41. कक्षा में 100 बच्चों का औसत 58 था, बाद में पता चला कि गलती से 86 की जगह 68 लिख दिया गया था, तो उसका सही औसत क्या है?
(A) 58.4
(B) 58.18
(C) 58.26
(D) 58
Show Answer
Hide Answer
42. श्रेणी 6, 14, 39, 160, 795, ? में लुप्त संख्या ?’ क्या हैं ?
(A) 4776
(B) 3776
(C) 2569
(D) 1005
Show Answer
Hide Answer
43. 3 जनवरी 1997 को शुक्रवार था। 3 वर्ष बाद ठीक इसी तिथि को कौनसा दिना होगा ?
(A) रविवार
(B) मंगलवार
(C) सोमवार
(D) शनिवार
Show Answer
Hide Answer
44. वीरू एवं सुनीता की वर्तमान आयु का क्रमश अनुपात 14:17 है। अब से 6 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 17:20 हो जाएगा तो, वीरू की वर्तमान आयु क्या है?
(B) 14 वर्ष
(C) 28 वर्ष
(D) 26 वर्ष
Show Answer
Hide Answer
45. किसी राशि पर 10 प्रतिशत की दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज 525 रूपये है। उसी राशि पर दुगुने समय के लिए वार्षिक दर प्रतिशत आधी होने पर साधारण ब्याज कितना होगा?
(A) 515 रूपये
(B) 550 रूपये
(C) 500 रूपये
(D) 520 रूपये
Show Answer
Hide Answer
46. पीत ज्वर (Yellow Fever) रोग है।
(A) विषाणु जनित
(B) जीवाणु जनित
(C) इनमे से कोई नहीं
(D) प्रोटोजोआ जनित
Show Answer
Hide Answer
47. प्लैटीहेल्मिन्थीज संघ के जन्तुओं में कौनसी विशेषता का कथन असत्य है ?
(A) देहगुहा उपस्थित होती है।
(B) द्विपाश्र्वीय सममिति पाई जाती है।
(C) इनमें चूषक पाये जाते है ।
(D) इनमें उत्सर्जन ज्वाला कोशिकाओं द्वारा होता है।
Show Answer
Hide Answer
48. भगवान महावीर मोल्लेम राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
(A) गोवा
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात
Show Answer
Hide Answer
49. मंगोलिया देश की सीमा किन राष्ट्रों से मिलती है ?
(A) रूस और चीन
(B) रूस और कजाकिस्तान
(C) केवल चीन
(D) रूस, चीन, कजाकिस्तान
Show Answer
Hide Answer
50. वैदिक काल में प्रचलित 16 संस्कारों में से कितने संस्कार शिक्षा से संबंधित थे ?
(A) 4
(B) 1
(C) 3
(D) 2
Show Answer
Hide Answer
51. विम्बलडन चैम्पियनशिप 2018 का पुरूष एकल खिताब किसने जीता है?
(A) माइक ब्रायन
(B) केविन एण्ड्रसन
(C) रॉफेल नडाल
(D) नोवाक जोकोविच
Show Answer
Hide Answer
52. भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्धित हुई –
(A) प्रथम संशोधन द्वारा
(B) 42वें संशोधन द्वारा
(C) नौवें संशोधन द्वारा
(D) आंठवें संशोधन द्वारा
Show Answer
Hide Answer
53. SI पद्दति में ताप का मूल मात्रक क्या है ?
(A) सेल्शियस
(B) केल्विन
(C) फोरेन्हाईट
(D) सेल्शियस एवं केल्विन दोनों
Show Answer
Hide Answer
54. विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर का निर्माण किसने किया ?
(A) आई बी एम
(B) एच सी एल
(C) सी आर सी
(D) सी डैक
Show Answer
Hide Answer
55. यरवदा केन्द्रीय कारागार किस राज्य में स्थित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) तेलंगाना
Show Answer
Hide Answer
56. भारत का देशान्तरीय विस्तार कितना है?
(A) 34° लगभग
(B) 24° लगभग
(C) 26° लगभग
(D) 30° लगभग
Show Answer
Hide Answer
57. प्रसिद्ध उपन्यासकार एमिली दाऊद नासरल्लाह का 14 मार्च 2018 को निधन हो गया। उनका संबंध किस देश से था ?
(A) यूएसए
(B) लेबनान
(C) जर्मनी
(D) ऑस्ट्रेलिया
Show Answer
Hide Answer
58. कैथोड किरण प्रयोग में परमाणु के किस मौलिक कण की खोज की गई ?
(A) पाॅजट्राॅन
(B) इलेक्ट्रान
(C) प्रोटोन
(D) न्यूट्रॉन
Show Answer
Hide Answer
59. ‘बोरिस’ जॉनसन चर्चा में क्यों है ?
(A) भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त नियुक्त किए जाने के कारण
(B) ब्रिटेन के विदेश मंत्री के पद से त्याग पत्र देने के कारण
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) इंग्लैण्ड फुटबॉल टीम के कोच पद से त्याग पत्र देने के कारण
Show Answer
Hide Answer
60. सुल्तान को उसकी प्रजा से और प्रजा को सुल्तान से मुक्ति मिल गई।’ यह कथन किस शासक के लिए था ?
(A) अलाउदीन खिलजी
(B) इल्तुतमिश
(C) फिरोज तुगलक
(D) मुहम्मद तुगलक
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Rajasthan GK Notes पढ़ने के लिए |