Rajasthan Jail Prahari Exam Paper - 27 Oct. 2018 (Shift-1)

Rajasthan Jail Prahari Exam Paper – 27 Oct. 2018 (Shift-1)

81. भोगीलाल पंड्या किस प्रजामण्डल से संबंधित है ?
(A) मेवाड प्रजामण्डल
(B) डूंगरपुर प्रजामण्डल
(C) बांसवाडा प्रजामण्डल
(D) जयपुर प्रजामण्डल

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

82. डा. केदारनाथ पुरी किस पुरातात्विक स्थल के अनुसंधानकर्ता है?
(A) आहड़ (उदयपुर)
(B) रंगमहल (हनुमानगढ़)
(C) रैढ़ (टोंक)
(D) नगरी (चितौडगढ़)

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

83. निम्न में कौन वर्तमान में राजस्थान के किस संभाग का संभागीय आयुक्त नहीं है ?
(A) राजेश्वर सिंह
(B) कैलाश चन्द्र वर्मा
(C) ललित कुमार गुप्ता
(D) टी. रविकान्त

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

84. गंग नहर कौनसी नदी से निकाली गई है ?
(A) गंगा
(B) व्यास
(C) सतलज
(D) साबी

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

85. उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन का गठन कब हुआ ?
(A) 2002
(B) 2001
(C) 2003
(D) 2004

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

86. दादूपंथ की मुख्य गद्दी कहां है

(A) नरायणा
(B) अजमेर
(C) तिलवाडा
(D) शाहपुरा

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

87. निम्न कथनों पर विचार किजिए:
(क) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) जोधपुर में स्थित है।
(ख) राजस्थान में मिट्टी परीक्षण की सुविधा नहीं है।
(ग) राजस्थान में मिट्टी के कटाव की समस्या है।
(A) केवल ख सही है।
(B) केवल क एवं ख सही है।
(C) केवल क सही है।
(D) केवल क एवं ग सही है।

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

88. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
(क) चितौडगढ जिला पूर्ण रूप से पर्वतीय है।
(ख) चितौडगढ जिले की भूमि गहरी या मध्यम, काली, पीली, भूरी, कछारी व पहाडी श्रेणीयों में आती है।
(ग) चितौडगढ जिले में नदियों के तटों पर रेतीली तथ दुमट मिट्टी वाली भूमि का प्रचुर विस्तार है जो खाद व सिंचाई द्वारा उपजाऊ बना ली जाती है।

उपर्युक्त कथनों में से –
(A) केवल ख सही है।
(B) केवल क एवं ख सही है।
(C) केवल क एवं ग सही है।
(D) केवल क सही है।

Show Answer

Answer -*

Hide Answer

89. किस शिलालेख में चौहानों को वत्सगोज के ब्राह्मण कहां गया है ?
(A) बिजौलिया का शिलालेख
(B) रणकपुर प्रशस्ति में
(C) चीरवे का शिलालेख
(D) शृंगी ऋषि का शिलालेख

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

90. राजस्थान का प्रसिद्ध बेणेश्वर मेला किस माह में भरता है ?
(A) फाल्गुन
(B) माघ
(C) पौष
(D) आषाढ़

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

91. रावत जग्गा एवं रावत बाघ किस शासक के सरदार थे ?
(A) राणा सांगा
(B) राणा कुम्भा
(C) राणा हम्मीर
(D) राणा प्रताप

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

92. राजस्थान सरकार ने बजट 2018-19 में कितने जिलों में फायर डिटेक्शन सिस्टम स्थापित किए जाने की घोषणा की
(A) 25
(B) 27
(C) 20
(D) 30

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

93. निम्नलिखित जोडो में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
(A) रायसिंह की बीकानेर प्रशस्ति – 1594 ई.
(B) कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति – 1660 ई.
(C) कुम्भलगढ़ प्रशस्ति – 1460 ई.
(D) रणकपुर प्रशस्ति – 1439 ई.

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

94. कोपेन वर्गीकरण के हिसाब से राजस्थान का सर्वाधिक क्षेत्र किस प्रकार के जलवायु प्रदेश के अंतर्गत आता है ?
(A) Aw प्रदेश
(B) Bwhw प्रदेश
(C) Cwg प्रदेश
(D) Bshw प्रदेश

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

95. लसाडिया का पठार राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) गंगानगर
(C) जैसलमेर
(D) कोटा

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

96. राजस्थान में यादव राजवंश कहां शासनकर्ता थे ?
(A) केवल जैसलमेर
(B) करौली, जैसलमेर एवं बीकानेर में
(C) करौली एवं जैसलमेर दोनो में
(D) केवल कारौली

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

97. जैसलमेर के नरेश कुलदेवी के रूप में किस देवी की पूजा करते थे ?
(A) करणी माता
(B) स्वांगिया
(C) अन्नपूर्णा
(D) नागणेची

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

98. नृत्य जो केवल पुरूषों द्वारा किया जाता है
(A) घूमर
(B) तेहरताली
(C) कच्छी घोडी
(D) कत्थक

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

99. मारवाड़ की ख्यातों के अनुसार किस शासक ने 52 युद्धों में सफलता प्राप्त की थी ?
(A) राव मालदेव
(B) राव गांगा
(C) राव चूडा
(D) राव जोधा

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

100. पेट दर्द में उपयोगी वनौषधि है
(A) शंखपुष्प
(B) काकनाशा
(C) अमलताश
(D) मुलेठी

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.