141. भारत में संसद के द्वारा पंचायत (एक्सटेंशन टू शैड्यूल्ड एरियाज) कानून कब पारित किया गया ?
(a) 1993 में
(b) 1996 में
(c) 1995 में
(d) 1998 में
Show Answer
Hide Answer
142. किस मुगल शासक ने बनारस के संस्कृत और हिन्दी के महान विद्वान कविन्द्र आचार्य सरस्वती को राजकीय संरक्षण प्रदान किया था ?
(b) जहाँगीर
(c) अकबर
(d) शाहजहाँ
Show Answer
Hide Answer
143. केअबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस झील में अवस्थित है ?
(a) कोलेरु
(b) डल
(c) वुलर
(d) लोकतक
Show Answer
Hide Answer
144. भनलिखित में से कौन-सी नदी घाटी (बेसिन) क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी है ?
(a) कावेरी
(b) नर्मदा
(c) महानदी
(d) ताप्ती
Show Answer
Hide Answer
145. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बाँध उत्तर प्रदेश में
(a) अहरौरा
(b) अडवा
(c) बघेलखण्ड
(d) बदुआ
Show Answer
Hide Answer
146. ज्योतिबा फुले सम्बन्धित थे
(a) कृषक आन्दोलन से
(b) श्रमिक संघ आन्दोलन स
(c) जाति-विरोधी आन्दोलन से
(d) सविनय अवज्ञा आन्दोलन से
Show Answer
Hide Answer
147 पथ्वी का वायुमण्डल निम्नलिखित में से मुख्यतः किसके द्वारा तप्त होता है ?
(a) लघु तरंग सौर विकिरण
(b) प्रकीर्ण सौर विकिरण
(c) परावर्तित सौर विकिरण
(d) दीर्घ तरंग स्थलीय विकिरण
Show Answer
Hide Answer
148. वर्ष 2022-23 में केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिये एकल खिड़की प्रवेश परीक्षा का क्या नाम है ?
(a) यूएईटी
(b) सीयूसीईटी
(c) सीयूईटी
(d) सीयूएटी
Show Answer
Hide Answer
149. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
सूची-I सूची-II
(ट्रेड यूनियन) (दलीय सम्बद्धता)
A. भारतीय मजदूर संघ 1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
B. इंडियन नैशनले ट्रेड 2. कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ यूनियन कांग्रेस
C. यूनाइटेड ट्रेड यूनियन 3. कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ कांग्रेस इंडिया (मार्क्सवादी)
D. आल इंडिया ट्रेड 4. भारतीय जनता पार्टी यूनियन कांग्रेस
कूट: A B C D
(a) 4 1 3 2
(b) 3 2 1 4
(c) 1 3 2 4
(d) 2 4 3 1
Show Answer
Hide Answer
150. किस देश में प्राकृतिक आर्सेनिक प्रदूषित जल मिलता है ?
(a) पाकिस्तान
(b) बांगलादेश
(c) भूटान
(d) श्रीलंका
Show Answer
Hide Answer