21. “चित्रकोट” जल प्रपात निम्नलिखित में से किस नदी पर है ?
(a) यमुना नदी पर
(b) मंदाकिनी नदी पर
(c) इन्द्रावती नदी पर
(d) नर्मदा नदी पर
Show Answer
Hide Answer
22. कुमायूँ हिमालय निम्नलिखित में किन नदियों के बीच स्थित है ?
(a) सिन्धु और सतलज
(b) काली और तिस्ता
(c) सतलज और काली
(d) तिस्ता और ब्रह्मपुत्र
Show Answer
Hide Answer
23. राष्ट्रीय वनीकरण एवं पारिस्थितिक विकास बोर्ड (NAEB) की स्थापन भारत सरकार द्वारा की गई थी ।
(a) 1987 में
(b) 1992 में
(c) 1995 में
(d) 1998 में
Show Answer
Hide Answer
24. निम्नलिखित में से कौन एक 29 जून 2020 को मनाये गये सांख्यिकी दिवस का विषय (थीम) था ?
(a) व्यापार में सांख्यिकी
(b) कोविड – 19
(c) शासन में सांख्यिकी
(d) सतत विकास लक्ष्य
Show Answer
Hide Answer
25. किस बालीवुड अभिनेत्री ने वर्ष 2020 में “पद्मश्री” पुरस्कार प्राप्त किया ?
(a) तापसी पन्नू
(b) श्रद्धा कपूर
(c) कंगना रनौत
(d) भूमि पेडनेकर
Show Answer
Hide Answer
26. जनवरी 2020 में कितने “पद्म विभूषण’ पुरस्कार मरणोपरांत प्रदान किये गये थे ?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
Show Answer
Hide Answer
27. अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति द्वारा किसे “कोचेज लाईफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड 2019′ से सम्मानित किया गया ?
(a) रवि शास्त्री
(b) पुल्लेला गोपीचन्द
(c) प्रकाश पडुकोण
(d) सुनिल गावस्कर
Show Answer
Hide Answer
28. अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है
(a) 20 मार्च को
(b) 25 जनवरी को
(c) 21 फरवरी को
(d) 21 दिसम्बर को
Show Answer
Hide Answer
29. भारतीय नौ सेना द्वारा जनवरी 2020 में शुरू किया गया “आपरेशन वनीला” निम्नलिखित में से किस एक से सम्बन्धित है ?
(a) आपदा प्रबन्धन
(b) तेल की खोज
(c) आतंकवाद विरोधी आपरेशन
(d) प्रवाल भित्ति संरक्षण
Show Answer
Hide Answer
30. संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास “अजेय वारियर-2020″ निम्नलिखित में से किन देशों के बीच सम्पन्न हुआ ?
(a) भारत और युनाइटेड किंगडम
(b) भारत और इजराइल
(c) भारत और फ्रांस
(d) भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका
Show Answer
Hide Answer
31. “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है ?
1. यह अभियान 10 फरवरी से 28 फरवरी 2020 तक चला।
2. इसका उद्देश्य देश में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों वारा राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है।
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 व 2
(d) न तो 1 और न ही 2
Show Answer
Hide Answer
32. यदि CARPET को कूट भाषा में TCEAPR लिखा जाता है, तो NATIONAL को कूट भाषा में लिखा जायेगा
(a) NLATNOIA
(b) LANOITAN
(c) LNAANTOI
(d) LNOINTAA
Show Answer
Hide Answer
33. एक रेलगाडी 3 मिनट विलम्ब से चल रही है और आगे वह प्रत्येक मिनट 3 सैकेन्ड विलम्ब होती जा रही है । बताइए कि यह रेलगाडी कितने मिनटों के बाद पूरा 1 घंटा विलम्ब हो जायेगी ?
(a) 1140 मिनट
(b) 1150 मिनट
(c) 1160 मिनट
(d) 1800 मिनट
Show Answer
Hide Answer
34. किसी एक निश्चित कूट भाषा में यदि HE = 41 और SHE = 49 है तब THEM किसके बराबर होगा ?
(a) 62
(b) 90
(c) 64
(d) 56
Show Answer
Hide Answer
35. यदि 3 दिसंबर 2000 को रविवार था, तो 3 जनवरी 2001 को कौन-सा दिन था ?
(a) मंगलवार
(b) बुधवार
(c) गुरुवार
(d) शुक्रवार
Show Answer
Hide Answer
36. “स्वप्न” का जैसे सम्बन्ध “वास्तविकता” से है, उसी प्रकार “मिथ्या” का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
(a) असत्य
(b) सत्य
(c) निष्पक्षता
(d) शुद्धता
Show Answer
Hide Answer
37. रिक्त स्थान ? पर कौन-सी संख्या आयेगी ?
(a) 72
(b) 84
(c) 68
(d) 60
Show Answer
Hide Answer
38. अंग्रेजी वर्णमाला के कितने बड़े अक्षरों के दर्पण में समान प्रतिबिम्ब होते हैं ?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
Show Answer
Hide Answer
39. “लेदर टैक्नोलॉजी पार्क” कहाँ अवस्थित है ?
(a) आगरा
(b) कानपुर
(c) उन्नाव
(d) नोयडा
Show Answer
Hide Answer
40. उ.प्र. में राज्य उच्च शिक्षा परिषद कब स्थापित की गयी थी?
(a) 1990
(b) 1995
(c) 2000
(d) 2005
Show Answer
Hide Answer
45—9 krishi jalvayu Pradesh
Perfect
Good
How we get answer of Q. 104.
Can you provide complete solution?
Perfect