समूह ख (Group B) साल्व्ड एग्जाम पेपर 2012 (सेट – ए हिन्दी), Solved Question paper of Group B Screening Exam 2012 (Set A Hindi), All questions answer key available.
Note: Answer shown by orange color.
Solved Question paper of Group B Screening Exam 2012 (Set A Hindi) |
भाग – I
सामान्य अध्ययन
1. विकीलीक – बेबसाइट का संस्थापक कौन है?
(a) मार्क जुकेरबर्ग
(b) पीटर हिंगिन्स
(c) जूलियन असांजे
(d) मार्क स्नोडेन
2. निम्न में से किसने अपना नोबेल पुरस्कार घोषणा के 11 वर्ष पश्चात् जून 2012 में प्राप्त किया ?
(a) ब्लादीमीर पुतिन
(b) आंग-सान-सू-की
(c) हामिद करजाई
(d) नेल्सन मण्डेला
3. किस देश ने सीटीबीटी (व्यापक परमाणु परीक्षण निषेध सन्धि) को नजरअन्दाज करते हुए तीसरा परमाणु परीक्षण किया ?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) उत्तर कोरिया
(c) इराक
(d) ईरान
4. प्रकाश के तीन प्राथमिक रंग हैं :
(a) नीला, पीला और लाल
(b) नीला, हरा और लाल
(c) पीला, हरा और लाल
(d) नीला, पीला और हरा
5. निम्न में से किसकी खोज एल्फ्रेड नोबेल द्वारा की गयी थी ?
(a) हवाईजहाज
(b) टेलीफोन
(c) सेपटी लैम्प
(d) डायनामाइट
6. वाहनों से निकलने वाले प्राथमिक प्रदूषक हैं
(a) हाइड्डाकाबन्स
(b) एोल्डहाइड्स
(c) कष्टान्स
(d) आज़ीन-मिश्रण
7. एलास्टिक का जलना उत्पन्न करता है
(a) SO2
(b) CO2
(c) पॉलि-क्लोरिनेटेड बाई फिनाइल
(d) उपरोक्त सभी
8. ऐसीटोन व मथिल एल्कोहॉल के मिश्रण से ऐसीटोन को किस प्रक्रिया से अलग किया जा सकता है ?
(a) छनन द्वारा
(b) पृथक्कारी कफीप द्वारा
(c) प्रभाजी रवाकरण द्वारा
(d) प्रभाजी आसवन द्वारा
9. पैनिसिलीन की खोज किसने की ?
(a) एलक्जेंडर फ्लेमिंग
(b) लुई पाश्चर
(c) ड्रेसर
(d) एडवर्ड जैनर
10. एसीटॉक्सी बेन्जोइक अम्ल को सामान्यत: कहा जाता है
(a) रोगाणुरोधक
(b) प्रतिजैविकी
(c) एस्पिरीन
(d) मॉरडेन्ट रंजक
11. सूर्य का सबसे गर्म क्षेत्र कौन सा है ?
(a) सन-स्पॉट क्षेत्र
(b) कोरोना
(c) (a) ब (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
12. परमाणु बिजली संयंत्र में काम में लाया जाने वाला परमाणु-ईंधन है
(a) पोटेशियम
(b) सोडियम
(c) भारी-जल
(d) यूरेनियम
13. निम्नलिखित में से कौन रबर के व्यापारिक वल्कनीकरण में प्रयोग किया जाता है ?
(a) गंधक
(b) निकल
(c) फॉस्फोरस
(d) सिलौनियम
14. निम्न में से कौन एक पानी में घोले जाने पर सी.सी (हिसिंग) की आवाज पैदा करता है ?
(a) चूना पत्थर
(b) बुझा चूना
(c) सोडा चूना
(d) बिना बुझा चूना
15. नाखून-पॉलिश परिमार्जक (रिमूवर) में होता है
(a) ऐसीटोन
(b) बेन्जीन
(c) पेट्रोलियम ईथर
(d) ऐसीटिक अम्ल
16. आनुवंशिक अभियांत्रिकी से तैयार ”गोल्डन राइस” में प्रचुर है
(a) विटामिन-ए व निकोटिनिक अम्ल
(b) B-कैरोटिन व फोलिक अम्ल
(c) B-कैरोटिन व लौह
(d) विटामिन-ए ब नियासिन
17. निम्नलिखित में से कौन सा रोग विषाणुओं के कारण नहीं होता ?
(a) हैजा
(b) छोटी माता
(c) यकृत-शोथ
(d) खसरा
18. निम्न में से कौन सी किरणों सवाधिक भेदनशील हैं ?
(a) अल्फा किरणें
(b) बीटा किरणें
(c) गामा किरण
(d) कैथोड किरण
19. निम्नलिखित में से हेपेटाइटिस-बी के बारे में क्या सत्य है ?
(a) यह एक वायु-जनित रोग है ।
(b) यह एक जल-जनित रोग है ।
(c) यह एक मृदा-जनित रोग है ।
(d) इनमें से कोई नहीं
20 . फ्लुओराइड-प्रदूषण मुख्यत: प्रभावित करता है
(a) हृदय को
(b) गुर्दै को
(c) दिमाग को
(d) दाँतों को