्सिटी (CCSHAU), हिसार द्वारा जारी निम्नलिखित फसलों में से किसकी नई किस्म है?
(A) अखरोट
(B) जौ
(C) गेहूं
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

85. हरियाणा का वह जिला जिसमें 2011 की जनगणना के अनुसार न्यूनतम बाल जनसंख्या अभिलेखित की गई।
(A) कुरुक्षेत्र
(B) फरीदाबाद
(C) महेंद्रगढ़
(D) पंचकूला

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

86. बिल्लियाँ किस परिवार से संबंध रखती है?

(A) फेलिडी
(B) वोविडी
(C) ओविडी
(D) कैनिडी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

87. अग्नाशय रस में कौन-सा एंजाइमा उपस्थित है, जो पायसीकृत वसा के टूटने के लिए उत्तरदायी है?
(A) लैक्टेज
(B) माल्टेज
(C) ट्रिप्सिन
(D) लाइपेज

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

88. 7 पुरुषों और 6 महिलाओं के समूह से पांच व्यक्तियों को चुनकर एक समिति का गठन इस प्रकार किया जाना है, ताकि उस समिति में कम से कम 3 पुरुष हो। ऐसा कितने तरीकों से किया जा सकता है?
(A) 735
(B) 756
(C) 564
(D) 645

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

89. हरियाणा के पहले महिला विश्वविद्यालय का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
(A) भगत फूल सिंह
(B) कल्पना चावला
(C) स्वामी दयानंद
(D) स्वामी श्रद्धानंद

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

90. हरियाणा पुलिस सेवा में विभिन्न राजपत्रित या अराजपत्रित पदों पर सीधी भर्ती ____ के माध्यम से की जानी चाहिए।
(A) जिला स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड
(B) (A) और (C) दोनों
(C) राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

91. नीचे दिए गए शब्दों को एक सार्थक और तार्किक क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
1. Table
2. Tree
3. Wood
4. Seed
5. Plant
(A) 1,3,2,4,5
(B) 4,5,3,2,1
(C) 1,2,3,4,5
(D) 4,5,2,3,1

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

92. 6% प्रतिवर्ष की दर से 18 महीनों में ₹2,000 का साधारण ब्याज कितना होगा?
(A) ₹180
(B) ₹120
(C) ₹240
(D) ₹216

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

93. किस चिह्न को अदला-बदली करने पर निम्नलिखित समीकरण सत्य होगा?
35 + 7 × 5 ÷ 5 – 6 = 24
(A) – और ÷
(B) + और –
(C) ÷ और +
(D) + और ×

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

94. चुंबकीय क्षेत्र की उपस्थिति में स्पेक्ट्रल रेखाओं का विभाजित होना, ____ कहलाता है।
(A) समरफेल्ड प्रभाव
(B) स्टार्क प्रभाव
(C) बोर प्रभाव
(D) जीमैन प्रभाव

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

96. यदि PAINT का कूट 74128 और EXCEL का कूट 93596 है, तो ACCEPT का कूट क्या होगा?
(A) 455978
(B) 554978
(C) 735961
(D) 547978

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

96. हरियाणा में निम्नलिखित में से कौन परम वीर चक्र विजेता हैं ?
(A) हवलदार लक्ष्मी चंद
(B) सूबेदार शिवचंद राम
(C) मेजर होशियार सिंह
(D) रूप चंद द्रव्यमान

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

97. 10kg वाली एक मशीन गन में 500 ms-1 की गति से 10 गोली प्रति सेकंड़ की दर पर 20 g की गोलियां दागती है। मशीन गन को स्थिति में रखने के लिए वांछित बल क्या है?
(A) 20 N
(B) 10 N
(C) 200 N
(D) 100 N

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

98. बहादुर सिंह जिन्होंने 1978 और 1982 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है, एक भारतीय ____ हैं।
(A) धावक
(B) गोला फेंकने वाले
(C) मुक्केबाज़
(D) पहलवान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

99. दिए गए विकल्पों में से लुप्त पद को ज्ञात करें।
question number 99
(A) 2880
(B) 800
(C) 3240
(D) 1140

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

100. एक परिनालिका के भीतर उत्पन्न मजबूत चुंबकीय क्षेत्र को मृदु लोहे जैसे चुंबकीय पदार्थ के एक टुकड़े को जब ऐसे टुकडे को कुंडली के भीतर रखा जाता है तब चुंबकीकृत करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इस प्रकार बने चुंबक को ___ कहते हैं।
(A) समचुंबक
(B) प्रतिचुंबक
(C) स्थायी चुंबक
(D) विद्युत चुंबक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

See – HSSC Female Constable exam 18/09/2021 (Answer Key)

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.