गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक लेक्चरर स्क्रीनिंग एग्जाम हल प्रश्नपत्र 2015 (हिंदी, सेट- A)

भाग – IV (A)
सामान्य हिंदी

121. ‘करणीय’ शब्द में प्रत्यय है
(a) णीय
(b) निय
(c) ईय
(d) उक्त में से कोई नहीं

122. ‘अभिज्ञ’ का विलोम शब्द है
(a) भिज्ञ
(b) अनभिज्ञ
(c) अनाभिज्ञ
(d) विज्ञ

123. ‘अभ्यागत’ में कौन सा उपसर्ग है ?
(a) अभ्या
(b) अभ
(c) अ
(d) अभि

124. ‘पत्नी’ शब्द का पर्यायवाची है
(a) भार्या
(b) दारा
(c) रमणी
(d) अर्धांगिनी

125. ‘शलाका’ का तद्भव रूप है
(a) साला
(b) साली
(c) सलाई
(d) शाला

126. ‘विद्याभ्यास’ शब्द में कौन सा समास है ?
(a) सम्बन्ध तत्पुरुष
(b) सम्प्रदान तत्पुरुष
(c) करण तत्पुरुष
(d) कर्म तत्पुरुष

127. ‘मोती’ का तत्सम रूप है
(a) मुक्तक
(b) मोतिक
(c) मुक्तिका
(d) मौक्तिक

128. ‘रसोईघर’ का समास-विग्रह है
(a) रसोई और घर
(b) रसोईवाला घर
(c) रसोई के लिए घर
(d) घर की रसोई

129. ‘अधोगति’ का सन्धि-विच्छेद है
(a) अधः + गति
(b) अधो + गति
(c) अध + गति
(d) अधि + गति

130. निम्नलिखित में से मुहावरा बताइये :
(a) जैसा देश वैसा भेस
(b) न ऊधो का लेना, न माधो का देना
(c) गिरगिट की तरह रंग बदलना
(d) नया नो दिन पुराना सौ दिन

131. ‘उग्र’ शब्द का विलोम है
(a) उद्दण्ड
(b) सौम्य
(c) विनत
(d) कुटिल

132. निम्नलिखित में से ‘खेड़ा’ पर्यायवाची है :
(a) स्थान विशेष का
(b) नगर का
(c) अट्टालिका का
(d) गाँव का

133. ‘जल और भूमि पर समान रूप से चलनेवाला’ – इस वाक्यांश के लिए शब्द प्रयुक्त होता है
(a) जलचर
(b) नभचर
(c) उभयचर
(d) सर्वचर

134. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है :
(a) हमने अनेक बाधाओं को पार किया।
(b) तुम्हारे घर पर मेहमान गये हैं।
(c) आप सपरिवार आमंत्रित हैं।
(d) सुरेश बड़ा महादानी है।

135. ‘जिस पर विश्वास किया गया है’ – इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(a) विश्वस्त
(b) विज्ञ
(c) विश्वासप्रद
(d) विश्वासित

136. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है:
(a) यह काम आप पर निर्भर है।
(b) हमारे शिक्षक प्रश्न उठाते हैं।
(c) पाँच पुलिस के कर्मचारी शहीद हुए।
(d) दो वर्षों के बीच भारत और ब्रिटेन के बीच कटुता उत्पन्न हो गई।

137. निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध वर्तनी में लिखे गए शब्द का चुनाव कीजिए:
(a) आर्शीवाद
(b) शिक्षणेत्तर
(c) अन्विति
(d) उपरोक्त

138. निम्नलिखित में से कौन से शब्द-युग्म की वर्तनी शुद्ध है ?
(a) पति-पत्नी
(b) पति-पत्नि
(c) पती-पत्नी
(d) पती-पतिनी

139. ‘अंधों में काना राजा’ लोकोक्ति का अर्थ है :
(a) अंधा हो जाना
(b) राजा का कान खराब होना
(c) अंधे को राजा बनाना
(d) मूखों के बीच में थोड़ा समझदार व्यक्ति

140. समुद्रोर्मि का संधि-विच्छेद है
(a) समुद्र + ऊर्मि
(b) समु + द्रोर्मि
(c) सम + उर्मि
(d) सम्+ दर्मि

हमारी वेबसाइट पर और भी बहुत से पेपर उपलब्ध हैं (सभी पेपर यहाँ देखें) साथ ही इस पेपर को सभी के साथ शेयर करना न भूलें ताकि सभी तक साल्व्ड पेपर पहुँच सकें।