RSMSSB Agriculture Supervisor Exam Paper 2019 (Answer Key)

61. निम्न में से कौन-सी गाय की नस्ल भारवाहक के लिये जानी जाती है ?
(A) राठी
(B) साहीवाल
(C) गिर
(D) नागौरी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

62. वयस्क गाय का स्थाई दंत सूत्र है-
(A) 1 0/4 C 0/0 PM 3/3 M 3/3
(B) 1 4/0 C 0/0 PM 3/3 M 3/3
(C) 1 0/4 C 3/0 PM 0/3 M 3/3
(D) 1 0/4 C 0/3 PM 3/0 M 3/3

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

63. वसा की मात्रा भैंस की नस्ल में सर्वाधिक पाई जाती है ?
(A) सूरती
(B) मुर्रा
(C) मेहसाना
(D) भदावरी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

64. निम्न में से कौन-सी भैंस की नस्ल नहीं है ?
(A) मुर्रा
(B) नीली रावी
(C) सूरती
(D) राठी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

65. हसियाकार सिंग भैंस की किस नस्ल का प्रमुख लक्षण है ?

(A) सूरती
(B) मुर्रा
(C) मेहसाना
(D) भदावरी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

66. भारत में बकरियों की सबसे बड़ी नस्ल है ?
(A) सिरोही
(B) झकराणा
(C) जमुनापारी
(D) मारवाड़ी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

67. राष्ट्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान स्थित है-
(A) अविकानगर
(B) गजनेर
(C) महेन्द्रगढ़
(D) मकदूम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

68. किस बीमारी में पशु का पोस्टमार्टम नहीं किया जाता है?
(A) एन्थ्रेक्स (Anthrax)
(B) लम्पिजा (Lumpy jaw)
(C) धनुषवाय (टिटेनस)
(D) थनैला (Mastitis)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

69. दूध में स्ट्रीप कप टेस्ट द्वारा किस बीमारी का पता लगाया जाता है?
(A) मेस्टाइटिस
(B) बुसेलोसीस
(C) क्षय रोग
(D) एन्थ्रेक्स

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

70. गाय के दूध का पीला होने का कारण है-
(A) किरेटीन
(B) केरोटीन
(C) खनिज लवण
(D) लेक्टोज

Show Answer

Answer – B

Hide Answer