Solved Question paper of Group B Screening Exam 2012 (Set A Hindi)

समूह ख (Group B) साल्व्ड एग्जाम पेपर 2012

101. 1 और 31 के बीच सभी सम प्राकृतिक संख्याओं का योग है
(a) 128
(b) 16
(c) 512
(d) 240

102. दो संख्याओं, जिनका गुणनफल 640 है, में से बड़ी संख्या क्या है, यदि उन संख्याओं का योग उनके अन्तर से 32 अधिक हो ?
(a) 45
(b) 50
(c) 55
(d) 40

103. सौरभ 10 मीटर चलकर अपने बायें मुड़ा और 5 मीटर चलकर अपने दाहिनें मुड़ा और 4 मीटर की दूरी तय करता है । यदि इस समय उसकी परछाई उसके दाहिनें पड़ रही है तो उसने किस दिशा में अपनी यात्रा प्रारम्भ की थी ?
(a) पूरब
(b) पश्चिम
(c) तय नहीं कर सकते
(d) इनमें से कोई नहीं

104. 39 व्यक्ति एक दिन में 5 घंटे कार्य करके 12 दिनों में एक सड़क की मरम्मत करते हैं तो 30 व्यक्तिओं को एक दिन में 6 घंटे काम करके इस कार्य को पूर्ण करने में कितने दिन लगेंगे ?

(a) 15
(b) 14
(c) 13
(d) 10

105. दो शब्द, प्रत्येक समूह से एक जो अर्थ में करीब हों, का पता लगायें ।
.  ग्रूप ए              ग्रूप बी
उठाना                   शीर्ष
मंजिल                   ऊपर उठाना
सीढ़ियाँ                 तहखाना
(a) उठाना और ऊपर उठाना
(b) उठाना और शीर्ष
(c) मंजिल और तहखाना
(d) सीढ़ियाँ और शीर्ष

106. अगर ‘+‘ का मतलब ‘गुणा’; ‘_’ का मतलब ‘भाग’; ‘× का मतलब ‘जोड’; ‘÷’ का मतलब ‘घटना’ से है तो
(18 + 10×20) – 8 ÷ 6 = ?
(a) 26
(b) 35
(c) 29
(d) 19

107. आने वाले कल के बाद शनिवार है तो बीते कल से तीन दिन पहल कौन सा दिन था ?
(a) बुधवार
(b) सोमवार
(c) रविवार
(d) मंगलवार

108. P, Q, R और T चार शहर हैं । Q, P के दक्षिण-पश्चिम में है, R, Q के पूर्व में है और P के दक्षिण-पूर्व में है और T R के उत्तर में है और QP की लाइन में है । T, P के किस दिशा में है ?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर
(c) उत्तर-पूर्व
(d) पूर्व

109. LPG की कीमतों में 20% की वृद्धि हुई है । परिवार को अपनी खपत में कितनी प्रतिशत कमी करनी होगी कि गैस पर खर्च पहले के समान ही रहे ?
(a) 20
(b) 16.66
(c) 80
(d) 84.34

110. एक परिवार में एक आदमी, उसकी पत्नी उनके चार पुत्र तथा उनकी पत्नियाँ हैं । सभी पुत्रों के परिवार में 3 पुत्र तथा 1 पुत्री है । सम्पूर्ण परिवार के पुरुष सदस्यों की संख्या ज्ञात कीजिये ।
(a) 4
(b) 8
(c) 12
(d) 17

111. वह पद ज्ञात कीजिये जो अन्य तीनों से भिन्न है ।
(а) ОРNK
(b) AZXU
(c) UTRN
(d) SRPM

112. दिये हुये विकल्पों में से वह विकल्प बताइये जो कि (?) की जगह पर आये :
APZLT, CQYNR, ERXPP, GSWRN, ITVTL (?)
(a) KUUVJ
(b) KVUUJ
(c) JUVUR
(d) TABLE

113. B का भाई A है, D का पिता C है. B की माता E है A और D भाई हैं तब E और C के बीच क्या सम्बन्ध है ?
(a) पति-पत्नी
(b) चाचा-चाची
(c) भाई-बहन
(d) इनमें से कोई नहीं

114. निम्नलिखित श्रेणी को दिये गये उचित विकल्पों से पूरा कीजिये :
8, 28, 116,584, ?
(a) 3508
(b) 3504
(c) 3502
(d) 1752

115. यदि Z = 52 और ACT = 48, तो BAT बराबर होगा
(a) 39
(b) 41
(c) 44
(d) 46

116. दिये गये चित्र में कितने वर्ग हैं ?
solved paper
(a) 12
(b) 13
(c) 10
(d) 11

117. यदि ‘काला’ का अर्थ ‘लाल’, ‘लाल’ का अर्थ नीला’, ‘नीला’ का अर्थ ‘सफेद’, ‘सफेद’ का अर्थ “पीला’, तो आकाश का रंग क्या होगा ?
(a) गुलाब
(b) नीला
(c) पीला
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

118. एक दुकानदार ने एक रेडियो 20% के लाभ से रुपये 840 में बेचा, और दूसरा 4% के नुकसान (हानि) से र 960 में बेचा। दुकानदार के कुल लाभ अथवा हानि प्रतिशत का पता लगायें।
(a) 5 15/17 % लाभ
(b) 6 2/3 % लाभ
(c) 5 15/17 % हानि
(d) इनमें से कोई नही

119. यदि दो अंकों की संख्या में अंकों का स्थान आपस में बदल दिया जाये तो यह संख्या से 18 अधिक हो जायगा। यदि अंकों का योग 4 है तो संख्या ज्ञात करो।
(a) 31
(b) 13
(c) 22
(d) 40

120. यदि PASSPORT को कोड में RCUURQTV लिखा जा सकता है, तो उसी कोड में BOOKLET को क्या लिखा जायेगा ?
(a) CPPLMFU
(b) COQMNFV
(c) DQQMNGV
(d) DRRNMGW

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.