81. भोगीलाल पंड्या किस प्रजामण्डल से संबंधित है ?
(A) मेवाड प्रजामण्डल
(B) डूंगरपुर प्रजामण्डल
(C) बांसवाडा प्रजामण्डल
(D) जयपुर प्रजामण्डल
Show Answer
Hide Answer
82. डा. केदारनाथ पुरी किस पुरातात्विक स्थल के अनुसंधानकर्ता है?
(A) आहड़ (उदयपुर)
(B) रंगमहल (हनुमानगढ़)
(C) रैढ़ (टोंक)
(D) नगरी (चितौडगढ़)
Show Answer
Hide Answer
83. निम्न में कौन वर्तमान में राजस्थान के किस संभाग का संभागीय आयुक्त नहीं है ?
(A) राजेश्वर सिंह
(B) कैलाश चन्द्र वर्मा
(C) ललित कुमार गुप्ता
(D) टी. रविकान्त
Show Answer
Hide Answer
84. गंग नहर कौनसी नदी से निकाली गई है ?
(A) गंगा
(B) व्यास
(C) सतलज
(D) साबी
Show Answer
Hide Answer
85. उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन का गठन कब हुआ ?
(A) 2002
(B) 2001
(C) 2003
(D) 2004
Show Answer
Hide Answer
86. दादूपंथ की मुख्य गद्दी कहां है
(A) नरायणा
(B) अजमेर
(C) तिलवाडा
(D) शाहपुरा
Show Answer
Hide Answer
87. निम्न कथनों पर विचार किजिए:
(क) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) जोधपुर में स्थित है।
(ख) राजस्थान में मिट्टी परीक्षण की सुविधा नहीं है।
(ग) राजस्थान में मिट्टी के कटाव की समस्या है।
(A) केवल ख सही है।
(B) केवल क एवं ख सही है।
(C) केवल क सही है।
(D) केवल क एवं ग सही है।
Show Answer
Hide Answer
88. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
(क) चितौडगढ जिला पूर्ण रूप से पर्वतीय है।
(ख) चितौडगढ जिले की भूमि गहरी या मध्यम, काली, पीली, भूरी, कछारी व पहाडी श्रेणीयों में आती है।
(ग) चितौडगढ जिले में नदियों के तटों पर रेतीली तथ दुमट मिट्टी वाली भूमि का प्रचुर विस्तार है जो खाद व सिंचाई द्वारा उपजाऊ बना ली जाती है।
(A) केवल ख सही है।
(B) केवल क एवं ख सही है।
(C) केवल क एवं ग सही है।
(D) केवल क सही है।
Show Answer
Hide Answer
89. किस शिलालेख में चौहानों को वत्सगोज के ब्राह्मण कहां गया है ?
(A) बिजौलिया का शिलालेख
(B) रणकपुर प्रशस्ति में
(C) चीरवे का शिलालेख
(D) शृंगी ऋषि का शिलालेख
Show Answer
Hide Answer
90. राजस्थान का प्रसिद्ध बेणेश्वर मेला किस माह में भरता है ?
(A) फाल्गुन
(B) माघ
(C) पौष
(D) आषाढ़
Show Answer
Hide Answer
91. रावत जग्गा एवं रावत बाघ किस शासक के सरदार थे ?
(A) राणा सांगा
(B) राणा कुम्भा
(C) राणा हम्मीर
(D) राणा प्रताप
Show Answer
Hide Answer
92. राजस्थान सरकार ने बजट 2018-19 में कितने जिलों में फायर डिटेक्शन सिस्टम स्थापित किए जाने की घोषणा की
(A) 25
(B) 27
(C) 20
(D) 30
Show Answer
Hide Answer
93. निम्नलिखित जोडो में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
(A) रायसिंह की बीकानेर प्रशस्ति – 1594 ई.
(B) कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति – 1660 ई.
(C) कुम्भलगढ़ प्रशस्ति – 1460 ई.
(D) रणकपुर प्रशस्ति – 1439 ई.
Show Answer
Hide Answer
94. कोपेन वर्गीकरण के हिसाब से राजस्थान का सर्वाधिक क्षेत्र किस प्रकार के जलवायु प्रदेश के अंतर्गत आता है ?
(A) Aw प्रदेश
(B) Bwhw प्रदेश
(C) Cwg प्रदेश
(D) Bshw प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
95. लसाडिया का पठार राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) गंगानगर
(C) जैसलमेर
(D) कोटा
Show Answer
Hide Answer
96. राजस्थान में यादव राजवंश कहां शासनकर्ता थे ?
(A) केवल जैसलमेर
(B) करौली, जैसलमेर एवं बीकानेर में
(C) करौली एवं जैसलमेर दोनो में
(D) केवल कारौली
Show Answer
Hide Answer
97. जैसलमेर के नरेश कुलदेवी के रूप में किस देवी की पूजा करते थे ?
(A) करणी माता
(B) स्वांगिया
(C) अन्नपूर्णा
(D) नागणेची
Show Answer
Hide Answer
98. नृत्य जो केवल पुरूषों द्वारा किया जाता है
(A) घूमर
(B) तेहरताली
(C) कच्छी घोडी
(D) कत्थक
Show Answer
Hide Answer
99. मारवाड़ की ख्यातों के अनुसार किस शासक ने 52 युद्धों में सफलता प्राप्त की थी ?
(A) राव मालदेव
(B) राव गांगा
(C) राव चूडा
(D) राव जोधा
Show Answer
Hide Answer
100. पेट दर्द में उपयोगी वनौषधि है
(A) शंखपुष्प
(B) काकनाशा
(C) अमलताश
(D) मुलेठी
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Rajasthan GK Notes पढ़ने के लिए |