RSMSSB Agriculture Supervisor Exam Paper 2019 (Answer Key)

31. ‘आपकी सौजन्यता बनी रहेगी’ वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है ?
(A) परसर्ग संबंधी
(B) क्रिया संबंधी
(C) सर्वनाम संबंधी
(D) प्रत्यय संबंधी

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

32. ‘सब लोगों से सम्बन्ध रखने वाला’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है :
(A) सार्वकालिक
(B) सार्वजनिक
(C) सार्वदेशिक
(D) सार्नभौमिक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

33. ‘Deputation’ शब्द के लिए उचित परिभाषिक शब्द है –
(A) याचिका
(B) प्रतिनियुक्ति
(C) अनुदान
(D) पदेन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

34. ‘बहुत ही कठिन कार्य करना’ के लिए किस वाक्य में सही मुहावरा प्रयोग में लाया गया है ?
(A) संस्कृत पढ़ना लोहे के चने चबाना है, कोई आसान काम नहीं।
(B) प्रताप ने ज्योंही लगाम लगाई, चेतक हवा से बातें करने लगा।
(C) वह तो मेरी मुट्ठी में है, उससे तो जो चाहो काम करवा दूँ।
(D) भारतीय जवानों से लोहा लेना सरल काम नहीं है।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

35. ‘बैल का बैल गया नौ हाथ का पगहा भी गया’ लोकोक्ति का अर्थ है :

(A) जैसी करनी वैसी भरनी
(B) जबरदस्ती आगे बढ़ाना
(C) बहुत बड़ा घाटा होना
(D) मूर्ख गुण की कद्र करना नहीं जानती

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

36 . राजस्थान की भाषा के लिए राजस्थानी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
(A) कवि कुशल लाभ
(B) सूर्यमल्ल मिश्रण
(C) जार्ज अब्राहम ग्रीसन
(D) जैम्स टोड

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

37. राजस्थान राज्य डेयरी विकास निगम की स्थापना किस वर्ष में की गयी थी ?
(A) 1970
(B) 1975
(C) 1980
(D) 1985

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

38. ‘संत गुण सागर’ व ‘नाम-माला’ किस संत द्वारा रचित है?
(A) धन्ना
(B) दादू
(C) पीपा
(D) मीरा

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

39. सुमेलित कीजिये –
नदी का नाम – उद्गम स्थल
(a) लूनी नदी (1) गोगुन्दा पहाड़ियाँ
(b) बेडच नदी (2) विंध्याचल पहाड़ियाँ
(c) सोम नदी (3) नाग पहाड़ियाँ
(d) माही नदी (4) बीछा मेडा पहाडियाँ
(a) (b) (c) (d)
(A) (4) (3) (2) (1)
(B) (3) (1) (4) (2)
(C) (1) (3) (4) (2)
(D) (3) (2) (1) (4)

Show Answer

Answer – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।

Hide Answer

40. ‘एकलिगमहात्म्य’ किस भाषा में लिखा गया है।
(A) ब्रज
(B) संस्कृत
(C) राजस्थानी
(D) मेवाड़ी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer