RSMSSB Agriculture Supervisor Exam Paper 2019 (Answer Key)

91. ग्लेडियोलस फूल को क्या कहते हैं ?
(A) स्पाईक
(B) गुच्छा
(C) स्थूल मंजरी
(D) कैपिटुलम

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

92. हैड किस फसल का आर्थिक भाग है ?
(A) फूलगोभी
(B) पत्तागोभी
(C) गॉटगोभी
(D) अंकुरित ब्राकली

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

93. खीरावर्गी फसलों में पादप हार्मोन का सेक्स फोर्म बदलने के लिए कब छिड़काव करते हैं ?
(A) 2-4 सच्ची पत्ती अवस्था
(B) 4-6 पत्ती अवस्था
(C) 6-8 पत्ती अवस्था
(D) 9-11 पत्ती अवस्था

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

94. “दुर्गापुरा मधु” किस फसल से सम्बन्धित किस्म है ?
(A) तरबूज
(B) खरबूजा
(C) गुलाब
(D) खीरा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

95. अंगूर की संघाई की कौन-सी विधि से सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त होता है ?

(A) पंडाल
(B) निफिन
(C) शीर्ष
(D) टेलीफोन

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

96. राजस्थान के किन जिलों में “किन्नो” का अधिकतम उत्पादन होता है ?
(A) जयपुर व अजमेर
(B) गंगानगर व हनुमानगढ़
(C) दौसा व सवाई माधोपुर
(D) डूंपरपुर व बांसवाड़ा

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

97. खजूर का प्रसारण किसके द्वारा होता है ?
(A) सर्कस
(B) बीज
(C) तने के बिना (ऑफ-सूट)
(D) कोई नहीं

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

98. राजस्थान में अनार की कौन-सी बहार सबसे उपयुक्त है ?
(A) मृगबहार
(B) हस्तबहार
(C) अम्बेबहार
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

99. अफ्रिकन मेरीगोल्ड (गैंदा) का वनस्पतिक नाम क्या है ?
(A) टैगेटस पेटुड़ा
(B) टैगेटस ईरेक्टा
(C) टैगेटस मनुटा
(D) टैगेटस टैनुफौलियाँ

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

100. निम्न में से कौन-सी विधि को सघन बागवानी कहा जाता है ?
(A) ट्रक गार्डनिंग
(B) किचन गार्डनिंग
(C) बेमौसम गार्डनिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer