UPSESSB lecturer PGT Exam 2019 - Hindi (Answer Key)

UPSESSB lecturer PGT Exam 2019 – Hindi (Answer Key)

81. मोहन ने पढ़ा हैं’ यह वाक्य संदिग्ध भूतकाल में होता है।
(A) मोहन ने पढ़ा।
(B) मोहन ने पढ़ा होगा।
(C) मोहन पढ़ रहा था ।
(D) मोहन ने पढ़ा था।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

82. इनमें से जायसी की रचना नहीं है
(A) पद्मावत्
(B) अखरावट
(C) इंद्रावती
(D) आखिरी कलाम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

83. बीसल देव रासो के रचनाकार कौन है ?
(A) नरपति नाल्ह
(B) चंदबरदाई
(C) घनपाल
(D) जयानक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

84. “मोको कहाँ हूँढे बंदे, मैं तो तेरे पास में यह किसकी पंक्ति है ?
(A) रहीम
(B) कबीर
(C) बिहारी
(D) तुलसी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

85. बिनु गोपाल बैरिनि भई कुंजै’ यह किसका पद है ?
(A) केशवदास
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सूरदास
(D) कबीर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

86. रहीम किसके दरबार में कवि थे ?

(A) पृथ्वीराज
(B) अकबर
(C) रतनसेन
(D) भोजराज

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

87 ‘नदी के द्वीप’ किनकी रचना है ?
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) निराला
(C) नागार्जुन
(D) अज्ञेय

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

88. राम कथा पर आधारित काव्य कौन सा है ?
(A) रश्मिरथी
(B) भूमिजा
(C) आत्मजयी
(D) कामायनी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

89. नीहार, रश्मि, नीरजा ये काव्य संग्रह किनके हैं ?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) निराला
(C) मुक्तिबोध
(D) महादेवी वर्मा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

90. अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ का प्रसिद्ध काव्य है
(A) कामायनी
(B) प्रिय प्रवास
(C) कुरुक्षेत्र
(D) साकेत

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

91. बाबू श्यामसुंदर दास किस रूप में प्रसिद्ध हैं ?
(A) प्रयोगवादी कवि
(B) छायावादी कवि
(C) व्यंग्य लेखक
(D) आलोचक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

92. निम्नलिखित सूचियों को सुमेलित कीजिए।
(अ) (ब)
1. प्रेमचंद अ) आकाश दीप
2. जयशंकर प्रसाद आ) शतरंज के खिलाड़ी
3. भगवती प्रसाद वाजपेयी इ) अपना अपना
4. जैनेंद्र कुमार ई) निंदिया लागी
(A) 1-आ, 2-इ, 3-अ, 4-ई
(B) 1-आ, 2-अ, 3-ई, 4-इ
(C) 1-इ, 2-आ, 3-अ, 4-ई
(D) 1-ई, 2-इ, 3-आ, 4-अ

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

93. सुमेलित कीजिए।
(अ) (ब)
1. गोविंदवल्लभ पंत अ) स्कंदगुप्त
2. लक्ष्मीनारायण मिश्र आ) वरमाला
3. जयशंकर प्रसाद इ) उत्सर्ग
4. चतुरसेन शास्त्री ई) सिंदूर की होली
(A) 1-अ, 2-इ, 3-आ, 4-ई
(B) 1-इ, 2-आ, 3-ई, 4-अ
(C) 1-ई, 2-इ, 3-आ, 4-अ
(D) 1-आ, 2-ई, 3-अ, 4-इ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

94. खंडकाव्य की परिभाषा है
(A) किसी आदर्श पुरुष के जीवन के एक विशिष्ट अंश की मार्मिक कथा प्रस्तुति
(B) किसी आदर्श पुरुष के संपूर्ण जीवन की कथा प्रस्तुति
(C) किसी मनुष्य के जीवन की काल्पनिक गद्य रचना
(D) पूर्ण नाटकीय रचना, जिसमें मानव जीवन के किसी एक पक्ष की अभिव्यक्ति हो

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

95. शब्दालंकार में यह नहीं है
(A) यमक
(B) श्लेष
(C) अनुप्रास
(D) उपमा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

96. छंद में प्राय: कितने चरण होते हैं ?
(A) तीन
(B) सात
(C) आठ
(D) चार

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

97. इनमें कौन शब्द शक्ति का भेद नहीं है –
(A) व्यंजना
(B) श्रोता
(C) अभिधा
(D) लक्षणा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

98. सुमेलित कीजिए :
(अ) (ब)
1. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी अ) राष्ट्र का स्वरूप
2. बनारसीदास चतुर्वेदी आ) वसंत आ गया
3. वासुदेवशरण अग्रवाल इ) दाँत
4. प्रताप नारायण मिश्र ई) मेरी तीर्थ यात्रा
(A) 1-इ, 2-अ, 3-आ, 4-ई
(B) 1-अ, 2-इ, 3-आ, 4-ई
(C) 1-आ, 2-ई, 3-अ, 4-इ
(D) 1-ई, 2-आ, 3-इ, 4-अ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

99. शरद जोशी द्वारा लिखित व्यंग्य लेख नहीं है।
(A) हम भ्रष्टन के भ्रष्ट हमारे
(B) दो व्यंग्य नाटक
(C) शोक सभा
(D) जीप पर सवार इल्लियाँ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

100. इनमें से कौन सी रचना आत्मकथा है ?
(A) बचपन
(B) ठेले पर हिमालय
(C) निंदारस
(D) आखिरी चट्टान

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.