UBTER (समूह ग) – पोस्ट : जूनियर इंजीनियर हल प्रश्नपत्र (पोस्ट कोड 70) परीक्षा वर्ष 2015

61. ट्रॉजिस्टर …………. जोन में कार्य करता है।
(A) 1 (B) 2
(C) 3 (D) 9

62. ट्रांजिस्टर में ∝ और B का सम्बन्ध होता है
(A) ∝ = β / β +1
(B) β = β + 1 / β – 1
(C) ∝2 = β2 – ∝2 / β
(D) इनमें से कोई नहीं

63. एक 220 वोल्ट डी.सी. शण्ट मोटर 500 r.p.m. पर गति कर रहा है जबकि आर्मेचर धारा 50 एम्पियर है। यदि टार्क को दुगुना कर दिया जाये तो इसकी गति ———— हो जायेगी। (दिया है Ra= 0.2 ओम) (A) 476 r.p.m.
(B) 500 r.p.m.
(C) 525 r.p.m.
(D) 576 r.p.m.

64. तुल्यकालिक मोटर का ‘वी’ वक्र, ……….. को बीच सम्बन्ध प्रदर्शित करता है।
(A) प्रयुक्त वोल्टता तथा पश्च वि. वा. बल
(B) पश्च वि. वा. बल तथा आर्मेचर धारा
(C) आर्मेचर धारा तथा रोटर क्षेत्र धारा
(D) पश्च वि. वा. बल तथा शक्ति गुणक

65. एक 6 धुव प्रेरण मोटर को सप्लाई, एक 10 धुव प्रत्यावर्तक द्वारा दिया जाता है, जो कि 600 r.p.m. गति पर चल रहा है। यदि मोटर 970 r.p.m पर गति कर रहा हो तो प्रतिशत स्लिप ज्ञात कीजिए।

(A) 3% (B) 4%
(C) 5% (D) 6%

66. स्टीफेन बोल्ट्जमैन स्थिरांक का मान निम्नलिखित को बराबर होता है
(A) 4.97 x 10-4
(B) 4.97 x 106-6
(C) 4.97 x 10-8
(D) 4.97 x 10-10

67. न्यूटन के शीतलन नियम के अनुसार ताप पर स्थित Aपृष्ठ क्षेत्रफल वाले ठोस से t2 ताप पर स्थित किसी तरल की ओर ऊष्मा के अन्तरण की दर निम्नलिखित द्वारा व्यक्त की जाती है-
(A) Q = hA (t1 + t2)
(B) Q = hA (t1 – t2)
(C) Q = h/A (t1 + t2)
(D) Q = h/A (t1 – t2)

68. गतिपालक पहिया ऊर्जा अवशोषित करता है जबकि-
(A) वर्ती आघूर्ण का मान प्रतिरोधी आघूर्ण के मान से कम हो
(B) वर्ती आघूर्ण का मान प्रतिरोधी आघूर्ण के मान क बराबर हो
(C) वर्ती आघूर्ण का मान प्रतिरोधी आघूर्ण के मान से अधिक हो
(D) इनमें से कोई नहीं

69. चित्र में दिया चिन्ह किसका है-
solved paper
(A) FET
(B) PMOSFET
(C) CMOSFET
(D) NMOSFET

70. दिये गये परिपथ में R = R = 1 kQ, तो V0 का मान है
exam paper
(A) 4.55 V
(B) 2.4 V
(C) 1 V
(D) शून्य

71. दिया गया है (135)base x + (144)base x = (323)base x base x का मान है-
(A) 5 (B) 3
(C) 12 (D) 6

72. (1 1 1 1)2 का मान ग्रे कोड में है-
(A) 9 (B) 15
(C) 10 (D) 16

73. मापा गया मान और सत्य मान के अन्तर को ………. जाना जाता है।
(A) ग्रोस त्रुटि
(B) रिलेटिव त्रुटि
(C) सम्भावित त्रुटि
(D) परम त्रुटि

74. रिंग मुख्य वितरण प्रणाली अधिक विश्वसनीय है क्योंकि-
(A) अधिक रक्षण उपकरण प्रयोग होता है
(B) दो या अधिक सप्लाई के श्रोत होते हैं
(C) उच्च साईज के चालक प्रयुक्त होते हैं
(D) उच्च भार धारा होता है

75. एक चाँदी के तार के टुकड़े का प्रतिरोध 1 ओम है। एक मैंगानिन का तार जिसकी लम्बाई एक तिहाई तथा व्यास एक तिहाई हो तो मैंगानिन के तार का प्रतिरोध कितना होगा ? यदि मैंगानिन का विशिष्ट प्रतिरोध, चाँदी को विशिष्ट प्रतिरोध का 30 गुना हो—
(Α) 1 / 9 Ω
(B) 1 / 90 Ω
(C) 9 Ω
(D) 90 Ω

76. एक 8 μF फिल्टर कैपिसिटर का 120 हर्टज आवृत्ति पर रियेक्टेन्स क्या होगा ?
(A) 6.28 Ω
(B) 120 Ω
(C) 165.9 Ω
(D) 16.59 Ω

77. ‘L’ लम्बाई का एक शुद्धालम्ब धरन जिस पर W टन/सेमी. का समान रूप से वितरित भार लगा है, का अधिकतम बंकन आघूर्ण होगा-
(A) WL2 / 4
(B) WL / 4
(C) WL2 / 8
(D) WL2 / 2

78. मुक्त सिरे पर बिन्दुभारित बाहुधरन में अधिकतम प्रवणता निम्नलिखित के बराबर होगी-
solved paper
(A) Qmax = WL/2EI
(B) Qmax= WL3/3EI
(C) Qmax= WL4/3EI
(D) Qmax= WL2/3EI

79. पेंच चूड़ी का शीर्ष व्यास (Crest Diameter)होता है-
(A) सबसे बड़ा व्यास
(B) लघु व्यास
(C) माध्य व्यास
(D) इनमें से कोई नहीं

80. एक जंक्शन FET (JFET) का …………… धारा प्रायोगिक रूप से शून्य होता है।
(A) एनोड
(B) गेट
(C) कैथोड
(D) उपरोक्त सभी