61. पृथ्वी पर कुल सौर विकिरण का कितना प्रतिशत भाग पहुँचता है ?
(A) 35
(B) 17
(C) 51
(D) 48
Show Answer
Hide Answer
62. 15वें एशिया मीडिया शिखर सम्मलेन का आयोजन कहां किया गया?
(A) टोक्यो (जापान)
(B) बीजिंग (चीन)
(C) दिल्ली (भारत)
(D) कोलम्बो (श्रीलंका)
Show Answer
Hide Answer
63. भारत में मंत्रिमंडल व्यवस्था की नीवं का श्रेय किसको है ?
(A) लार्ड कैनिंग
(B) लार्ड रिपन
(C) लार्ड मैकाले
(D) लार्ड माउंटबेटन
Show Answer
Hide Answer
64. लिझनिकी स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
(A) मोस्को
(B) अटलांटा
(C) शिकागो
(D) लन्दन
Show Answer
Hide Answer
65. लोकसभा सीटों की अधिकतम संख्या के लिहाज से तीसरे नंबर का अधिकतम लोकसभा सीट वाला राज्य कौनसा है ?
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल
Show Answer
Hide Answer
66. अर्थशास्त्र के लेखक किसके समकालीन थे ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) अशोक
Show Answer
Hide Answer
67. भारतीय रेलवे तथा टेलीग्राफ सेवा किसके शासन में शुरुआत हुई ?
(A) लार्ड कार्नवालिस
(B) लार्ड डलहौजी
(C) लार्ड केन्निग
(D) लार्ड रिपन
Show Answer
Hide Answer
68. भारतीय संविधान में कोई संशोधन लाने का उपक्रमण किया जा सकता है।
1. लोक सभा द्वारा 2. राज्य सभा द्वारा 3. राज्य विधानमंडल 4. राष्ट्रपति द्वारा
उक्त कथनों में से कौनसे कथन सही है?
(A) 1, 2, और 3
(B) केवल 1
(C) 2, 3 और 4
(D) 1 और 2
Show Answer
Hide Answer
69. नपोलियन बोनापार्ट का जन्म कब हुआ ?
(A) 1859
(B) 1869
(C) 1769
(D) 1759
Show Answer
Hide Answer
70. निम्न में से कौनसा क्षेत्र समशीतोष्ण कटिबंध का क्षेत्र है ?
(A) अमेजन बेसिन
(B) टुंड्रा प्रदेश
(C) हैंगा प्रदेश
(D) भूमध्य सागरीय प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
71. राजस्थान में पाया जाने वाला अत्याधिक खनिज है
(A) फेल्स्पार
(B) टंगस्टन
(C) मैंगनीज
(D) सोना
Show Answer
Hide Answer
72. गोपाल, उदय, हुकमा, जीवन चित्रकला की किस शैली से संबंधित थे ?
(A) आमेर-जयपुर शैली
(B) जोधपुर शैली
(C) मेवाड़ शैली
(D) बीकानेर शैली
Show Answer
Hide Answer
73. “काश! यदि मै लडकी होता तो मै अपनी तालीम के लिए वनस्थली ही आता।” यह कथन किसका है? (A) भैरों सिंह शेखावत
(B) पं. जवाहर लाल नेहरू
(C) पंडित हीरालाल शास्त्री
(D) मोहनलाल सुखाडिया
Show Answer
Hide Answer
74. हाडौती पठार की मिट्टी है –
(A) लाल
(B) भूरी
(C) मध्यम काली
(D) कछारी (जलोढ)
Show Answer
Hide Answer
75. युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना लागू की गई है
(A) भारत सरकार द्वारा
(B) राजसीको द्वारा
(C) आर.एफ.सी. द्वारा
(D) अंतर्राष्ट्रीय विकास अभिकरण द्वारा
Show Answer
Hide Answer
76. नदियों के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. सांगौद, उजाड नदी (कालीसिंध नदी की सहायक) के दायें किनारे स्थित है।
2. बालोतरा, लूनी नदी के दायें किनारे स्थित है।
3. बेणेश्वर, सोम नदी के किनारे स्थित है।
4. देव सोमनाथ, सोम नदी के किनारे स्थित है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए.
(A) 2, 3 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 1, 2 और 4
(D) 1, 3 और 4
Show Answer
Hide Answer
77. निम्नलिखित जिलों में किस जिले की सीमा न तो अन्तराष्ट्रीय व न अन्तरराज्यीय सीमा को स्पर्श करती
है ?
(A) जयपुर
(B) बुंदी
(C) बांसवाडा
(D) उदयपुर
Show Answer
Hide Answer
78. राजस्थान का वह जिला, जिसमें औसत वर्षा सबसे अधिक होती है, वह है।
(A) सिरोही
(B) बांसवाडा
(C) झालावाड
(D) भरतपुर
Show Answer
Hide Answer
79. किस जिले का क्षेत्रफल 10000 वर्ग किमी से अधिक है ?
(A) भीलवाड़ा
(B) अजमेर
(C) अलवर
(D) श्रीगंगानगर
Show Answer
Hide Answer
80. अक्टूबर, 2010 में राजस्थान सरकार ने कितने विभाग पंचायती राज संस्था को स्थानांतरित किए ?
(A) 5
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Rajasthan GK Notes पढ़ने के लिए |