उबटर (UBTER) समूह ग साल्व्ड क्वेश्चन पेपर: पोस्ट – जूनियर इंजीनियर (पोस्ट कोड 70) परीक्षा का हल प्रश्नपत्र सभी सही जवाबों के साथ यहाँ उपलब्ध है। रिक्रूटमेंट वर्ष 2014 और परीक्षा वर्ष 2015 .
Samuh G (Group C) Junior Engineer solved exam paper in Hindi conducted by UBTER (Uttarakhand Board of Technical Education) Uttarakhand, (Post Code – 070) Freely available for All.
Post – Junior Engineer
Job Notification Year – 2014,
Paper Set – A,
Date of Exam – 13 September 2015,
Time – 10 A.M. to 12 P.M.,
Total Question – 100.
This paper also available in English language here.
Note – सही जवाब नारंगी रंग से दर्शाये गए हैं। (Answer Shown by Orange Color)
अन्य प्रश्नपत्र भी उपलब्ध हैं – |
UBTER – जूनियर इंजीनियर हल प्रश्नपत्र (पोस्ट कोड 70) परीक्षा वर्ष 2015
1. किदांबी श्रीकान्त एक प्रसिद्ध
(A) निशानेबाज है
(B) मुक्केबाज है
(C) शटल खिलाडी है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
2. CBI का पूरा नाम है
(A) सेन्ट्रल ब्रान्च ऑफ इन्वेस्टिगेशन
(B) सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन
(C) क्रिमिनल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
3. श्रवणबेलगोला में स्थित गोमतेश्वर की मूर्ति किसके द्वारा बनाई गई
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) खारवेल
(C) अमोघवर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
4. गोलकोण्डा किला कहाँ स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) हैदराबाद
(C) दिल्ली
(D) पिथौरागढ़
5. कूचिपुडी किस राज्य का नृत्य है
(A) आांध्र प्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) उड़ीसा
(D) तमिलनाडु
6. 24 अक्टूबर का दिन किस रूप में मनाया जाता है
(A) अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
(B) संयुक्त राष्ट्र दिवस
(C) राष्ट्रीय महिला दिवस
(D) इनमें से कोई नहीं
7. राज्य सभा में निम्न में से कौन रंगमंच कलाकार है ?
(A) जयश्री
(B) अमिताभ बच्चन
(C) अजय देवगन
(D) इनमें से कोई नहीं
8. अस्पृश्यता को हमारे संविधान के किस अनुच्छेद के तहत समाप्त किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 16
(D) अनुच्छेद 17
9. विश्व सुन्दरी 2014 है
(A) कोयल राणा
(B) बिगेलो
(C) रोलेन स्ट्रोंस
(D) इनमें से कोई नहीं
10. ‘द्वीप’ फिल्म (कन्नड-कलर-2001) को किसने निर्देशित किया ?
(A) गिरीश कासरवल्ली (B) गिरीश कर्नाड
(C) नागाभरण (D) इनमें से कोई नहीं
11. ‘सार्वत्रिक दाता’ रक्त स्मूह है
(A) A (B) AB
(C) O (D) B
12. विटामिन C को यह भी कहते हैं
(A) निकोटिनिक अम्ल
(B) रिबोफ्लेविन
(C) एस्कॉरबिक अम्ल
(D) कॅल्सिफेरॉल
13. मलेरिया किस मच्छर से आदमियों में फैलता है ?
(A) एडीस
(B) मादा एनोफिल
(C) दोनों (A) और (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
14. हुमायूँ का मकबरा कहाँ स्थित है ?
(A) आगरा (B) हैदराबाद
(C) लाहौर (D) दिल्ली
15. ‘टिप्पू” किस मुख्यमंत्री का दुलारा नाम है
(A) अखिलेश यादव
(B) हरीश रावत
(C) नीतिश कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं
16. एड्ज (AIDS) का कारण है
(A) बैक्टेरिया
(B) प्रोटोजोआ
(C) हेलमिथ
(D) वायरस
17. निम्न में वह कौन था जो अन्धा कवि था, श्रीकृष्ण की उपासना करता था और उसने कृष्ण भक्ति पंथ को फैलाया ?
(A) सूरदास (B) बिहारी
(C) कबीर (D) रसखान
18. भारतीय संविधान पूर्णतः किस दिन से लागू हुआ
(A) 15.8.1947
(B) 26.1.1950
(C) 30.1.1948
(D) 2.10.1869
19. होम रूल लीग की स्थापना ………. ने की।
(A) विवेकानन्द
(B) दादा भाई नैरोजी
(C) एनी बेसेन्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
20. निम्न में से कौन सी जोड़ी सही है
(A) डीडीहाट — बागेश्वर
(B) खटीमा – चम्पावत
(C) भगवानपुर – चमोली
(D) नन्दप्रयाग – चमोली
28 ans- कान
Dear Akky,
Thanks for your comment.
The answer is shown as per answer key provided by UBTER on their official website.
And we also not sure about this answer, If you clarify how the ear is a right answer, then we definitely change the answer with clarification.
Sir aapne conductor ka exam paper nahi send Kiya isme.
Plss share.
thanku sir civil j.e ke notes mujhe provide karen please sir