UPSSSC PET exam paper 28 October 2023 - Shift 1 Official Answer Key

UPSSSC PET exam paper 28 October 2023 – Shift 1 Official Answer Key

31. इंग्लैंड-न्यूजीलैंड वन डे मैच में बारिश के कारण इंग्लैंड को जीत के लिए 48 ओवर में 324 रन चाहिए थे। शुरुआती 10 ओवर में औसत स्कोरिंग रेट 6 था, लेकिन अगले 10 ओवर में यह बढ़कर 8.5 हो गया। इसके बाद अगले 10 ओवर में यह गिरकर 5.5 पर आ गया और अगले 10 ओवर में फिर बढ़कर 7 पर पहुँच गया। अब मैच जीतने के लिए किस औसत की जरूरत है ?

(A) 8.25
(B) 6.75
(C) 7.75
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

32. निम्नलिखित में से कौन सा अवरोही क्रम में है ?
(A) 5/8; 9/13; 11/17
(B) 5/8; 11/17; 9/13
(C) 9/13; 11/17; ⅝
(D) 11/17; 9/13; 5/8

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

33. question number 33 का वर्गमूल है :
(A) 0.45
(B) 0.34
(C) 0.75
(D) 0.55

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

34. (8-1 – 9-1)-1 ÷ (4-1 – 9-1)-1 का मान है :
(A) 20
(B) 25
(C) 15
(D) 10

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

35. दिव्या अपने मासिक वेतन का 24% भोजन पर और 15% अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च करती 520 है । शेष वेतन में से वह 25% मनोरंजन पर और 20% परिवहन पर खर्च करती है। अब उसके पास ₹ 10,736 बचे हैं । दिव्या का मासिक वेतन कितना है ?
(A) ₹32,000
(B) ₹30,200
(C) ₹30,000
(D) ₹32,500

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

36. निम्नलिखित में से किस विकल्प में विलोम-युग्म सही नहीं है ?
(A) औचक- अकसर
(B) डाँवाँडोल – अस्थिर
(C) झिड़कना – पुचकारना
(D) ग़ाफिल – ख़बरदार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

37. ‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ लोकोक्ति का अर्थ निम्न में से क्या है ?
(A) होनहार व्यक्ति सदा दिखावा करता है।
(B) होनहार व्यक्ति हमेशा दूसरों के दोष निकालता है।
(C) होनहार व्यक्ति बहुत ही परिश्रम करता है।
(D) होनहार व्यक्तियों की प्रतिभा बचपन में ही दिखाई दे जाती है।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

38. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द पुल्लिंग हैं ?
(A) संचार, पालन, ग्रीवा
(B) मनुष्यत्व, बनावट, रौनक
(C) पतलून, झल्लाहट, अक्षुण्णता
(D) प्लेटफार्म, प्राधिकरण, गिरोह

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

39. निम्नलिखित में से किस विकल्प में शुद्ध वाक्य है ?
(A) महादेवी छायावादी कवयित्रि है।
(B) जब भी आप आओ, मुझे मिलें।
(C) आपका दर्शन पाकर मैं धन्य हो गया ।
(D) रमा ने अपने भाई से पुस्तक पढ़ने को कहा।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

40. ‘कलम के जादूगर’ किसे कहा गया है ?
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी
(D) मुंशी प्रेमचंद

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.