RSMSSB Agriculture Supervisor Exam Paper 2019 (Answer Key)

41. पद्मश्री कृपालसिंह शेखावत का सम्बन्ध है-
(A) माण्डणा से
(B) उस्ता कला से
(C) ब्लू पॉटरी से
(D) कालबेलिया नृत्य से

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

42. राजकुमार अजीतसिंह को जोधपुर का राज्य पुन: दिलाने में किस का योगदान सर्वाधिक रहा ?
(A) वीर दुर्गादास राठौड़
(B) जैंता व कूंपा
(C) पन्नाधाय
(D) जयमल व पत्ता

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

43. राजस्थान की अधिकांश वर्षा किन मानसूनी पवनों से होती है ?
(A) पूर्वी हवाएँ
(B) पश्चिमी विक्षोभ
(C) दक्षिणी-पश्चिमी हवाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

44. निम्नलिखितम में से कौन-सा नृत्य जसनाथी संप्रदाय के अनुयायीयों द्वारा किया जाता है ?
(A) अग्नि नृत्य
(B) घूमर नृत्य
(C) यम नृत्य
(D) ढ़ोल नृत्य

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

45. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस शहर में होली के दौरान ‘रम्मत’ का आयोजन किया जाता है ?

(A) करौली
(B) जोधपुर
(C) जैमलमेर
(D) बीकानेर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

46. राजस्थान में कृषक आन्दोलन का प्रारंभ सर्वप्रथम कहाँ हुआ ?
(A) बेंगू
(B) दूदवा-खारा
(C) बिजोलियां
(D) सिरोही

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

47. ‘बीज’ व ‘माला’ राजस्थान की किस जनजाति की शाखाएँ है?
(A) सौंसी
(B) डोमोर
(C) सहरिया
(D) कांजर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

48. निम्नलिखित में से कौन-सी झील ‘जगमन्दिर’ व ‘जगनिवास’ के लिए प्रसिद्ध है?
(A) फतेहसागर
(B) पिछोला झील
(C) आनासागर
(D) जयसमन्द झील

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

49. पुरूषों द्वारा पहने जाने वाला आभूषण निम्न में से कौन-सा है?
(A) बोरला
(B) मुरकियाँ
(C) टड्डर
(D) बंगड़ी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

50. ‘चूैप’ नामक आभूषण का सम्बन्ध है-
(A) दाँत
(B) कमर
(C) अंगुली
(D) कान

Show Answer

Answer – A

Hide Answer