खनिज मोहर्रिर भर्ती परीक्षा 2018 - UBTER

खनिज मोहर्रिर भर्ती परीक्षा 2018 – UBTER

61. उत्तराखण्ड की सबसे ऊँची चोटी है :
(A) त्रिशूल
(B) कर्चाकुण्ड
(C) नन्दा देवी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

62. टिहरी बाँध किस नदी/नदियों पर बना है :
(A) भागीरथी और भिलंगाना
(B) अलकनन्दा
(C) रामगंगा
(D) मन्दाकिनी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

63. भारत में जी.एस.टी. ई. वे बिल कब से प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1 जनवरी 2018
(B) 1 फरवरी 2018
(C) 1 अप्रैल 2018
(D) 1 अप्रैल 2017

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

64. 2018 में सन्तोष ट्राफी किस प्रदेश ने जीती थी ?
(A) केरल
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) असम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

65. विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक देश कौन बना है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) वियतनाम
(D) जापान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

66. 2018 में कामनवेल्थ खेल किस देश में आयोजित हुए ?

(A) भारत
(B) इंग्लैण्ड
(C) न्यूजीलैण्ड
(D) आस्ट्रेलिया

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

67. सही युग्म का चयन कीजिए :
.             मेला                       – जनपद
(A) अनुसुइया देवी का मेला – चमोली
(D) थल मेला                       – पिथौरागढ़
(C) देवीधुरा मेला                  – चम्पावत
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही हैं।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

68. कंगारु पाये जाते हैं :
(A) ऑस्ट्रेलिया में
(B) नेपाल में
(C) भारत में
(D) भूटान में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

69. निम्नलिखित में से कौन भारत और श्रीलंका को  अलग करता है ?
(A) मैकमोहन लाइन
(B) रामेश्वरम
(C) पाक स्ट्रेट
(D) बंगाल की खाड़ी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

70. निम्नलिखित में से किसे ग्रीनविच कहा जाता है ?
(A) 90° देशान्तर
(B) शून्य डिग्री देशान्तर
(C) 210° देशान्तर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

71. मणिपुर राज्य की राजधानी ……….. है।
(A) शीलोंग
(B) ईटानगर
(C) सिक्किम
(D)इम्फाल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

72. निम्नलिखित में से किन-किन प्रदेशों की राजधानी चंडीगढ़ है :
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

73. गलत युग्म का चयन कीजिए :
(A) उत्तराखण्ड का उच्च न्यायलय – नैनीताल
(B) उत्तराखण्ड लोकसेवा आयोग – हरिद्वार
(C) दून विश्वविद्यालय – देहरादून
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही हैं।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

74. अल्मोड़ा मुद्राएँ किस साम्राज्य से सम्बन्धित हैं :
(A) पौरवा
(B) कुणिंद
(C) कत्यूरी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

75. उत्तराखण्ड के किस जनपद में गंगोत्री ग्लेशियर स्थित है ?
(A) उत्तरकाशी
(B) अल्मोड़ा
(C) पिथौरागढ़
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

निर्देश : प्रश्न 76 से 79 तक के उत्तर निम्नांकित अपठित गद्यांश से दें –
प्रायः देखा जाता है कि अधिक आशावादी लोग थोड़ा-सा प्रयत्न करके अधिक फल की आशा करने लगते हैं ; किंतु अभीप्सित फल प्राप्त न होने पर निराश हो जाते हैं। निराशा से प्रसन्नता और शान्ति नष्ट हो जाती है। निराशा का भाव अकेले नहीं आता। उसके साथ हीनता की भावना का जन्म होता है। तनावों का बवंडर आ जाता है। अतः मनुष्य के लिए अभीष्ट है कि आशा की किरणों से निराशा के निविड़ तम को निरन्तर विदीर्ण करता रहे।

76. मानसिक शान्ति का प्रमुख कारण क्या है ?
(A) आलस्य
(B) निराशा
(C) अधिक आशावादी
(D) अधिक फल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

77. ‘अभीप्सित’ शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) चाहा हुआ
(B) शान्ति
(C) फल
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

78. फल न मिलने पर कौन निराश हो जाते हैं ?
(A) निष्काम व्यक्ति
(B) आलसी व्यक्ति
(C) अधिक परिश्रमी व्यक्ति
(D) अधिक आशावादी व्यक्ति

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

79. निराशा को किसके समान बताया गया है ?
(A) प्रचण्ड आँधी के समान
(B) हिंसक प्राणी के समान
(C) घने अंधकार के समान
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. निराशा अपने साथ क्या-क्या लेकर आती है ?
(A) हीनता की भावना
(B) तनावों का बवण्डर
(C) प्रलयंकारी बाढ़
(D) (A) और (B) दोनों

Show Answer

Answer – D

Hide Answer