RSMSSB Agriculture Supervisor Exam Paper 2019 (Answer Key)

11. अमोनियम सल्फेट उर्वरक की तुल्यांकी अम्लीयता कितनी होती है ?
(A) 93
(B) 128
(C) 110
(D) 80

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

12. निम्न फास्फोरस उर्वरकों में से कौन-सा अम्लीय मृदा में उपयोग हेतु उपयुक्त है ?
(A) रॉक फास्फेट
(B) अमोनियम फोस्फेट
(C) डाईअमोनियम फोस्फेट
(D) डाईकेल्सियम फोस्फेट

Show Answer

Answer – 

Hide Answer

13. निम्न में से कौन-सा द्विवर्षीय खरपतवार का उदाहरण है?
(A) साइनोडोन डैक्टीलोन
(B) साइपम रोटेनस
(C) आवीना पटवा
(D) ईकोरियम इन्टीबस

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

14. कम सांद्रता में एट्राजीन का छिड़काव, _______ प्रकार के वाष्पोत्सर्जनरोधी के रूप में कार्य करता है।
(A) प्रकाश परावर्तक
(B) परत बनाने वाला
(C) वृद्धि रोधक
(D) रंध्र बन्द करने वाला

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

15. आलू की सुषुप्तावस्था को दूर करने के लिए काम आने वाला रसायन निम्न में से कौन-सा है ?
(A) पूरिया
(B) एगनान
(C) थायो यूरिया
(D) एटीटान

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

16. निम्न में से कौन-से प्रकार के उर्वरक सामान्यतः भारत विदेश में निर्यात करता है।

(A) नन्नजन वाले
(B) फास्फोरस वाले
(C) पोटाश वाले
(D) जिंक वाले

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

17. सिंगन सुपर फास्फेट में सल्फर का अंश कितना प्रतिशत होता है ।
(A) 14
(B) 12
(C) 18
(D) 11

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

18. राजमा की फसल के लिए संस्तुत नत्रजन की मात्रा (किग्रा/है.) कितनी है।
(A) 40-50 किग्रा /है.
(B) 20 किग्रा /है.
(C) 60-70 किग्रा /है.
(D) 110-120 किग्रा /है.

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

19. खरपतवार नियन्त्रण हेतु “ब्राउन मेन्यूरिंग ” जो कि एक विधि है, कौन-सी फसल के लिए सामान्यतः अपनायी जाती है ।

(A) मक्का
(B) गन्ना
(C) गेहूँ
(D) धान की सीधी बुवाई

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

20. एक हैक्टेयर – सेमी पानी के बराबर होता है –
(A) 1,000 लिटर
(B) 10,00,000 लिटर
(C) 1,00,000 लिटर
(D) 100 लिटर

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer