RSMSSB Agriculture Supervisor Exam Paper 2019 (Answer Key)

51. ‘गमैति’ निम्नलिखित में से किस जनजाति के लोगों के नेता होता है?
(A) भील
(B) मीणा
(C) गुर्जर
(D) गरासिया

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

52. ‘कटारगढ़’ राजस्थान के किस जिले का निवास क्षेत्र था?
(A) कुंभलगढ़
(B) रणथम्भौर
(C) तारागढ़
(D) अचलगढ़

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

53. केन्द्रीय मरू क्षेत्र अनुसंधान संस्थान _________ में स्थित है?
(A) अजमेर
(B) बाडमेर
(C) बिकानेर
(D) जोधपुर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

54. ‘राजस्थान कबीर यात्रा’ का संबंध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से है ?
(A) गायन
(B) चित्रण
(C) लेखन
(D) वानिकी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

55. निम्न में से असंगत युग्म को छाँटिए –

(A) ग्रीष्म महोत्सव – माउण्ट आबू
(B) चन्द्रभागा मेला – झालावाड़
(C) हाथी महोत्सव – जयपुर
(D) ऊँट महोत्सव – जैसलमेर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

56. राजस्थान में निम्न में से किस स्थान पर ‘उड़न गिलहरी’ पाई जाती है ?.
(A) मुंकदरा पहाड़ियाँ
(B) रणथम्भौर टाइगर रिजर्व
(C) सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य
(D) सरिस्का टाइगर रिजर्व

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

57. राजस्थान के लांगूरिया गीतों का सम्बन्ध है:-
(A) शीला देवी
(B) करणी माता
(C) बाण माता
(D) कैला देवी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

58. बाला किला राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) अजमेर
(D) जोधपुर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

59. ‘चन्द्रभागा मेला’ राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में आयोजित किया जाता है ?
(A) जयपुर
(B) झालावाड़
(C) जैसलमेर
(D) जालौर

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

60. राष्ट्रीय स्तर का सरसों अनुसंधान केन्द्र स्थित है-
(A) सेवर
(B) टोंक
(C) जयपुर
(D) बस्सी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer