UPSSSC PET exam paper 28 October 2023 - Shift 1 Official Answer Key

UPSSSC PET exam paper 28 October 2023 – Shift 1 Official Answer Key

21. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 के पारित होने के साथ भारत एक अधिराज्य बन गया और अधिराज्य विधानमंडल ने भारत सरकार अधिनियम, 1935 की किस धारा के प्रावधानों के तहत 1947 से 1949 तक कानून बनाए ?
(A) धारा 100
(B) धारा 101
(C) धारा 135
(D) धारा 130

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

22. एक व्यक्ति जो संसद का सदस्य नहीं है, उसे राष्ट्रपति द्वारा अधिकतम कितने महीनों के लिए मंत्री के रूप में नियुक्त किया जा सकता है ?

(A) 3 महीने
(B) 6 महीने
(C) 9 महीने
(D) 12 महीने

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

23. उस उच्च न्यायालय का नाम बताइए, जिसका क्षेत्राधिकार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के केंद्रशासित प्रदेश पर है।
(A) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(B) दिल्ली उच्च न्यायालय
(C) मद्रास उच्च न्यायालय
(D) आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

24. पंचायती राज संस्थाओं के अस्तित्व के लिए भारत की संसद द्वारा 73वाँ और 74वाँ संवैधानिक संशोधन कब पारित किया गया ?
(A) अक्टूबर, 1973
(B) नवंबर, 1952
(C) दिसंबर, 1992
(D) दिसंबर, 1973

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25. वर्ष 1928 में मोतीलाल नेहरू समिति द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम / विधेयक प्रस्तावित किया गया था?
(A) इल्बर्ट बिल
(B) अधिकारों का बिल
(C) आपराधिक जनजाति अधिनियम
(D) सिंध भूमि उड्डयन विधेयक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

26. स्वरयंत्र के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(A) इसमें स्वर रज्जु होते हैं।
(B) यह एक हड्डीदार बक्सा है।
(C) यह श्वासनली में आक्रमण करने वाले रोगजनकों को रोकता है।
(D) यह उपास्थि से बना एक अंग है और ग्रसनी को श्वासनली से जोड़ता है।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

27. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया किस प्रकार का कोलाइड है ?
(A) घन सोल
(B) सोल
(C) एरोसोल
(D) इमल्शन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

28. निम्नलिखित में से कौन सा कार्बनिक यौगिक मानव शरीर में प्रोटोप्लाज्म को जमा देता है ?
(A) मेथेनोइक एसिड
(B) इथेनॉल
(C) मेथेनॉल
(D) प्रोपेनॉन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

29. निम्नलिखित में से कौन सा आंतरिक सौर मंडल में स्थित एकमात्र बौना ग्रह है ?
(A) मेकमेक
(B) सेरेस
(C) प्लूटो
(D) हौमिया

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

30. बिछुआ (नेटल) की पत्तियों के चुभने वाले बालों में निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल मौजूद होता है ?
(A) मेथैनोइक अम्ल
(B) एथैनोइक अम्ल
(C) ऑक्सालिक अम्ल
(D) एस्कॉर्बिक अम्ल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.