41. इनमें से कौन उत्तराखण्ड का लोक वाद्य यन्त्र है ?
(A) वीणा
(B) सितार
(C) हुड़का
(D) तानपुरा
Show Answer
Hide Answer
42. किसे प्राचीन काल में ‘कुब्जाग्रामक’ नाम से जाना जाता था?
(A) हरिद्वार
(B) श्रीनगर
(C) ऋषिकेश
(D) कनखल
Show Answer
Hide Answer
43. अल्मोड़ा के पूर्व में स्थित ‘खगमरा किले’ का निर्माण किस राजा ने करवाया ?
(A) राजा भीमचन्द
(B) राजा कल्याण चन्द
(C) राजा सोम चन्द
(D) बाज बहादुर चन्द
Show Answer
Hide Answer
44. ‘इनसाइक्लोपीडिया ऑफ़ उत्तराखण्ड’ किसे कहा जाता है ?
(A) मंगलेश डबराल
(B) शिव प्रसाद डबराल
(C) वीरेन डंगवाल
(D) गोविन्द चातक
Show Answer
Hide Answer
45. त्रेता युग किस काल को कहा जाता है ?
(A) महाभारत
(B) पुराण
(C) रामायण
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
46. राजी जनजाति के लोग किस जनपद में निवास करते हैं?
(A) ऊधम सिंह नगर
(B) पिथौरागढ़
(C) चम्पावत
(D) अल्मोड़ा
Show Answer
Hide Answer
47. ‘गौला’ नदी पर कौन सा शहर स्थित है ?
(A) काशीपुर
(B) चम्पावत
(C) हरिद्वार
(D) हल्द्वानी
Show Answer
Hide Answer
48. भागीरथी का उद्गम स्थल है –
(A) गंगोत्री
(B) उत्तरकाशी
(C) गोमुख
(D) पिण्डारी गलेशियर
Show Answer
Hide Answer
49. टिफिन टॉप कहाँ स्थित है?
(A) नैनीताल
(B) भीमताल
(C) रानीखेत
(D) हल्द्वानी
Show Answer
Hide Answer
50. उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड स्थापित हुआ था–
(A) 9 दिसम्बर 2002
(B) 9 दिसम्बर 2001
(C) 9 नवम्बर 2001
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Note – 12 फरवरी 2001
Hide Answer
51. ‘सितार’ का अविष्कार किसने किया ?
(A) रामदास
(B) अमीर खुसरो
(C) तानसेन
(D) बैजू बावरा
Show Answer
Hide Answer
52. उत्तरकाशी में ‘हिमालय संग्रहालय’ स्थापित किया गया था –
(A) 15 नवम्बर, 1966 ई0
(B) 14 नवम्बर, 1965 ई0
(C) 20 नवम्बर, 1964 ई0
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
53. 2011 की जनगणना के अनुसार, साक्षरता की दृष्टि से उत्तराखण्ड का देश में कौन सा स्थान है ?
(A) 17वां
(B) 18वां
(C) 19वां
(D) 20वां
Show Answer
Hide Answer
54. ‘लाल टिब्बा’ नामक पर्यटन स्थल कहाँ स्थित है ?
(A) हल्द्वानी
(B) मसूरी
(C) पिथौरागढ़
(D) रुद्रप्रयाग
Show Answer
Hide Answer
55. गढ़वाल क्षेत्र पर गोरखाओं ने राज्य किया –
(A) 1790 ई0 — 1815 ई0
(B) 1805 ई0 – 1815 ई0
(C) 1808 ई0 – 1815 ई0
(D) 1810 ई0 – 1815 ई0
Show Answer
Hide Answer
56. पण्डित हरि कृष्ण रतूडी को मुख्य तौर पर जाना जाता है-
(A) लेखक
(B) सामाजिक कार्यकर्ता
(C) राजदरबारी
(D) पत्रकार
Show Answer
Hide Answer
57. एक्सिस बैंक है –
(A) सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक
(B) सहकारी बैंक
(C) विदेशी बैंक
(D) निजी क्षेत्र का बैंक
Show Answer
Hide Answer
58. विश्व में सबसे लम्बी महाद्विपीय पर्वत श्रेणी कौन सी है?
(A) हिमालय
(B) आल्पस
(C) एण्डीज
(D) रॉकीज
Show Answer
Hide Answer
59. पृथ्वी की अपनी धुरी पर घूमने की सर्वाधिक गति होती है –
(A) 03 जनवरी को
(B) 04 जुलाई को
(C) 22 दिसम्बर को
(D) यह कभी परिवर्तित नहीं होती है
Show Answer
Hide Answer
60. भारत के उत्तर दिशा में अन्तिम गाँव ‘माणा’ किस जिले में स्थित है ?
(A) टिहरी गढ़वाल
(B) चमोली
(C) उत्तरकाशी
(D) रुद्रप्रयाग
Show Answer
Hide Answer