RSMSSB LDC exam paper H to M - 2018 (Answer Key) Second Shift

RSMSSB LDC exam paper H to M – 2018 (Answer Key) Second Shift

41. ‘महात्मा गांधी का देश सदा अभारी रहेगा’ वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है।
(A) अधिकपदत्व संबंधी
(B) पदक्रम संबंधी
(C) क्रिया संबंधी
(D) संज्ञा संबंध में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

42. ‘क्या वे लिखेंगे ? वाक्य का भाववाच्य में परिवर्तित रूप है –
(A) क्या वे लिख सकेंगे ?
(B) क्या वह लिखेगा ?
(C) क्या वे लिख सकते हैं ?
(D) क्या उनसे लिखा जाएगा ?

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

43. वे क्रियाएँ जो संज्ञा या विशेषण से बनती हैं, कहलाती हैं –
(A) संयुक्त क्रिया
(B) नामधातु क्रिया
(C) वर्तमानकालिक क्रिया
(D) सकर्मक क्रिया

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

44. ‘त्रिकालदर्शी’ किसे कहते हैं ?
(A) जो तीनों कालों में न हो।
(B) जो तीनों कालों में जीवित रहे।
(C) जो तीनों कालों के बारे में जानता हो
(D) जो तीनों लोकों के बारे में जानता हो

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

45. लाख प्रयत्न करो तब भी कुटिल व्यक्ति अपनी कुटिलता नहीं छोड़ता’ अर्थ के लिए उपयुक्त लोकोक्ति है
(A) कुत्ते की दुम बारह बरस नली में रखो तो भी टेढ़ी की टेढ़ी।
(B) गधा धोने से बछड़ा नहीं हो जाता।
(C) कोई माल मस्त कोई हाल मस्त।
(D) कै हंसा मोती चुगे कै भूखा मर जाय।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

46. विधेयक, आयोग, विनियोजन शब्दों के लिए अंग्रेजी शब्दों का सही विकल्प चयन कीजिए –

(A) Cartage, Bid, Deal
(B) Addict, Committee, Attorney
(C) Bill, Commission, Appropriation
(D) Cabinet, Commitment, Biennial

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

47. ‘नीर-नीड़’ शब्द-युग्म का अर्थ है –
(A) नदी – भवन
(B) बादल – वृक्ष
(C) जल – घोंसला
(D) पानी – घर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

48. पुर – पूर शब्दों के लिए सही अर्थ युग्म चुनिए
(A) नगर – गाँव
(B) नगर – महल
(C) बाढ़ – नगर
(D) नगर – बाढ़

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

49. संज्ञा/शब्द से बना विशेषण नहीं है –
(A) चालबाज
(B) नमकीन
(C) शारीरिक
(D) मार्मिक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

50. संज्ञा से निर्मित विशेषण नहीं है –
(A) शारीरिक
(B) नैतिक
(C) नागरिक
(D) भागना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

51. निम्न में से कौनसा शब्द शुद्ध है
(A) उज्ज्वल
(B) उज्जवल
(C) उजवल
(D) उज्वल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

52. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है –
(A) गरिष्ट
(B) अवशिष्ठ
(C) श्रृंगार
(D) घनिष्ठ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

53. ‘कामायनी’ के रचियता जयशंकर प्रसाद हैं – इस वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है ?
(A) कारक सम्बन्धी अशुद्धि
(B) वचन सम्बन्धी अशुद्धि
(C) वर्तनी सम्बन्धी अशुद्धि
(D) लिंग सम्बन्धी अशुद्धि

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

54. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य है
(A) श्रीकृष्ण के अनेक नाम प्रमुख हैं।
(B) श्रीकृष्ण के अनेक प्रकार के नाम हैं।
(C) श्रीकृष्ण के अनेक नाम हैं।
(D) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

55. निम्नलिखित में से कर्मवाच्य नहीं है
(A) बाहर किसने आवाज दी
(B) तुम्हें गणित किसने पढ़ाया
(C) दुकान से सामान लाया जाए।
(D) आदेश दिया जाये

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

56. निम्नलिखित में से कर्तृवाच्य वाक्य चिन्हित चिन्हित कीजिए
(A) दरवाजे पर ताला लगा दिया जाये।
(B) छात्रों द्वारा कुर्सी तोड़ डाली गयी।
(C) रावण ने सीता का हरण किया।
(D) पुस्तक अलमारी में रखी जाती है।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

57. निम्न में से सकर्मक क्रिया का उदाहरण चुनिए
(A) रमेश देर तक सोता है।
(B) गगन आम खाता है।
(C) पक्षी उड़ रहे हैं।
(D) गीता हँस, रही है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

58. ‘घोड़ा दौड़ रहा है’ वाक्य में क्रिया है –
(A) संयुक्त क्रिया
(B) पूर्वकालिक
(C) सकर्मक
(D) अकर्मक क्रिया

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

59. रेखांकित वाक्यांश के लिए उचित शब्द चुनिए
आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास है करना पड़ेगा।
(A) प्रत्येक
(B) प्रारूपतः
(C) प्रत्यक्ष
(D) परोक्ष

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

60. ‘राजर्षि’ शब्द में कौनसी संधि है ?
(A) गुण संधि
(B) यण संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) वृद्धि संधि

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.