RSMSSB Agriculture Supervisor Exam Paper 2019 (Answer Key)

RSMSSB Agriculture Supervisor Exam Paper 2019 Answer Key : RSMSSB Agriculture Supervisor Exam Paper held on 3 March 2019 with Answer key available here. Rajasthan Agriculture Supervisor (कृषि पर्यवेक्षक) का यह एग्जाम 1832 पदों पर भर्ती हेतु RSMSSB (RSSB) द्वारा 03/03/2019 को आयोजित किया गया।

पद :— कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor)
विभाग :— कृषि विभाग, राजस्थान
परीक्षा आयोजक :— RSMSSB (RSSB – Rajasthan Staff Selection Board)
परीक्षा तिथि :— 03/03/2019 (11 AM to 1 PM)
कुल प्रश्न :— 100
Download :— Official Answer Key

RSMSSB Agriculture Supervisor Exam Paper 2019

1. कक्षस्थ कलिकाओं का शाखाओं में बढ़वार कहलाती है-

(A) शाखा निकलना
(B) कल्ले फूटना
(C) गाठ बनना
(D) फूल आना

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

2. सकुल मक्का के प्रमाणित बीज उत्पादन हेतु न्यूनतम पृथक्करण दूरी होनी चाहिए-
(A) 100 मीटर
(B) 200 मीटर
(C) 300 मीटर
(D) 400 मीटर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

3. ‘जिया मेज एवर्टा’ __________ का वानस्पतिक नाम है।
(A) स्वीटकोर्न
(B) पोपकोर्न
(C) वेक्सीकोर्न
(D) सोफ्टकोर्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

4. निम्न में से कौन-सा पोषक तत्व ‘क्लोरोफिल’ का अवयव है?
(A) मेंगेनीज
(B) मैग्नीशियम
(C) मोलीब्डेनम
(D) पोटाश

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

5. अवनालिका क्षरम _________ की बढती अवस्था है।

(A) रिल क्षरण
(B) बौछार क्षरण
(C) परत क्षरण
(D) वायु क्षरम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

6. वह पोषक तत्व जो ‘स्टोमेटा’ की गति और पौधों की कोशिकाओं की स्फीत को बनाये रखता है, हैं-
(A) फोस्फोरस
(B) पोटैशियम
(C) गंधक
(D) मैग्नीशियम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

7. मक्का की दो पंक्तियों के मध्य उड़द की एक या दो पक्तियाँ लगाना, उदाहरण है-
(A) सहचर फसलों का
(B) रक्षक फसलों का
(C) पट्टीदार फसलों का
(D) बहुस्तरीय फसलों का

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

8. लवणीय भुजाओं को किस विधि से सुधारा जा सकता है-
(A) निस्पदन विधि
(B) पाइराइट का प्रयोग
(C) जिप्सम का प्रयोग
(D) चूना का प्रयोग

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

9. जलवायु परिवर्तन से क्या अभिप्राय है?
(A) साप्ताहिक मौसम में बदलाव
(B) मासिक मौसम में बदलाव
(C) दैनिक मौसम में बदलाव
(D) लम्बे समय (> 30 वर्ष) के मौसम में बदलाव

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

10. मृतिका कणों का व्यास होता है-
(A) 0.002 मि. मी. से कम
(B) 0.002 मि. मी. से अधिक
(C) 1.00 – 2.00 मि. मी.
(D) 0.25 – 0.50 मि. मी.

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer