गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक लेक्चरर स्क्रीनिंग एग्जाम हल प्रश्नपत्र 2015 (हिंदी, सेट- A)

61. निम्न में से कौन संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार था ?
(a) सर बी.एन. राव
(b) बी.आर. अंबेडकर
(c) टी.टी. कृष्णामाचारी
(d) के.एम. मुन्शी

62. निम्न में से कौन सा अधिकार भारत में रहने वाले विदेशियों को नहीं मिलता ?
(a) शिक्षा का अधिकार
(b) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(c) इकट्ठा होने की स्वतंत्रता
(d) विधि के समक्ष समता

63. निम्न में से किस राज्य के राज्यपाल को राज्य में राज्यपाल शासन लागू करने की शक्ति (अधिकार) है ?

(a) नागालैंड
(b) मणिपुर
(c) त्रिपुरा
(d) जम्मू और कश्मीर

64. भारतीय संविधान की दसवीं सूची का संबंध है
(a) दलबदल विरोधी कानून से
(b) पंचायती राज से
(c) भूमि सुधार से
(d) भाषाओं से

65. भारतीय संविधान के अंतर्गत ‘शिक्षा’ को सम्मिलित किया गया है
(a) संघीय सूची में
(b) राज्य सूची में
(c) समवर्ती सूची में
(d) अवशिष्ट शक्ति (सूची) में

66. मई 2015 में भारत के राष्ट्रपति ने किस राज्य की विधान सभा को प्रथम बार संबोधित किया था ?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तराखण्ड

67. निम्नलिखित में से कौन ‘ऑस्कर पुरस्कार के विजेता है ?
(a) ए.आर. रहमान
(b) अनु मलिक
(c) सोनू निगम
(d) कल्यानजी-आनन्दजी

68. निम्न में से कौन प्रथम भारतीय ध्वनि चलचित्र था ?
(a) आलम आरा
(b) राजा हरिश्चंद्र
(c) किशन कन्हैय्या
(d) मुगले-आज़म

69. केन्द्रीय सूचना आयोग की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 2002 में
(b) 2005 में
(c) 2008 में
(d) 2000 में

70. जून 2015 में उभरी ग्रीस की समस्या का मुख्य कारण क्या था ?
(a) आतंकवाद
(b) राजनीतिक
(c) शैक्षिक
(d) आर्थिक

भाग – II
राज्य सम्बन्धी सामान्य ज्ञान

71. ‘आर्यों का आदिनिवास मध्य हिमालय’ के लेखक कौन थे ?
(a) मुकुन्दीलाल
(b) शिवप्रसाद डबराल
(c) शेखर पाठक
(d) भजनसिंह “सिंह”

72. ‘कूर्माचल केसरी’ के नाम से कौन जाना जाता है ?
(a) बद्रीदत्त पाण्डे
(b) जी.बी. पंत
(c) मोहन सिंह मेहता
(d) विक्टर मोहन जोशी

73. निम्नलिखित में से किस मेले में पाषाण युद्ध की परम्परा प्रचलित है ?
(a) कण्डाली महोत्सव
(b) उत्तरायणी मेला
(c) देवीधूरा मेला
(d) नंदादेवी मेला

74. कुमाऊँ का प्रथम ब्रिटिश कमिश्नर कौन था ?
(a) ट्रेल
(b) इ. गार्डनर
(c) लाशिंगटन
(d) बैटन

75. ‘द्रोणाचार्य सम्मान’ से सम्मानित उत्तराखण्ड की प्रथम महिला कौन है ?
(a) हंसा मनराल
(b) हर्षवन्ती बिष्ट
(c) बछेन्द्री पाल
(d) परिग्या

76. निम्न राष्ट्रीय उद्यानों में से कौन पौड़ी-गढ़वाल एवं नैनीताल जनपदों में साझा है ?
(a) फूलों की घाटी
(b) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(c) कार्बट राष्ट्रीय उद्यान
(d) गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान

77. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) मर्ग – जम्मू एण्ड कश्मीर
(b) कण्डा – हिमाचल प्रदेश
(c) बुग्याल — उत्तराखण्ड
(d) एर्ग – दून घाटी

78. ‘छोटा कैलाश’ स्थित है :
(a) चमोली जनपद में
(b) पिथौरागढ़ जनपद में
(c) बागेश्वर जनपद में
(d) उत्तरकाशी जनपद में

79. निम्न में से उत्तराखण्ड का कौन सा जनपद रेल-यातायात से नहीं जुड़ा है ?
(a) पौड़ी
(b) नैनीताल
(c) देहरादून
(d) टिहरी-गढ़वाल

80. 1981 के ‘नंदादेवी अभियान’ की सफलता में कौन प्रसिद्ध हुआ ?
(a) डॉ. हर्षवन्ती बिष्ट
(b) बछेन्द्री पाल
(c) संतोष यादव
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं