Rajasthan Police Constable Exam Paper 7 November 2020 - Shift 1

Rajasthan Police Constable Exam Paper 7 November 2020 – Shift 1 (Answer Key)

Q21 राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम (मानव निर्मित) झील निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) जयसमंद झील
(B) राजसमंद झील
(C) पिछोला झील
(D) रूप सागर झील

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q22 राजस्थान राज्य में निम्नलिखित विकल्पों में से किस राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) की लंबाई सर्वाधिक है?
(A) NH8
(B) NH 15
(C) NH 14
(D) NH 3A

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q23 राजस्थान का कौन सा मंदिर, ‘चूहों का मंदिर’ कहलाता है?
(A) जमवाय माता गाया
(B) करणी माता मंदिर
(C) कैला देवी मंदिर
(D) जीण माता मंदिर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q24 एक महिला उत्तर की ओर 18 m चली। इसके बाद वह बाएँ मुड़ी और 15m चली। अब वह फिर बाएं मुड़ी और 13 m चली। महिला अब किस दिशा के सम्मुख खड़ी है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q25 इन्टरनेट ब्राउजर में कोई पेज दोबारा लोड करने के लिए ___ बटन का उपयोग किया जाता है
(A) रिलोड
(B) रिफ्रेश
(C) रिसर्च
(D) फारवर्ड

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q26 मॉनीटर की ऊर्ध्व लंबाई का उसकी क्षैतिज लंबाई से जो संबंध है उसे क्या कहते हैं?

(A) डॉट पिच
(B) रिजोल्यूशन
(C) एस्पेक्ट रेशियो
(D) साइज़

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q27 MS-Word में, निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प आपको एक तालिका में दो या अधिक सेल्स को सम्मिलित करने (कंबाइन) की सुविधा देता है?

(A) डिस्ट्रिब्यूट रोज (पंक्तियों का वितरण करें)
(B) इरेजर
(C) स्प्लिट टेबल (तालिका विभाजित करें)
(D) मर्ज सेल्स (सेलों को मर्ज करें)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q28 इनमें से कौन संयुक्त क्षेत्र के उद्योग का एक उदाहरण नहीं है?
(A) कोचीन रिफाइनरी
(B) रिलायंस जियो
(C) मद्रास रिफाइनरी
(D) गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर कंपनी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q29 जयप्रभा मेनन निम्नलिखित में से किस शास्त्रीय नत्य के लिए प्रसिद्ध है?
(A) ओडिसी
(B) मोहिनीअट्टम
(C) कथकली
(D) कुचिपुड़ी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q30 नागालैंड के युद्ध गीत निम्नलिखित में से क्या कहलाते हैं:
(A) हेरेइलियू
(B) टिकिर
(C) सोहर
(D) खुबाकेशेई

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q31 किस राजपूत राजा ने “गंधर्व बाइसी” के नाम से विद्वानों का एक समूह बनाया था?
(A) सावई प्रताप सिंह
(B) अजित सिंह
(C) सवाई जय सिंह
(D) अमर सिंह द्वितीय

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q32 राजस्थान के किस भूभाग में ‘लाल दोमट’ मिट्टी की बहुतायत है?
(A) पूर्वी मैदान
(B) दक्षिणी राजस्थान
(C) पश्चिमी राजस्थान
(D) हाड़ौती का पठार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q33 निम्नलिखित विकल्पों में से किस शहर को राजस्थान का ‘मैनचेस्टर’ कहते हैं?
(A) भीलवाड़ा
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) कोटा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q34 राजस्थान का कौन सा लोक नृत्य केवल महिलाओं द्वारा किया जाता है?
(A) चांग नृत्य
(B) गैर नृत्य
(C) ढोल नृत्य
(D) घूमर नृत्य

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q35 एक आदमी 28 m उत्तर की ओर चला। अब वह दाए मुड़ा और 11 m चला। वह एक बार फिर से दाएँ मुड़ा और 12 m चला। इसके बाद वह बाएँ मुड़ा और 23 m चला। आदमी अब किस दिशा के सम्मुख खड़ा है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q36 ऑनलाइन स्रोतों से डेटा या फाइल को स्थानीय कप्यूटर पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(A) बुकमार्क
(B) कास्ट
(C) ड्रॉपबॉक्स
(D) डाउनलोड

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q37 फ़ाइल बनाना ऑपरेटिंग सिस्टम के ___ प्रबंधन कार्य (मैनेजमेंट फंक्शन) का भाग होता है।
(A) स्मृति (मेमोरी)
(B) प्रक्रिया (प्रोसेस)
(C) फ़ाइल
(D) सुरक्षा (सिक्योरिटी)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q38 MS-Word में, पेज की विषम-सामग्री की पृष्ठभूमि में आभासी पाठ (घोस्ट टेक्स्ट) सम्मिलित करने के लिए ___ का उपयोग किया जाता है।
(A) घोस्ट
(B) कमेंट
(C) वाटर-मार्क
(D) हाइपरलिंक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q39 भारत सरकार द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1982 में
(B) 1981 में
(C) 1985 में
(D) 1984 में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q40 क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर कौन सा है?
(A) प्रम्बानन मंदिर
(B) प्रीह विहार मंदिर
(C) मुनेश्वरम मंदिर
(D) अंकोरवाट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer