Rajasthan Police Constable Exam Paper 7 November 2020 - Shift 1

Rajasthan Police Constable Exam Paper 7 November 2020 – Shift 1 (Answer Key)

Q141 यदि दर्पण को AB रेखा पर रखा जाता है, तो दी गई आकृति की सही दर्पण छवि कौन सी होगी?

question number 141

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q142 जीयूआई (GUI) आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम में, यूजर इंटरफेस निम्नलिखित में से किसका इस्तेमाल नहीं करता है?
(A) कलर
(B) आइकॉन्स
(C) मेनूज
(D) ग्राफ्स

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q143 बिंदुओं (डॉट्स) के विन्यास द्वारा मॉनीटर पर निर्मित छवि (इमेज) ___ भी कहलाती है।
(A) पिक्सेल
(B) डॉट-मैप
(C) डॉट-पिच
(D) डॉट-रेट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q144 ___ एक ऐसा इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग कंप्युटर की स्क्रीन पर रेखाएँ या चित्र बनाने के लिए किया जाता है।
(A) कीबोर्ड
(B) लाइट पेन
(C) जॉयस्टिक
(D) स्कैनर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q145 भारत के किस राज्य का भौगोलिक क्षेत्रफल सर्वाधिक है?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q146 भारत में, लोकसभा में सत्ताधारी दल का नेता आमतौर पर ___ होता है।

(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(C) भारत का उपराष्ट्रपति
(D) भारत का प्रधानमंत्री

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q147 निम्नलिखित में से कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
(A) भारत
(B) ब्राजील
(C) कोलंबिया
(D) चीन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q148 ‘महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन अधिनियम’, महिलाओं की कार्यस्थल पर सुरक्षा हेतु किस वर्ष पारित हुआ?
(A) 2010 में
(B) 2011 में
(C) 2012 में
(D) 2013 में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q149 गतिशील (mobile) ‘रेत के टीले’ को राजस्थान की स्थानीय भाषा में ‘___’ कहते हैं।
(A) ढोर
(B) रोहिड़ा
(C) खेजड़ी
(D) धरियन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q150 निम्नलिखित में से राजस्थान में कौन सा विकल्प पारंपरिक कुटीर उद्योग का एक उदाहरण है?
(A) सीमेंट
(B) ईंट निर्माण
(C) पश्मीना शॉल
(D) हस्तनिर्मित कालीन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

 

इसी परीक्षा के अन्य पेपर –