RSMSSB Agriculture Supervisor Exam Paper 2019 (Answer Key)

71. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान स्थित है-
(A) करनाल
(B) बरेली
(C) पंतनगर
(D) बीकानेर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

72. दूध में उपस्थित वसा का पता किस विधि द्वारा लगाया जाता है?
(A) हेन्सा
(B) स्ट्रीपिंग
(C) गरबर
(D) नकलिंग

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

73. टोंड दूध में उपस्थित वसा व SNI का प्रतिशत मात्रा होता है-
(A) 3.0 व 8.5%
(B) 1.5 व 9%
(C) 2.5 व 8.7%
(D) 4.5 व 9.5%

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

74. भेड़ में समागम की क्रिया को कहते हैं –
(A) सर्विंग
(B) टपिंग
(C) कवरिंग
(D) कल्पिंग

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

75. अविकालीन नस्ल है –

(A) बकरी की
(B) गाय की
(C) भेड़ की
(D) सूअर की

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

76. किस पशु के दूध में इन्सुलिन की मात्रा ज्यादा होती है ?
(A) भैंस
(B) गाय
(C) ऊँटनी
(D) बकरी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

77. ‘रट या मस्त’ अवस्था किस पशु में देखने को मिलती है ?
(A) गाय
(B) भेड़
(C) बकरी
(D) ऊँट

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

78. पशु में गलघोंटू बीमारी का कारण है-
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) फफूंदी
(D) प्रोटोजोआ

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

79. दुग्ध बुखार बीमारी का कारण है-
(A) जीवाणुजनित
(B) विषाणुजनित
(C) प्रोटोजोआजनित
(D) उपापचयी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

80. पशुओं में खुपरका-मुँहपका बीमारी का कारण है-
(A) वायरस (विषाणु)
(B) जीवाणु
(C) फफूंदी
(D) प्रोटोजोआ

Show Answer

Answer – A

Hide Answer