गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक लेक्चरर स्क्रीनिंग एग्जाम हल प्रश्नपत्र 2015 (हिंदी, सेट- A)

81. निम्न में से किस जोड़े का मिलान सही नहीं है ?
(a) गेंदी मेला – जनपद अल्मोड़ा
(b) चैती मेला – जनपद उधमसिंहनगर
(c) जौलजीवी मेला – जनपद पिथौरागढ़
(d) मौण मेला – टिहरी-गढ़वाल

82. चमोली जनपद का रैणी गाँव किस वन आन्दोलन के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) रवाई आन्दोलन
(b) चिपको आन्दोलन
(c) ड्रॅगी-पैतोली आन्दोलन
(d) मैती आन्दोलन

83. ‘माई इन्डिया’ पुस्तक के लेखक हैं :
(a) डॉ. शेखर पाठक
(b) रस्किन बॉण्ड
(c) बैरिस्टर मुकुन्दीलाल
(d) जिम कॉर्बेट

84. उत्तराखण्ड राज्य की सबसे पुरानी जलविद्युत परियोजना है
(a) लोहिया हैड परियोजना
(b) पथरी परियोजना
(c) चीला परियोजन
(d) ग्लोगी परियोजना

85. ‘भकार’ का प्रयोग ग्रामीण उत्तराखण्ड में किया जाता है :
(a) जल संग्रहण के लिए
(b) फलों के एकत्रीकरण के लिए
(c) खाद्यान्नों के संग्रहण के लिए
(d) दुग्ध संग्रहण के लिए

86. उत्तराखण्ड में निम्न में से कौन राज्य विश्वविद्यालय नहीं है ?
(a) गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय
(b) कुमाऊँ विश्वविद्यालय
(c) एच.एन.बी. मेडिकल विश्वविद्यालय
(d) श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय

87. उत्तराखंड के चार धामों में सर्वाधिक ऊँचाई पर कौन सा धाम स्थित है ?
(a) बद्रीनाथ
(b) केदारनाथ
(c) गंगोत्री
(d) यमुनोत्री

88. टिहरी रियासत की राजधानी टिहरी’ की स्थापना हुयी थी:
(a) 12 फरवरी, 1816ई.
(b) 28 दिसम्बर, 1815 ई.
(c) 10 अक्टूबर, 1818 ई.
(d) 28 दिसम्बर, 1817 ई.

89. ‘टांड कर’ वसूल किया जाता था :
(a) बुनकरों से
(b) लोहारों से
(c) स्वर्णकारों से
(d) राजगीरों से

90. गांधीजी के ‘दांडी मार्च’ में उत्तराखण्ड से किसने प्रतिभाग किया था ?
(a) ज्योतिराम काण्डपाल
(b) मुकुन्दी लाल
(c) विक्टर मोहन जोशी
(d) खुशीराम

भाग- III
सामान्य बुद्धि परीक्षण

91. एक कक्षा में कुछ बैंच हैं। यदि प्रत्येक बैंच पर 4 विद्यार्थी बैठते हैं, तो 3 बैच खाली रह जाती हैं। यदि प्रत्येक बैंच पर 3 विद्यार्थी बैठते हैं, तो 3 विद्यार्थी खड़े रह जाते हैं । कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं ?
(a) 64
(b) 56
(c) 48
(d) 36

92. निम्नलिखित में लुप्त अक्षर (?) ज्ञात कीजिए।

solved paper
(a) P (b) R (c) S (d) V

93. अंग्रेजी वर्णमाला में आपके दाहिने ओर से 18वें (अठारहवें) अक्षर के दाहिने और का पाँचवाँ अक्षर कौन सा है ?

(a) M (b) N (c) O (d) P

94. यदि शब्द COMPREHENSION में पहले तीन अक्षर पलट कर रख दिए जाएँ, फिर अन्तिम तीन अक्षर जोड़ दिए जाएँ और बचे हुए अक्षरों को पलट कर इस अक्षर-श्रृंखला में जोड़ दिया जाए, तो कौन सा अक्षर बिलकुल बीच में आएगा ?
(a) H (b) N (c) R (d) S

95. निम्नलिखित आकृतियों में से भिन्न आकृति पहचानिए :

solved paper
(a) 1 (b) 2
(c) 3 (d) 4

96. यदि 25 — 5 = 15, 30 + 6 = 20, तब 70 – 7 = ?
(a) 40 (b) 45
(c) 55 (d) इनमें से कोई नहीं

97. कौन सी संख्या निम्नांकित श्रेणी को पूर्ण करेगी ?
6, 10, 18, 30, 46, ….
(a) 51
(b) 61
(c) 66
(d) 76

98. निम्नलिखित संख्या-श्रेणी में, एक गलत संख्या दी गई है । उस गलत संख्या को ज्ञात कीजिए।
3, 7, 23,95, 480, 2879
(a) 480
(b) 95
(c) 23
(d) 7

99. निम्नलिखित में कौन 34 × 4½ के बराबर है ?
(a) (34 x 40) + (34 x ½)
(b) (30 x 4½) + (4 x 4)
(c) (34 x ½) + (30 x 4) + (4 x 4)
(d) (30 x 4) + (4 x 4½)

100. यदि MACHINE के लिए कूट 19 – 7 – 9 – 14 – 15 – 20 – 11 हो, तो DANGER के लिए कूट क्या होगा ?
(a) 13-7 – 20-10-11 – 25
(b) 10-7 – 20-13 – 11 – 24
(c) 11 – 7 – 20 – 16 – 11 – 24
(d) 13-7 – 20-9-11-25