RSMSSB Agriculture Supervisor Exam Paper 2019 (Answer Key)

21. ‘अन्तर्निहित’ शब्द का सही संधि-विच्छेद होगा-
(A) अन्त:+निहित
(B) अन्तर+निहित
(C) अन्तनि+हित
(D) अंत+र्निहित

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

22. ‘दैत्य+अरि’ संधि-विच्छेद का सही संधि शब्द है-
(A) दैत्वारि
(B) दैत्यरि
(C) दैत्यारि
(D) दैत्वारिया

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

23. ‘सन्तोष’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) सु
(B) सम्
(C) सन्
(D) स:

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

24. निम्नलिखित में किस शब्द में प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(A) मौसेरा
(B) आपत
(C) विदेश
(D) प्रबंध

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

25. ‘लाजवाब’ शब्द में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) कर्मधारय समास

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

26. वह कौन-सा समास है जिसका उत्तर पद प्रधान होता है, किन्तु प्रथम पद द्वितीय पद की विशेषता बतलाता है ?

(A) अव्ययीभाव समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) कर्मधारय समास
(D) बहुव्रीहि समास

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

27. ‘पशु-पांशु-पण’ का क्रमश: सही अर्थ प्रकट करने वाला शब्द युग्म है-
(A) पतंगा-रात्रि-गंध
(B) नेवला-घाव-उड़द
(C) जानवर-रेत-मूल्य
(D) जानवर-मूल्य-प्रतिज्ञा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

28. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सागर’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) अंबुधि
(B) रत्नाकर
(C) वारीश
(D) निर्जर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

29. रिक्त स्थान के लिए रेखांकित शब्द का उचित विकल्प चुनें-
सम्पन्न व्यक्ति _______ की व्यथा नहीं जान सकता।
(A) आसन्न
(B) निष्पन्न
(C) विषण्ण
(D) विपन्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

30. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है ?
(A) उच्छवास
(B) नीहारिका
(C) छत्रछाया
(D) महात्मागण

Show Answer

Answer – C

Hide Answer