RSMSSB LDC exam paper H to M - 2018 (Answer Key) Second Shift

RSMSSB LDC exam paper H to M – 2018 (Answer Key) Second Shift

21. निम्नलिखित में से किस शब्द में, ‘अक’ प्रत्यय नहीं है ?
(A) पावक
(B) तैराक
(C) गायक
(D) अंकक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

21. किस समूह के सभी शब्द सही पर्यायवाची हैं ?
(A) सिंधु सुता, वृषभानुजा, वीचि
(B) कीनाश, अन्तक, मध्वरि
(C) सहोदर, भ्राता, रण
(D) माधव, केशव, पीताम्बर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

23. ‘अवतल’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द छाँटिए –
(A) उत्ताल
(B) उत्तल
(C) त्रिताल
(D) पाताल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

24. ‘इला’ शब्द के अनेकार्थक शब्द का उचित विकल्प होगा –
(A) पृथ्वी, वाणी, वराह
(B) सरस्वती, वाणी, अंश
(C) पृथ्वी, गाय, सरस्वती
(D) चन्द्रमा, पृथ्वी, गाय

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25. ‘य’ प्रत्यय से निर्मित शब्द नहीं है –
(A) तारूण्य
(B) दर्शनाय
(C) धैर्य
(D) दांपत्य

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

26. निम्नलिखित में से ‘समुद्र’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है –

(A) अर्णव
(B) उदधि
(C) जलद
(D) नदीश

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

27. ‘कायर’ शब्द का विलोम शब्द छाँटिए –
(A) वीर
(B) धीर
(C) उत्साही
(D) वीरता

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

28. निम्नलिखित में से कौनसा विलोम-युग्म सही है?
(A) प्राचीन – पुरातन
(B) विज्ञ – सुविज्ञ
(C) राग – अनुराग
(D) अंतरंग – बहिरंग

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

29. निम्नलिखित शब्दों में से ‘चपला’ का अर्थ नहीं है –
(A) लक्ष्मी
(B) विद्युत
(C) चंचल स्त्री
(D) तरंग

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

30. ‘उपल-उत्पल, उर-ऊरु’ शब्दों के उचित युग्म बताइए –
(A) उचित – कमल, भीतर – बाहर
(B) बादल – घड़ा, मन – पेट
(C) कमल – पाषाण, जाँघ – पेड़
(D) पत्थर – कमल, हृदय – जाँघ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

31. शब्द युग्म ‘अम्बुज और अम्बुधि’ में अम्बुज का अर्थ है कमल तो अम्बुधि का अर्थ होगा –
(A) तालाब
(B) सागर
(C) नदी
(D) गुलाब

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

32. संज्ञा शब्द ‘नमक’ से बना विशेषण है –
(A) नमकिय
(B) नमकीन
(C) नामिक
(D) नामक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

33. वर्तनी संबंधी अशुद्धि से युक्त कौनसा शब्द है?
(A) महिना
(B) लीजिये
(C) शताब्दी
(D) श्रीमती

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

34. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) अपना घर खाली पड़ा रहने न दीजिए
(B) मुझे सारे सामान उठाने पड़े
(C) मैं अपना काम स्वयं कर देता हूँ
(D) अपराधियों की धर-पकड़ हो रही है

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35. ‘आदेश का पालन किया जाए’ वाक्य में प्रयुक्त वाच्य है –
(A) कोई नहीं
(B) भाववाच्य
(C) कर्मवाच्य
(D) कर्तृवाच्य

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36. ‘वह खाना खाकर सो गया’ वाक्य में रेखांकित क्रिया है –
(A) सकर्मक
(B) अकर्मक
(C) द्विकर्मक
(D) पूर्वकालिक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

37. ‘प्रागैतिहासिक’ शब्द निम्न में से किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त हुआ है ?
(A) जिस इतिहास के प्रमाण हो
(B) ज्ञात इतिहास से पूर्व का समय
(C) लिपिबद्ध इतिहास
(D) अति प्राचीन इतिहास

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

38. किस विकल्प में ‘कृति-कृती’ का सही अर्थ-भेद है ?
(A) निपुण, रचना
(B) संपन्न, श्रद्धेय
(C) रचना, चतुर
(D) श्रद्धेय, संपन्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. कौनसा शब्द संज्ञा है ?
(A) अपेक्षा
(B) आदरणीय
(C) अपमानित
(D) आर्थिक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

40. निम्नलिखित में से किस क्रमांक में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(A) श्रृंगार, पुनरवलोकन, आर्शीवाद
(B) पैत्रिक, सुश्रूषा, अन्तर्राष्ट्रीय
(C) जिजीविषा, प्रौढ़, अंतरंग
(D) दाम्पत्य, सोजन्यता, सौदर्य

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.