UPSSSC PET exam paper 28 October 2023 - Shift 1 Official Answer Key

UPSSSC PET exam paper 28 October 2023 – Shift 1 Official Answer Key

61. “मेनम वन्यजीव अभयारण्य” भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है ?
(A) लद्दाख
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) सिक्किम
(D) असम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

62. तेलंगाना राज्य के पालमपेट गाँव में स्थित “रामप्पा मंदिर”, जिसे वर्ष 2021 में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था, उसका निर्माण निम्नलिखित में से किस राजवंश के शासनकाल के दौरान किया गया था ?
(A) मुसुनुरी
(B) बहमनी
(C) विजयनगर
(D) काकतीय

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

63. भारतीय संघ के प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति भारत के संविधान के ________ के तहत राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।

(A) अनुच्छेद 73
(B) अनुच्छेद 72
(C) अनुच्छेद 70
(D) अनुच्छेद 75

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

64. “कुथु” भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में कूथमबलम मंदिर में प्रदर्शित एक सामाजिक-धार्मिक कला है ?
(A) सिक्किम
(B) आंध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) तेलंगाना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. “केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान” का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?
(A) मैसूरु, कर्नाटक
(B) मुंबई, महाराष्ट्र
(C) भोपाल, मध्य प्रदेश
(D) मानेसर, गुड़गाँव

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

66. “रासायनिक हथियारों का निषेध संगठन” (OPCW) में कितने सदस्य राष्ट्र हैं ?
(A) 195
(B) 194
(C) 203
(D) 193

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

67. निम्नलिखित में से कौन मालदीव की आधिकारिक भाषा है ?
(A) दारी
(B) जोंगखा
(C) मलयालम
(D) दिवेही

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

68. “पुला” निम्नलिखित में से किस देश की राष्ट्रीय मुद्रा है ?
(A) बोत्सवाना
(B) कंबोडिया
(C) म्यांमार
(D) पोलैंड

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

69. “पेरुंगदाई” कोंग वेलिर द्वारा लिखित महाकाव्य कृति है । यह भारत के निम्नलिखित में से किस साहित्य से संबंधित है ?
(A) तेलुगु साहित्य
(B) तमिल साहित्य
(C) कन्नड़ साहित्य
(D) मलयालम साहित्य

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

70. भारत सरकार द्वारा वर्ष 1967 में निम्नलिखित में से किस वीरता पुरस्कार का नाम बदलकर “शौर्य चक्र” कर दिया गया ?
(A) अशोक चक्र वर्ग – I
(B) अशोक चक्र वर्ग -II
(C) अशोक चक्र वर्ग -III
(D) महावीर चक्र

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.