UPPSC RO ARO Exam Paper 20 September 2020

UPPSC RO ARO Exam Paper 20 September 2020 (Paper 1) – Official Answer key

101. निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिये :
63 : 9 : : ? : 14
(a) 68
(b) 42
(c) 96
(d) 56

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

102. सही युग्म का चयन कीजिए, जिसमें दोनों शब्दों में एक दूसरे से वही सम्बन्ध हो जैसा नीचे दिए गये युग्म में है :
डायनासोर : ड्रैगन : : ?
(a) विकास : दैवी प्रकाशन
(b) गोरिल्ला : सैनिक
(c) हिम : बर्फ
(d) प्राचीन : मध्यकालीन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

103. निम्नलिखित श्रेणी में कौन-सा अंक आगे आयेगा ?
8, 15, 28, 53, ?
(a) 98
(b) 106
(c) 100
(d) 102

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

104. निम्नलिखित प्रश्न में अंकों का एक आव्यूह (मैट्रिक्स) दिया गया है । ये एक निश्चित प्रवृत्ति का अनुसरण करते है पंक्तिवार या स्तम्भवार हो सकते है । अतः लुप्त और चयन कीजिए।

18 20 26
5 15 11
22 40 38
9 ? 13

(a) 18
(b) 12
(c) 10
(d) 14

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

105. मोहित अपने घर से पश्चिम की ओर 15 किमी गया, कि बायें मुड़कर 20 किमी चला, फिर वह पूर्व की ओर मुड़क 25 किमी चला और अन्त में बायें मुड़कर 20 किमी की द तय की । वह अपने घर से कितनी दूरी पर था ?

(a) 5 किमी
(b) 10 किमी
(c) 40 किमी
(d) 80 किमी
(a) ससुर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

106. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या अन्य तीन से भिन्न है ?

(a) 94
(b) 67
(c) 85
(d) 13

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

107. A’, ‘B’ का भाई है, ‘C’ का विवाह ‘D’ से हुआ है । यदि C ‘B’ का भतीजा है, तो ‘A’ का ‘D’ से क्या सम्बन्ध है ?
(a) ससुर
(b) सास
(c) दामाद
(d) पुत्रवधु

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

108. उत्तर प्रदेश में “किसान समृद्धि आयोग” का गठन किस वर्ष में हुआ था ?
(a) 2016
(b) 2017
(c) 2018
(d) 2019

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

109. निम्नलिखित जनपदों में से किसमें साक्षरता दर सबसे कम है ?
(a) बुलंदशहर
(b) श्रावस्ती
(c) कुशीनगर
(d) उन्नाव

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

110. उत्तर प्रदेश राज्य में कुल सिंचित क्षेत्र का नहर सिंचाई क्षेत्र कितने प्रतिशत है ?
(a) 30 प्रतिशत
(b) 29 प्रतिशत
(c) 28 प्रतिशत
(d) 27 प्रतिशत

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

111, सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची-I सूची -II
A. पीतल का सामान i. मेरठ
B. माचिस – ii. सहारनपुर
C. खेल का सामान iii. मुरादाबाद
D. लकडी पर नक्काशी iv. बरेली
कूट: A B C D
(a) iv iii ii i
(b) iii iv i ii
(c) ii i iii iv
(d) i ii iv iii

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

112. उ.प्र. के मुख्य लोक गीत है
(a) दारून्न, अवधी, ब्राज
(b) करुणा, भक्ति, साइरा
(c) द्रुपद्ध, ब्राज, करुणा
(d) बिरहा, चैती, ढोला

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

113. उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोक नृत्य कौन-से है ?
(a) बिहू, घुमर, गरबा
(b) चरकुला, कर्मा, पाण्डव
(c) राउनाच, भांगडा, राउफ
(d) लावणी, कथक, कथकली

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

114. व्यापार सुविधा केन्द्र एवं क्राफ्ट म्यूजियम की स्थापना उ.प्र. के जनपद में हुई
(a) प्रयागराज
(b) वाराणसी
(c) अयोध्या
(d) अमेठी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

115. इफ्को यूरिया कारखाना उ.प्र. के निम्नलिखित में से किस स्थान पर है ?
(a) ऊँचाहार
(b) आंवला
(c) जमशेदपुर
(a) जगदीशपुर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

116. निम्न में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
प्रावधान – संविधान का भाग
(a) नागरिकता – भाग – II
(b) संघ राज्य क्षेत्र भाग – VII
(c) नगरपालिकायें भाग – IX A
(d) निर्वाचन भाग – XV

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

117. नीचे दो कथन दिए गये हैं, इनमें से एक अभिकथन (A) न दूसरा कारण (R) है :
अभिकथन (A) : राज्य की कार्यपालिका शक्ति का हो संसद के कानूनों तथा राज्यों में लागू कानूनों का अनपाल सुनिश्चित करने हेतु होता है।
कारण (R) : अपनी कार्यपालिका शक्तियों का प्रयोग कर भारत सरकार राज्यों को आवश्यक निर्देश दे सकती है।
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट :
(a) दोनों A तथा R सही है और R, A की सही व्याख्या करता है
(b) दोनों A तथा R सही है और R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सत्य है किन्तु R असत्य है
(d) A असत्य है किन्तु R सत्य है

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

118. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची-I सूची – II
A. सातवीं अनुसूची 1. भाषाएँ
B. आठवीं अनुसूची 2. दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता
C. नौवीं अनुसूची 3. संघ, राज्य तथा समवर्ती सूचियां
D. दसवीं अनुसूची 4. कुछ अधिनियमों का विधी मान्यकरण
कूट :
A B C D
(a) 4 2 1 3
(b) 3 1 2 4
(c) 2 3 4 1
(d) 3 1 4 2

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

119. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
संस्थाएँ – स्थापना
(A) अन्तर-राज्य परिषद – 1990
(b) राष्ट्रीय विकास परिषद – 1954
(c) केन्द्रीय सतर्कता आयोग – 1964
(d) राष्ट्रीय मानवाधिकार – 1993 आयोग

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

120. नीचे दो कथन दिए गये हैं, एक अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) से चिन्हित किया गया है :
अभिकथन (A): जब एक देश के भुगतान उसके व्यापार में वस्तुओं, सेवाओं, स्थानान्तरण एवं विशुद्ध आय की प्राप्तियों से अधिक हो जाते हैं तब उसे चालू खाता घाटा (CAD) कहा जाता है।
कारण (R) : चालू खाता घाटा (CAD) तब होता है जब एक देश वस्तुओं, सेवाओं एवं पूंजी का अधिक निर्यात करता है। नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) दोनों A तथा R सत्य है तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) दोनों A तथा R सत्य है तथा R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सत्य है किन्तु R असत्य है
(d) A असत्य है किन्तु R सत्य है

Show Answer

Answer – C

Hide Answer